WhatsApp Community क्या है

दोस्तों WhatsApp एक के बाद एक नए नए Updates लाता रहता है । हाल ही में WhatsApp में WhatsApp Community का एक नया Feature लांच हुआ है । जोकि अभी सभी Whatsapp Users को नहीं मिला है । बहुत से Whatsapp Users को Whatsapp Community और Whatsapp Group Features एक जैसे ही समान लग रहे हैं ।  उन्हें Whatsapp Community और Whatsapp Group में अंतर नहीं लग रहा है । 

तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Whatsapp Community क्या है (What Is WhatsApp Community In Hindi). Whatsapp Community और Whatsapp Group में अंतर क्या है (Whatsapp Community Vs WhatsApp Group In Hindi). WhatsApp Community कैसे बनाए (How To Create WhatsApp Community In Hindi) Whatsapp Community से जुड़े बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं । दोस्तो सबसे पहले आप जानेंगे कि  WhatsApp Community क्या है ।

What is WhatsApp Community in Hindi

WhatsApp Community Feature क्या है ?

What Is WhatsApp Community Feature In Hindi

दोस्तों WhatsApp Group को आप अच्छे से जानते ही होंगे, जिसमें बहुत से मेंबर (अधिकतम 1023) को जोड़कर Group बनाया जाता है । लेकिन बहुत से WhatsApp Groups (अधिकतम 21) मिलाकर  WhatsApp Community बनता है ।

मतलब यदि आप एक से अधिक WhatsApp Groups को एक साथ जोड़ देते हैं तो WhatsApp Community बन जाता है ।

जब WhatsApp Group मिलकर WhatsApp Community बन जाता है तो एक बार Message या Announcement करने पर Community के, सभी Groups के, सभी Members के पास Message चला जाता है । WhatsApp Community के माध्यम से कम समय में बहुत से लोगों को एक साथ Message किया जा सकता है । WhatsApp Community से 5000 Members तक एक साथ Announcement कर सकते हैं । यह Message End To End गोपनीय रहेगा ।

WhatsApp Community और WhatsApp Group में क्या अन्तर है ?

What Are The Difference Between WhatsApp Community And WhatsApp Group In Hindi 

WhatsApp Community vs WhatsApp Group in Hindi
WhatsApp Community और Group में क्या अंतर है ?

आप ऊपर अच्छे से समझ चुके होंगे कि WhatsApp Community क्या है । WhatsApp Community के Features क्या है ( What Are Features Of WhatsApp Community In Hindi). तो अब आप नीचे WhatsApp Community और WhatsApp Groups में अंतर जानेंगे (WhatsApp Community Vs WhatsApp Group In Hindi)

WhatsApp Community क्या है ? इसके Features क्या हैं ?

(What is WhatsApp Community In Hindi)

WhatsApp Group क्या है ? इसके Features क्या हैं ?

(What is WhatsApp Group In Hindi)

1. बहुत से WhatsApp Groups को मिलाकर WhatsApp Community बनाते हैं । 1. WhatsApp में बहुत से Members को मिलाकर WhatsApp Group बनाते हैं ।
2. WhatsApp Community में अधिकतम 21 WhatsApp Groups को एक साथ जोड़ा जा सकता है । 2. WhatsApp Group में अधिकतम 1023 Members Add हो सकते हैं और WhatsApp Group बन जाता है ।
3. WhatsApp Community के सभी सदस्यों को Group Admin द्वारा Message किया जा सकता है । 3. Group Admin द्वारा केवल WhatsApp Group के Members को ही Message किया जा सकता है । 
4. WhatsApp Group मिलाकर, WhatsApp Community को बना सकता है । लेकिन Group Admin की Approval के बाद ही कोई अन्य Member WhatsApp Community में शामिल हो पाएगा । 4. WhatsApp Group में Join होने के लिए WhatsApp Members के द्वारा Approval होगा ।
5. यदि कोई Member WhatsApp Group से Exit हो जाता है, तब भी WhatsApp Community से जुड़ा रहेगा । 5. यदि कोई Member WhatsApp Group से Exit हो जाता है, तो वह WhatsApp Group से हट जाता है ।
6. WhatsApp Community में जुड़े सभी Groups के Members, दूसरे Group के Members के मोबाइल नंबर नहीं देख पाते हैं । 6. WhatsApp Group में जुड़े सभी व्यक्ति एक दूसरे का मोबाइल नंबर देख सकते हैं ।
7. एक साथ अधिकतम 5000 सदस्य को मैसेज किया जा सकता है । 7. WhatsApp Group के माध्यम से अधिकतम 1023 Members को Message किया जा सकता है ।

WhatsApp Community के फायदे क्या हैं ?

What Are The Benifits Of WhatsApp Community In Hindi 

दोस्तों यहां आप WhatsApp Community का उपयोग क्या है (What Are The Use Of WhatsApp Community In Hindi) को जानेंगे । तो चलिए एक एक करके WhatsApp Community के फायदे जानते हैं –

  1. WhatsApp Community के माध्यम से एक साथ अधिकतम 5000 Members को सूचना दी जा सकती है ।
  2. कम समय में अधिकतम लोगों तक जानकारी पहुंचा सकते हैं । मतलब समय की बचत होगी ।
  3. सभी को बार-बार मैसेज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
  4. व्हाट्सएप कम्युनिटी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कम्युनिटी से जुड़े अधिकतम 32 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल करके बातचीत की जा सकती है ।
  5. अब अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । क्योंकि व्हाट्सएप कम्युनिटी की मदद से अधिकतम 21 व्हाट्सएप ग्रुप को जोड़ा जा सकता है ।
  6. व्हाट्सएप कम्युनिटी के माध्यम से आप WhatsApp Community के सभी सदस्य से Voting या Poll करवा सकते हैं ।
  7. व्हाट्सएप कम्युनिटी के माध्यम से 5000 लोगों तक अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं और कमाई की जा सकती है ।

तो दोस्तों ऊपर आप व्हाट्सएप कम्युनिटी के फायदे, व्हाट्सएप कम्युनिटी और व्हाट्सएप ग्रुप में अंतर को अच्छी तरीके से जान चुके हैं । अब आप जानेंगे कि WhatsApp Community को कैसे बनाया जाए (How To Create WhatsApp Community In Hindi)

WhatsApp Community कैसे Create करें ?

How To Create WhatsApp Community In Hindi 

WhatsApp Community Kaise Create Karen
WhatsApp Community Kaise Create Karen ?

दोस्तों, WhatsApp Community के बारे में ऊपर आप अच्छे से जान चुके हैं । अब आप जानेंगे कि WhatsApp Community कैसे Create करें (How To Create Community In WhatsApp In Hindi) अर्थात WhatsApp Community को कैसे ज्वाइन किया जाए ( How Do I Join Community In WhatsApp In Hindi). तो दोस्तों, बारी-बारी से सभी स्टेप्स को फॉलो करते जाइए और फिर व्हाट्सएप Community बनकर तैयार हो जाएगी –

  1. सबसे पहले अपने WhatsApp एप्लीकेशन को Update कर ले ।
  2. अब व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें । इसके बाद आपको ऊपर बाएं कोने में ग्रुप जैसा 3 Person का Icon दिखेगा, जिस पर क्लिक करें ।
  3. ग्रुप जैसे 3 Person पर क्लिक करने पर START YOUR COMMUNITY लिखा हुआ दिखेगा,  जिस पर क्लिक करें ।
  4. अब आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे । इन तीनों Option की मदद से आप (a) कम्युनिटी में फोटो, Emoji, या स्टीकर लगा सकते हैं (b) कम्युनिटी नेम में कम्युनिटी का नाम लिखें, जो नाम आपको पसन्द हो, (c) Community Discription में आप कम्युनिटी के बारे में बहुत कुछ लिख सकते हैं । जैसा कि फेसबुक डिस्क्रिप्शन या यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में लिखा जाता है । इसके बाद तीर -> पर क्लिक करें । 
  5. अब आप Create New Group की मदद से नया ग्रुप बना सकते हैं या Add Existing Group पर क्लिक करके, पुराने बने हुए ग्रुप को Add कर सकते हैं ।। अब आप ✓ निशान पर क्लिक करें ।
  6. अब आपको नए पेज पर View Community लिखा दिखेगा । View Community पर क्लिक करके आप अपनी व्हाट्सएप Community देख सकते हैं, क्योंकि अब आपकी व्हाट्सएप कम्युनिटी बनकर तैयार हो गई है ।

तो अब आप जान चुके हैं कि व्हाट्सएप कम्युनिटी कैसे क्रिएट करें (How Do I Create A WhatsApp Community In Hindi). अब आप जानेंगे कि WhatsApp Community कैसे Delete करें ? (How To Delete WhatsApp Community In Hindi )

WhatsApp Community को Deactivate कैसे करें ?

How To Deactivate WhatsApp Community In Hindi

दोस्त, व्हाट्सएप Community बनाना तो आप सीख चुके हैं, लेकिन यदि आप WhatsApp Community को डिलीट करना चाहते हैं, तो नीचे आप जानेंगे कि WhatsApp Community को कैसे डिलीट करें ( How Do I Delete A WhatsApp Community In Hindi )

  1. सबसे पहले WhatsApp Community को Open कर लें, फिर Community Name पर क्लिक करें । 
  2. नीचे आपको लाल रंग में 3 ऑप्शन दिखेंगे (a) Exit Community (b) Report Community (c) Deactivate Community. 
  3. WhatsApp Community को डीएक्टिवेट करने के लिए Deactivate Community पर क्लिक करें ।
  4. अब DEACTIVATE पर क्लिक करें ।
  5. Confirm करने के लिए दुबारा Deactivate पर क्लिक करें ।

इस प्रकार WhatsApp Community डीएक्टिवेट हो जाएगी । WhatsApp Community को केवल Community क्रिएटर द्वारा ही डीएक्टिवेट किया जा सकता है । किसी अन्य व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन द्वारा WhatsApp Community को डीएक्टिवेट नहीं किया जा सकता है ।

कम्युनिटी डीएक्टिवेट हो जाने के बाद सभी व्हाट्सएप ग्रुप, मेंबर्स WhatsApp Community से डिस्कनेक्ट हो जाएंगे, लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप बने रहेंगे । यह व्हाट्सएप ग्रुप को Chats Tab में देखा जा सकता है ।

व्हाट्सएप Community के डीएक्टिवेट हो जाने के बाद कम्युनिटी में कोई मैसेज नहीं कर पाएगा ।

FAQ :

प्रश्न 1:- WhatsApp Community में कितने WhatsApp Groups जुड़ सकते हैं ?

उत्तर :- WhatsApp Community अधिकतम 21 WhatsApp Groups जुड़ सकते हैं ।

प्रश्न 2:- WhatsApp Groups में कितने Member जुड़ सकते हैं ?

उत्तर :- WhatsApp Group में अधिकतम 1023 Member से जुड़ सकते हैं । 

प्रश्न 3:- क्या WhatsApp Community में जुड़े सभी Members का मोबाइल नंबर देख सकते हैं ?

उत्तर :- जी नहीं, यदि मोबाइल नंबर आपकी Contact List में Save होगा, तभी आप उसको देख पाएंगे ।

प्रश्न 4:- WhatsApp Community कौन Create कर सकता है ?

उत्तर :- जिस भी WhatsApp यूजर को Community वाला Feature मिला है । वही User व्हाट्सएप Community बना सकता है । व्हाट्सएप Community का फीचर अभी सभी यूजर को नहीं मिला है । तो आप परेशान ना हो, कुछ समय बाद सभी को यह फीचर मिल जाएगा ।

प्रश्न 5:- WhatsApp Community के नुकसान क्या हैं ? ( What Are The Loss Of WhatsApp Community In Hindi )

उत्तर :- WhatsApp Community के नुकसान तो अभी तक कुछ भी नजर में नहीं आया है क्योंकि व्हाट्सएप Community के माध्यम से कम समय में 5000 लोगों तक Voting, Messages किया जा सकता है । WhatsApp Community के माध्यम से 5000 लोगों तक कोई प्रोडक्ट बेचा जा सकता है और कमाई की जा सकती है ।

प्रश्न 6:- क्या WhatsApp Community और WhatsApp Groups एक ही हैं ?

उत्तर :- जी नहीं, व्हाट्सएप कम्युनिटी में 21 व्हाट्सएप ग्रुप जुड़ सकते हैं और अधिकतम 5000 सदस्य जुड़ सकते हैं । जबकि व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकतम 1023 सदस्य जुड़ सकते हैं ।

प्रश्न 7:- WhatsApp Community Vs WhatsApp Groups अंतर क्या है ?

उत्तर :- कई बार WhatsApp ग्रुप मिलकर व्हाट्सएप Community बनाते हैं, जबकि कई लोगों को मिलाकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाता है । 

निष्कर्ष:

दोस्तों मुझे पूरी आशा है कि इस आर्टिकल में आप WhatsApp Community के बारे में बहुत ही अच्छे से जान पाए होंगे । क्योंकि यहां मैंने WhatsApp Community क्या है ? और WhatsApp Community का उपयोग कैसे करें ? व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप Community में क्या अंतर है ? व्हाट्सएप कम्युनिटी कैसे बनाएं आदि प्रश्नों के उत्तर विस्तार पूर्वक बताएं हैं ।

दोस्त यदि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों या रिश्तेदारों तक जरूर शेयर करें ।

 

धन्यवाद….

Leave a Comment