FREE DTH Ke NO SIGNAL Kaise Theek Karen 5 Frequency? Dish TV Ke Signal Kaise Milayen

आज आप इस आर्टिकल में जानेगे कि डीटीएच के नो सिग्नल कैसे ठीक करें, इस लेख के माध्यम से आप किसी भी कम्पनी जैसे – dish tv, d2h, airtel, फ्री डीटीएच की नो सिग्नल की समस्या को ठीक कर पाएंगे (Free Dth Ke No Signal Kaise Theek Karen)

Dth d2h dish tv tata sky ke signal kaise milayen डीटीएच डिश टीवी टाटा स्काई के नो सिग्नल कैसे ठीक करें
D2h, डीटीएच, डिश टीवी, टाटा स्काई के नो सिग्नल कैसे ठीक करें ? Dth, Dish Tv, D2h, Tata Sky Ke Signal Kaise Milayen 

यदि आप फ्री डीटीएच रिसीवर (Free DTH Receiver), डिजिटल सैटेलाइट Set Top Box को घर में लगाए हुए हैं और आपको अक्सर आंधी, तूफान, बारिश के समय नो सिग्नल की समस्या आती है तो आप Free Dth Ki NO SIGNAL की समस्या को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में आपको अच्छे से समझाया गया है कि फ्री डीटीएच में नो सिग्नल की समस्या को कैसे ठीक किया जाए (Dish TV Ka Signal Kaise Milayen)

How to resolve no signal problem in free dth
Dish Tv/ Airtel/d2h/ डीटीएच में नो सिग्नल की समस्या कैसे ठीक करें ?

फ्री डीटीएच के नो सिग्नल की समस्या कैसे ठीक करें ?

Free Dth Ke No Signal Kaise Theek Karen

How To Resolve No Signal Problem Of DTH In Hindi
Dish Tv/ Airtel/d2h/ डीटीएच में नो सिग्नल की समस्या कैसे ठीक करें : No SIGNAL Ki Samasya Kaise Theek Kare

तो दोस्तो TV, Set Top Box, और छतरी (एंटीना) को ठीक से Connect कर लेने के बाद निम्नलिखित प्रक्रिया करें –

  • सभी Device को ON कर लेना है ।
  • आप छतरी (एंटीना) को पूर्व और दक्षिण की दिशा में थोड़ा पूर्व की ओर कर ले ।
  • छतरी (एंटीना) को जमीन से थोड़ा आसमान की तरफ करें ।
  • एलएनबी का तीर का निशान सेंटर में भी कर सकते हैं या फिर थोड़ा सेंटर से एक तरफ भी कर सकते हैं ।
  • अब अपने TV को Source Button दबाकर TV को AB1 में Select कर ले ।
  • उसके बाद अपने Set Top Box Receiver का Menu Button दबाकर Information को Select कर लेना है ।
  • अब आपके सामने LNB Frequency, Trans Frequency, Symble Rate (Mhz में) आदि और साथ में Signal Intensity (% में), Signal Quality (% में) में दिखाई देगा ।
  • DTH में No Signal की समस्या की ठीक करने के लिए यही Signal Intensity का % और Signal Quality का % को बढ़ाना होगा जिससे आपके DTH के सभी Channel में नो सिग्नल की समस्या समाप्त हो जाएगी ।
  • फ्री डीटीएच में चैनल मूव कैसे करें- DTH में चैनल को आगे पीछे मूव कैसे करें

तो दोस्तो डीटीएच नो सिंगनल की समस्या को ठीक करने के लिए मैं आपको LNB Frequency, Trans Frequency, और Symble Rate (Mhz में) को नीचे बताऊंगा जिससे आप Set Top Box में Set करके Signal Intensity और Signal Quality को बढ़ा पाएंगे और सभी Free के Channel का आनंद उठा पाएंगे ।

  1. LNB Frequency, Trans Frequency, और Symble Rate (Mhz में) को सेट करने के लिए आप DTH का Menu Button को दबाकर Programe Setup में जाएं ।
  2. इसके बाद आपको Add New Programe दिखेगा और  Add New Programe को OK करके Select करें ।
Free dth me no signal ki samasya kaise theek karen
D2h, Free DTH, Airtel, Dish TV Ka Signal Kaise Milayen : डिश टीवी में सिगनल कैसे मिलाएं ?
  1. तो दोस्तों यहां पर मैं आपको बता दूं कि आपको LNB Frequency में आपको 09750, 09750 को Set करना होगा ।

  2. Trans Frequency में आपको 5 Frequency बताता हूं जो कि 11510, 11470, 11550, 11090, 11170  को बारी-बारी से Change करके Auto Scan करना होगा ।

  3. (1) Symble Rate – 29500 (2) Polarity – V (3) 22 K – OFF (4) DisEqc – OFF (5) Mode –  FREE (6) Trans Frequency को Change कर के Auto Scan करना है, को चुन लेना है ।

Dth no signal kaise theek karen
D2h, Free DTH, Airtel, Dish TV Me Signal Kaise Milayen : डिश टीवी का सिगनल कैसे मिलाएं ?
  • जैसा कि ऊपर Image में दिखाया गया है, सभी Setting कर लेते हैं ।
  • सबसे पहले कोई एक Trans Frequency माना 11170 को Select कर लेते हैं ।
  • 11170 को Trans Frequency में Select कर लेने के बाद आपको OK Button दबाना है अब आपके सभी Channel भी आ जाएंगे और NO SIGNAL की समस्या का समाधान भी हो जाएगा ।
  • अगर No सिग्नल की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो आपको मैंने पहले ही बताया कि Trans Frequency 11170 ,11470,11510,11550, 11590 को एक-एक करके बारी-बारी से Change करते हुए OK दबाना है ।
  • आपको बता देंगे Trans Frequency ही Change करेंगे बाकी LNB Frequency,और Symble Rate Polarity, Mode आदि वही Select करना है जैसा कि ऊपर बताया गया है और चित्र में दिखाया गया है ।

आपको केवल Trans Frequency ही बार बार बदल के OK करना है इसके बाद आपको Menu Button में Programe Setup में जाकर Auto Scan करना होगा और सभी चैनल आ जाएंगे एवं आपकी DTH में नो सिग्नल की समस्या का समाधान हो जाएगा । 

Signal Intensity और Signal Quality में अंतर क्या है ?

Signal Intensity: सिग्नल इंटेंसिटी से पता चलता है कि आपका सेट-टॉप बॉक्स, डिश एंटीना से सही तरीके से जुड़ा है या नहीं।

Signal Quality: सिग्नल क्वालिटी प्रतिशत मान एलएनबी तक पहुंचने वाली Current की मात्रा को बताता है।

नो सिग्नल की समस्या आने के कई कारण हैं ?

No Signal Issue In Free Dth In Hindi 

डीटीएच में नो सिग्नल आने के कई कारण हैं जैसे कि –

  1. LNB का ठीक से ना लगा हो मतलब एलएनबी ठीक से ना सेट होना ।
  2. सेट टॉप बॉक्स और एलएनबी में केवल का ठीक से कनेक्शन ना हो पाना ।
  3. एंटीना का ठीक दिशा में ना लगा होना।
  4. एंटीना का ठीक से झुकाव ना होना ।
  5. सही फ्रीक्वेंसी का न सेट कर पाना ।

ज्यादातर डीटीएच में नो सिग्नल की समस्या इन्हीं 5 कारणों से होती है।

डीटीएच में नो सिग्नल की समस्या ठीक हो जाने पर आपको निम्नलिखित समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा

  1. गर्मी में धूप, बारिश, सर्दी में ठंडी हवा से छुटकारा।
  2. समय की बचत होगी आप कम समय में आसानी से नो सिग्नल की समस्या को सॉल्व कर पाएंगे।
  3. किसी को नो सिग्नल की समस्या ठीक करने के लिए बाहर से बुलाना नहीं पड़ेगा जिससे कि जिसके लिए आपसे रुपए की मांग करेगा और समय भी ज्यादा लगा सकता है ।
  4. अगर आप सेट टॉप बॉक्स की नो सिग्नल समस्या को ठीक करना सीख गए तो भविष्य में आपको ऊपर लिखी समस्या के अलावा टीवी सीरियल, क्रिकेट, न्यूज़,  मूवी, आदि मनोरंजन की समस्या भविष्य में कभी भी ज्यादा समय के लिए नहीं आएगी।

डीटीएच में डुप्लीकेट चैनल और स्पेस फुल की समस्या का समाधान कैसे करें ?

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप डीटीएच में ऑटो स्कैन करते हैं तो इससे स्पेस फुल की समस्या आती है या डुप्लीकेट चैनल आ जाते हैं, डुप्लीकेट चैनल की समस्या के कारण  स्पेस फुल की समस्या आती है, और स्पेस पुल की समस्या के कारण अन्य नए चैनल नहीं आ पाते हैं ।

तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस करना होगा

  • Menu- Edit Programe- Delete All Programe-OK
  • Menu – System Setup – Default Value – OK

उपर्युक्त प्रक्रिया करने से आपका सेट टॉप बॉक्स Reset हो जाएगा और डुप्लीकेट चैनल भी डिलीट हो जाएंगे जिससे आपको स्पेस फुल की समस्या खत्म हो जाएगी और वही पुराने चैनल आ जाएंगे जो नई सेटअप बॉक्स में थे उसके बाद आप 

  • Menu – Edit Programe – Auto Scan करके सभी नए व पुराने चैनल प्राप्त कर पाएंगे ।

छत पर सिग्नल मिलाने वाली सच्ची घटना जो मेरे साथ हुई

अब आप एंटीना की नो सिग्नल की समस्या ठीक करना सीख चुके हैं, अब मै आपको एक हास्यासपद कहानी बताऊंगा, आप पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते हैं ।

  • दोस्तों आपके साथ कभी ऐसी ऐसा हुआ कि आप गर्मी के मौसम, मई-जून के महीने में छत पर अपनी DTH की छतरी (एंटीना) घुमाने में लगे पड़े हो और पूरा शरीर पसीने से भीगा हो और आपके शरीर से पसीने की बारिश टप टप टप टपा रही हो और बार-बार चिल्लाने में लगे हो ।
  • “आया क्या, सिग्नल आया क्या, अब आया, अभी भी नहीं आया, हद है यार अब तो आ ही जाना चाहिए” ।
  • लेकिन सिग्नल का तो दूर-दूर तक कोई अता पता नहीं, केवल आया तो पसीना और NO SIGNAL ही,या सिग्नल कितने मिले 4%- 5% SIGNAL QUALITY आया ।
  • थक हार कर नीचे से कोई और NO SIGNAL की समस्या ठीक करने आता है और आपकी हालत का तो कहना ही क्या वह भी छत से चिल्लाता है ।
  • “सिग्नल आया क्या, नीचे से आवाज आती है आया आया थोड़े सिग्नल आए, अब चले गए”
  • पुराना Black And White का जमाना याद आ जाता है, जब Anttena पर कौवा या बगुला बैठ जाता था  और टीवी झिल-मिलाने लगती थी । शक्तिमान, रामायण, महाभारत, रविवार की शाम 4 बजे वाली फिल्म, चित्रहार आदि सब आपके पसंदीदा कार्यक्रम निकल जाता था ।

ऐसा ही नो सिग्नल की समस्या ठीक करते-करते होता है, यही बार-बार होता रहता है । सिग्नल ठीक भी हो जाते हैं और अगले दिन फिर आंधी, पानी से फिर से नो सिग्नल की समस्या आ जाती है इस समस्या का Permanent समाधान के लिए उपरोक्त आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।

दोस्तों मेरे साथ तो NO SIGNAL को ठीक करने की ऊपर लिखी कहानी जैसी घटना हो चुकी है, इसलिए मैंने सोचा कि नो सिग्नल की समस्या, हमारे कई मित्रों के साथ आती होगी तो क्यों ना उनके साथ भी इस समस्या का समाधान शेयर किया जाए ।

आज आपने क्या सीखा :

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल d2h, dish tv, airtel, Free Dth Ke No Signal Kaise Theek Karen (Dish TV Ka Signal Kaise Milayen), आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं ।

signal kaise milaye,

signal kaise set kare,

dish tv signal setting,

free dish signal setting, dd free dish signal setting, free dish ka signal kaise milaye, dd free dish signal kaise milaye, dth signal setting, tv ka signal kaise milaye, dd free dish ka signal kaise milaye, signal kaise milaye jata hai, mobile se signal kaise milayen, mobile se dth ka signal kaise milayen, dish tv signal kaise laye, dth ka signal kaise set kare, dish tv signal not found

टीवी के सिग्नल कैसे मिलाए, डिश टीवी, डिश टीवी सिग्नल सेटिंग, डिश छतरी कैसे सेट करें, टीवी के सिग्नल मिलाने का तरीका, डिश सेट कैसे करें, डिश कैसे सेट करें, डीटीएच सिग्नल मिलाने का तरीका, सिग्नल मिलाने का तरीका, डीटीएच के सिग्नल मिलाने का तरीका, डीडी फ्री डिश की छतरी को कैसे सेट करें, mobile se dish setting kaise karen, mobile se dish setting karne ka tarika, mobile se free dish setting kaise karen, anroid mobile se dish setting, no signal mobile se thik kaise karen

41 thoughts on “FREE DTH Ke NO SIGNAL Kaise Theek Karen 5 Frequency? Dish TV Ke Signal Kaise Milayen”

  1. Thanks for teching

    Reply
    • सर tv चलने के बाद 1 घण्टे बाद सिंगिल अपने आप कम होने लग जाते हैं
      ओर फिर बन्द करके 15 मिनट बाद चलने पर फिर 15 मिंट सही सिंगल आते ह बार बार यह करना पड़ताहै

      चैनल 1 से 10 तक के सिंगल 24 घण्टे सही रहते है

      Reply
      • Dth antenna(छतरी) को मजबूती से लगा दो, जिससे antenna हिल नहीं पायेगा और Signal नहीं जायेंगे

        बारिश में और Antenna हिल जाने के कारण सिग्नल चले जाते हैं ।

        Reply
  2. Thankyou very much for you

    Reply
      • Hlo mere tv pr to signal nhi aa rha m kya kru

        Reply
        • सारा कनेक्शन ठीक से लगा दो
          फिर antenna को Set कर दो

          Reply
  3. Signal qulity 0 bata raha hai aese me mai kya karu

    Reply
    • एंटीना और set top box के बीच की cable aur connector को चेक करो उसके बाद set top box ऑन करने पर 4-5 signal strength आ जाएगा

      Reply
    • Polarity में – V
      और Trans Frequency में – 11170 ,11470,11510,11550, 11590 को बारी बारी select करके चेक करें

      Reply
  4. Setop box me porality V karne par 0 signal aur ek bhi channal nahi aa raha hai

    Reply
    • Polarity में – V
      और Trans Frequency में – 11170 ,11470,11510,11550, 11590 को बारी बारी select करके चेक करें

      Reply
      • Kr liya fr bhi nhi aarha hai

        Reply
  5. abe saale thik thik bata nahi toh itna marunga ki sari हेकड़ी बाहर aa jayegi

    Reply
  6. Jaise bole the aapne vaise hi kiye but aaye bhi toh no name chennal or weak signal bata raha hai

    Reply
  7. 50_60 tak hi hai use kaise badaye……….?

    Reply

Leave a Comment