डाटा साइंस क्या है और डाटा साइंटिस्ट कैसे बनते हैं ?

दोस्तों अगर आप डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist) बनना चाहते हैं और डाटा साइंस (Data Science) के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है जिसके माध्यम से आप ये जान पाएंगे कि डाटा साइंस क्या होता है (What Is Data Science), डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist) क्या करते हैं, डाटा साइंस में आप कैसे करियर बना सकते हैं, डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist) की सैलरी (Salary) कितनी होती है, यह सब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी ।

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist) के बारे में सभी पॉइंट  बारी बारी से बताऊंगा, तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल में जिसके माध्यम से मैं बताऊंगा कि डाटा साइंस (Data Science) के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं ।

Data Scientist की जरूरत क्यों पड़ती है

दोस्तों आपको बता दें कि डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist) की जरूरत क्यों पड़ती है, दोस्तो डाटा साइंटिस्ट के लिए  मुख्य रूप से बिजनेस (Business) आईटी सेक्टर (IT Secter) में या सरकारी संगठन (Government Organization) में Jobs की अपार संभावनाएं हैं, इस सदी में डाटा साइंटिस्ट की बहुत ही मांग है ।

हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (Harvard Business Review) ने डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist) को 21वीं शताब्दी की सबसे Sexiest Job बताया है ।

एक उदाहरण से आपको बताता हूं जब भी आप Google, Amazon, Flipkart या YouTube आदि प्लेटफार्म पर किसी मोबाइल, लैपटाप या किसी अन्य वस्तुओं को Search करते हैं तो Search किए गए डाटा में बहुत सारी Information छुपी होती है तो जो भी आपने Search किया उसी का विज्ञापन (Advertisement) आपके सामने दिखने लगता है या बार-बार उसी का विज्ञापन आता है YouTube Videos देखने पर Ads (विज्ञापन) आते है । 

मतलब आपने जो Search किया है आपको विज्ञापन के जरिए भी दिखाया है तो संभावना है कि आप कुछ प्रोडक्ट (सामान) को खरीद सकते हैं ऐसे ही विश्व के कई लोग प्रतिदिन कई वस्तुओं को Search करते हैं तो उन सभी लोगों को Search किए गए प्रोडक्ट से संबंधित अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट (सामान) का विज्ञापन दिखाया जाता है जिससे उन प्रोडक्ट (सामान) को बहुत से लोग खरीदते हैं और प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों को मुनाफा होता है और लोगों को जरूरत के साथ साथ, वस्तुओं को खरीदने में भी होती है ।

डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist), Search किये गए Information के माध्यम से, बिजनेस (Business) को बढ़ाने के लिए अलग-अलग कंपनियों लाभ पहुंचाते हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में Search Pattern का विश्लेषण करते हैं और लोगों को क्या जरूरत है उसी के हिसाब से प्रोडक्ट (सामान) को तैयार करवाने मे मदद करते है और कंपनी को लाभ पहुंचाते हैं ।

तो दोस्तों जैसा कि ऊपर उदाहरण के माध्यम से समझाया गया है कि लोगों के पास जरूरत के हिसाब से विज्ञापन आ जाती है तो दोस्तों यह सब डाटा साइंटिस्ट की मदद से संभव हो पाता है बहुत सी बड़ी व छोटी कंपनियां, अपने Business को बढ़ाने के लिए कई डाटा साइंटिस्ट को रखते हैं, जो कम से कम समय में बिजनेस को बढ़ाने में मदद करते हैं, और कंपनी व सरकारी संगठन को लाभ पहुंचाते हैं ।

डाटा साइंटिस्ट कौन होते हैं और डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ।

तो दोस्तों आपको बता दें कि डाटा साइंटिस्ट  (Data Scientist) वो व्यक्ति होते हैं जो Data से संबंधित Questions को Solve करने की तकनीकी योग्यता रखते हैं और उनके पास यह भी योग्यता होती है कि जटिल समस्याओं को कैसे हल किया जाए और इसके लिए  डाटा साइंटिस्ट को समस्याओं को हल करने के लिए नए-नए तकनीक सीखने पड़ते हैं ।

तो दोस्तों आपको बता दें कि डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए डाटा से संबंधित कोई भी प्रश्न को हल करने की योग्यता होती है कंपनियों व सरकारी संगठन को, कम से कम  Loss पहुंचाने और अधिक से अधिक Profit पहुंचाने की योग्यता होती है ।

पूरे विश्व में बहुत सारा Data मौजूद है जिसमें डाटा साइंटिस्ट का काम Data को Collect करना और डाटा को जरूरत के हिसाब से निकालना और लाभ के लिए किस प्रकार से Data का उपयोग किया जाए ।

यह सब Data Scientist का काम होता है जो दिमाग लगाने वाला काम होता है जिस कारण उन्हें  अच्छे सैलरी (पैकेज) भी दिया जाता है ।

और साथ ही Data को प्राप्त कर के State और Math Tool के जरिए डाटा का विस्लेषण की योग्यता के साथ-साथ Programming Skill और Data Base Skills होती है और गूगल विजुलाइजेशन (Google Visualization), एक्सेल (Excel), पावर पॉइंट (Power Point) में डाटा को प्रस्तुत करके समझने और समझाने में योग्यता रखता है ।

Data Science सीखने के लिए Candidate को निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  1. मैथ (Math)
  2. स्टैटिक्स (Statics)
  3. विजुलाइजेशन (Visualization)
  4. एडवांस कंप्यूटिंग (Advance Computing)
  5. डोमेन एक्सपर्टीज (Domain Expertize)
  6. हैकर माइंडसेट (Hacker Mindset)
  7. डाटा इंजीनियरिंग (Data Engineering)
  8. साइंटिफिक मेथड (Scientific Method)

Data Scientist बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए 

Data Scientist बनने के लिए कंप्यूटर साइंस (Computer Science), मैथ (Math), इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer), मैकेनिकल इंजीनियर (Machenical Engineer), Bachelor Degree के साथ-साथ अगर आप M.Tech या M.S. और साथ-साथ Probability, सांख्यिकी, Modeling का ज्ञान होना चाहिए ।

Data Scientist बनने के लिए आप Math और Statics (Math और Statics की Algorithm कहीं ना कहीं जरूरत अवश्य पड़ती है) Machine Learning, Traditional Research आदि में अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ R, Phyton, SAS, Hadoop, Data Mining, Data Analysis, DataBase Management, Data Handling  के साथ Global Business के साथ योग्यता होनी चाहिए।

Computer Scientist बनने के लिए आप Distance Learning से भी इसकी पढ़ाई कर सकते हैं ।

Data Scientist को  कहां-कहां Job की संभावना है ?

Consumer, Financial Services, सेठ सर्विस के साथ-साथ Start Up, ई-कॉमर्स ( E-commerce) कंपनी जैसे Flipkart, Amazon आदि कंपनियों में Data Scientist की जरूरत है ।

Online Food Delivery Start-Up Company,  Swiggy भी 1-2 साल में Data Scientist को 2 गुना की योजना बना रही है ।

Xpheno के अनुमान के अनुसार भारत में लगभग 10 हजार Data Scientist की जगह खाली पड़ी है ।

Xpheno के Founder कमल कारांथ (Kamal Karanth) के अनुसार अगर कोई B.Tech, B.E. या IT Sector में Job करना चाहता है तो उससे Data Scientist बनने का जरूर सोचना चाहिए, जिससे 2 से 3 गुना तक ज्यादा सैलरी मिलने की संभावना है ।

भविष्य में Supply और Demand के अंतर को कम करने के कारण Data Scientist को लगातार अच्छे Offer के साथ नौकरी बदलने का मौका मिलेगा ।

Online Grosser Big Basket के Analytics And Data  Scientist के Head सुब्रमण्यम एम. एस. के अनुसार रियल और हाय फैक्टर से डिमांड  बढ़ रही है जिसकी वजह से एक-दो साल में डाटा साइंटिस्ट को हायर करने की योजना बना रहे हैं ।

डाटा साइंटिस्ट की सैलरी कितनी होगी – Data Scientist Ko Salary Kitni Milti Hai

दोस्तों आपको बता दें कि Data Scientist की Salary उसके अनुभव ( Experience) के आधार पर ही दी जाती है ।

एक सर्वे के मुताबिक अगर Data Scientist को 8 से 10 साल का अनुभव (Experience) है तो भारत में 45 लाख से 60 लाख तक का सालाना पैकेज मिल सकता है और इससे अधिक भी मिल सकता है ।

साथ ही अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में 80 लाख तक भी रुपए मिल सकते हैं ।

Leave a Comment