YouTube में Tag Products कैसे Add करें

दोस्तों, YouTube हमेशा अपने Creators के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है । Google Adsense द्वारा Advertising, YouTube Shorts Fund, Sponsor आदि के बाद, अब YouTube ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है – Tag Products. 

अब Tag Products के माध्यम से यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर अतिरिक्त रिवेन्यू कमा पाएंगे । Tag Products का Feature अभी केवल 8 देशों में ही Activate किया गया है । इन 8 देशों में भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, ग्रेट ब्रिटेन, मलेशिया और ब्राजील शामिल है 

अब आप पहले से Uploaded Videos में या नए वीडियो में और Shorts Video में भी Products को Tag कर पाएंगे और एक्स्ट्रा अर्निंग कर पाएंगे । 

दोस्तों यदि आपको टैग प्रोडक्ट्स का फीचर नहीं मिला है, तो परेशान मत हो । यूट्यूब अभी Tag Products के Feature को टेस्ट कर रहा है । बाद में यह फीचर सबको मिल सकता है । 

YouTube Tag Products Feature क्या है hindi me,Tag Products Feature Kisko Milta Hai, what is YouTube Tag Products Feature in hindi
YouTube Tag Products Feature क्या है ? पूरी जानकारी नीचे मिलेगी

अब आगे आप YouTube Tag Products के बारे में और भी अधिक जानकारी पढ़ पाएंगे जैसे –

  1. यूट्यूब टैग प्रोडक्ट में कितने प्रोडक्ट Add कर पाएंगे ?
  2. क्या टैग प्रोडक्ट्स में एफिलिएट लिंक को ऐड कर पाएंगे ?
  3. Tag Products Video में कहां दिखेंगे ?
  4. Tag Products का Refund, Payment, Delivery, Return आदि कौन करेगा ?
  5. यूट्यूब टैग प्रोडक्ट्स Feature किसको मिलता है ?
  6. यूट्यूब Tag Products से कैसे कमाए ?

आदि Tag Products से सम्बन्धित आपको बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर यहां मिलने वाले हैं । तो चलिए सबसे पहले आपको बता दें कि Tag Products का फीचर किन-किन Content Creators को मिलता है ।

यहां आप क्या क्या जानेंगे

YouTube Tag Products फीचर किसको मिलता है ?

Tag Products Feature Kisko Milta Hai

  1. दोस्तों यदि आप भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए, ग्रेट ब्रिटेन, फिलीपींस, मलेशिया और ब्राजील से हैं तो आप Tag Products के लिए Invite किए जा सकते हैं ।
  2. यह फीचर पाने के लिए निर्धारित Subscribers या Views पाने की जरूरत नहीं है, मतलब कम Subscribers वाले Youtuber को भी यह फीचर मिल चुका है । मेरा यूट्यूब चैनल भारत का है, जिसका नाम HomeMade Craft है,  अभी इसके सब्सक्राइबर लगभग 48000 हैं और Tag Products का फीचर मिल चुका है ।
  3. Made For Kids वाले वीडियो में Tagged Product नहीं Show होंगे ।
  4. Copyright Claimed वीडियो में भी Tagged Products नहीं Show होंगे ।
  5. YouTube Policy का पालन न करने वाले या Monitization के लिए अयोग्य वीडियोस में Tag Products नहीं दिखेंगे ।
  6. ऑफिशियल आर्टिस्ट चैनल या म्यूजिक पार्टनर्स से संबंधित चैनल में टैग प्रोडक्ट्स को नहीं दिखाया जाएगा ।

टैग प्रोडक्ट फीचर को एक्टिव कैसे करें ?

Tag Products Feature Ko Activate Kaise Karen 

यदि आपको YouTube Creators द्वारा Tag Products के लिए Invite किया गया है या Studio.Youtube.Com को लॉगिन करके भी आप ऊपर नोटिफिकेशन में देख पाएंगे कि Tag Products का फीचर आपको मिला है, तो Tag Products के फीचर को Activate करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाएं –

  1. Email या Notification के माध्यम से जाकर Join Now पर क्लिक करें ।
  2. अब आगे आप को Minimun व Maximum Earning दिखेगा और महीने का Maximum Earning Show होगा, अब Next पर क्लिक करें ।
  3. Review Product Tagging Pilot Agreement को पढ़कर नीचे Scroll करें ।
  4. नीचे Scroll करने पर I Accept The Product Tagging Agreement Items के Box पर क्लिक करें, फिर I AGREE पर क्लिक करें ।
  5. I AGREE पर क्लिक करने पर आप Tag Products फीचर को पूरी तरह से Join कर चुके हैं ।
  6. आप चाहे तो यहीं से New Video या Existing Video में प्रोडक्ट्स को Tag कर सकते हैं या फिर Studio.Youtube.Com से अपने चैनल को Login करके Video या Shorts Video में प्रोडक्ट्स को Tag कर सकते हैं ।

यूट्यूब वीडियो में प्रोडक्ट्स को टैग कैसे करें ?

YouTube Video में Product को Tag करने के दो तरीके हैं-

पहला तरीका में आप YT Studio Application की मदद से प्रत्येक वीडियो में Product को Tag कर सकते हैं, चाहे वह Short video हो या फिर Long Video. और दूसरा तरीका में आप गूगल में जाकर Studio.youtube.com से अपने YouTube Channel को Login करके भी Tag Product को Add कर सकते हैं ।

पहला तरीका 

YouTube Video में YT Studio Application  से Tag Products कैसे Add करें

दोस्तों YouTube Video में Products को Tag करने के लिए सबसे पहले YT Studio Application को Install करके अपने YouTube Channel को Login कर ले फिर निम्नलिखित स्टेप्स अपनाएं

  1. जिस  वीडियो में आप Products को Tag करना चाहते हैं उसे Open करें ।
  2. फिर पेंसिल जैसे Edit बटन पर Click करें, अब आपको नीचे Tag Product का Feature दिखेगा ।
  3. Tag Products पर Click करें ।
  4. Search Bar में “Search For Product” के माध्यम से कोई भी Product को सर्च करें ।
  5. Product Search होने पर खाली Box या + पर Click करने पर सही का निशान बन जाएगा । इस प्रकार आप Long Video में अधिकतम 30 Products और Shorts Video में एक Product को Add कर सकते हैं ।
  6. अब आप Back Arrow पर Click करें, फिर Save करें ।

इस प्रकार YT Studio Application की मदद से यूट्यूब वीडियो में Tag Products Add हो जाएंगे ।

दूसरा तरीका

Studio.youtube.com से लॉगिन करके यूट्यूब वीडियो में प्रोडक्ट Add कैसे करें ?

  1. नए या पुराने वीडियो में Products Tag करने के लिए Studio.Youtube.Com से अपना चैनल को लॉगिन कर ले ।
  2. नया वीडियो अपलोड कर ले या पुराने वीडियो में Product Tag करने के लिए पुराने वीडियो के Thumbnail या Title पर क्लिक करें ।
  3. वीडियो Element पेज से Tag Products पर क्लिक करें ।
  4. Search Bar में प्रोडक्ट को सर्च करें, यहां आपको प्रोडक्ट की कई वैरायटी मिलेंगी । अपनी पसंद के प्रोडक्ट को Indicated Area में Drag और ड्रॉप करें । आप यह काम मोबाइल से भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।
  5. आप Maximun 30 प्रोडक्ट्स को Single वीडियो में Add कर सकते हैं ।

Tagged प्रोडक्ट्स को रिमूव कैसे करें ?

YouTube Ke Tagged Products Ko Remove Kaise Karena

जब आपने वीडियो में प्रोडक्ट्स को Tag कर दिया है और आप इस Tagged प्रोडक्ट्स को हटाना चाहते हैं, तो बड़ी आसानी से यूट्यूब Tag Products रिमूव कर सकते हैं –

  1. Tag Products को Remove करने के लिए उस प्रोडक्ट्स के ऊपर Pointer या Finger को पॉइंट करें ।
  2. फिर Product के बगल में Delete का ऑप्शन दिखेगा, जहां से आप Tag Products को Delete कर पाएंगे ।

दो या दो से अधिक Tagged Products को Rearrange कैसे करें या फिर Tag Products को ऊपर नीचे अरेंज कैसे करें ?

  1. Tag Products को Re-Arrange करने के लिए आवश्यकतानुसार प्रोडक्ट को ऊपर या नीचे Drag और Drop करके Rearrange कर सकते हैं ।
  2. फिर Continue पर क्लिक करके Save करें ।

यूट्यूब Tag Products का रिवेन्यू कैसे चेक करें ?

Tag Products की Earning पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाएं –

  1. यूट्यूब स्टूडियो से अपने चैनल को लॉगिन कर ले ।
  2. फिर Left में Analytics इस पर क्लिक करें ।
  3. Analytics में क्लिक करने के बाद Revenue पर क्लिक करें ।
  4. फिर Revenue Sources में जाकर SEE MORE पर क्लिक करें, यहां आपको Earning के सभी Sources दिख जाएंगे ।

यूट्यूब में Tag Products का ट्रैफिक कैसे पता करें ?

दोस्तों यदि आप टैग प्रोडक्ट्स का ट्रैफिक पता करना चाहते हैं कि Tag Products पर ट्रैफिक कितना आ रहा है, तो निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाएं –

  1. Studio.Youtube.Com से अपने चैनल लॉगिन करके Analytics पर क्लिक करें ।
  2. राइट साइड कॉर्नर में Blue कलर से ADVANCE MODE दिखेगा, उस ADVANCE MODE पर क्लिक करें ।
  3. फिर ऊपर नेवीगेशन में वीडियो के आगे ट्रैफिक सोर्स दिखेगा, Traffic Sources पर क्लिक करें ।
  4. ट्रैफिक सोर्स नेवीगेशन में Engagement With Tagged Product पर क्लिक करें या फिर ट्रैफिक सोर्स के More Matrics में जाकर Engagement With Tagged Product से भी Traffic पता कर सकते हैं । मतलब More Matrics में जाकर Engagement With Tagged Product से User Engagement पता कर सकते हैं

YouTube Tag Products का फीचर किन-किन देशों में चालू हो चुका है ?

दोस्तों Tag Products का फीचर अभी सभी देशों में Activate नहीं किया गया है बल्कि कुछ ही देशों में Test किया जा रहा है । Tag Products Feature केवल India, USA, Canada, Australia, Brazil, Great Britain, Malaysia और Philippines में एक्टिव किया गया है

Tag Products के माध्यम से खरीदे गए Products का Refund और Return कौन करेगा ?

Tagged Products के सभी प्रोडक्ट किसी ना किसी Website के हैं जैसे Amazon, Flipkart, Nyka आदि । जब भी आप Tag Products से प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो जिस भी Website से Product खरीदा है वही Website पूरी तरह से प्रोडक्ट पॉलिसी के माध्यम से Return, Refund, Replacement, Delevery, Payment, Support आदि को Handle करती है ।

YouTube Tag Product में प्रोडक्ट कौन बेचता है ?

जब भी आप  Tagged Products में सामान को View Products के माध्यम से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि सभी प्रोडक्ट किसी न किसी Website के हैं । जैसे – Nyka, Flipkart, Amazon, Meesho आदि । जब आप Tagged Products पर Click करते हैं तो आप Merchant Website पर Redirect हो जाते हैं मर्चेंट वेबसाइट के माध्यम से ही आप प्रोडक्ट को Buy कर सकते हैं और Refund, Payment, Delivery, Replace आदि समस्याओं को सुलझा सकते हैं ।

Tag Products से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर

1 – क्या Tag Products में Affiliate Link को Add कर पाएंगे ?

  • जी नहीं, आप केवल यूट्यूब Tag Products में यूट्यूब द्वारा पहले से ही Add Product को ही Tag कर पाएंगे ।

2 – क्या यूट्यूब Tag Products फीचर सभी देशों में Activate कर दिया गया है ?

  • जी नहीं, Tag प्रोडक्ट फीचर अभी Testing स्टेज में है इसलिए अभी तक केवल 8 देशों में Tag Products फीचर एक्टिव किया गया है 

3 – Tag प्रोडक्ट फीचर किन-किन देशों में एक्टिव हो चुका है ?

भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फिलीपींस, ब्राज़ील, मलेशिया और ग्रेट ब्रिटेन ।

4 – Tag प्रोडक्ट्स से एक वीडियो में कितने प्रोडक्ट को टैग कर सकते हैं ?

  • अधिकतम 30 प्रोडक्ट्स को टैग कर सकते हैं ।

5 – Product पर या Product Page पर क्लिक करने पर कितनी रिवेन्यू जनरेट होगी ।

  •  $0.01 से लेकर $0.06 की CPC मिलेगी  (CPC मतलब Cost Per Click)

6 –  Tag Products फीचर किन चैनलों को मिल रहा है ।

  • Made For Kids,  Copyright Claimed Video, Music Partner, Official Artist Channel और YouTube Policies का पालन न करने वाले वीडियो और चैनलों को Tag Products का फीचर नहीं मिल रहा है ।

7 – क्या शॉर्ट्स वीडियो में भी प्रोडक्ट को Tag कर सकते हैं ।

  • जी हां

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Tag Products के बारे में बहुत कुछ जाना जैसे कि YouTube Tag Products क्या है । YouTube Tag Products से कैसे कमाए । Tag Products फीचर किन-किन चैनलों को मिलता है । तो दोस्तों Tag Products से संबंधित मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।

 

1 thought on “YouTube में Tag Products कैसे Add करें”

Leave a Comment