Successful Blogger कैसे बने

दोस्तों ब्लॉगिंग तो आप जानते ही हैं कि ब्लॉगिंग क्या है, इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सफल ब्लॉगर कैसे बने (How To Become A Successful Blogger In Hindi) सफल ब्लॉगर बनने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ती है (Blogging Ke Liye Jaruri Cheejen Kya Kya Hain), तो दोस्तों एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत पड़ती है जो कि मैंने यहां पर इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे से समझाया है ।

Blogger बनना बहुत ही आसान है लेकिन सक्सेजफुल ब्लॉगर बनना कठिन है तो आज इस आर्टिकल मैं आपको बताऊंगा एक सफल ब्लॉगर कैसे बने और उससे पैसा कैसे कमाए ? क्योंकि मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, इसलिए Blogging के लिए बेहतरीन Tool के बारे में जानकारी है ।  

Website की पेज स्पीड कैसे चेक करें / website ki page speed kaise check karen

मै नीचे लिखे हुए टूल का उपयोग करके बहुत ही अच्छा और यूनिक आर्टिकल लिखता हूं, जिनकी मदद से मेरा आर्टिकल गूगल में हमेशा ही पहले या दूसरे नंबर पर Rank करता है । तो फ्रेंड्स अभी यूनिक और अच्छे आर्टिकल की बात हुई है तो पहले हम समझते हैं कि मेरा आर्टिकल यूनिक है या नहीं इसको कैसे पता करें ?

यहां आप क्या क्या जानेंगे

ब्लागिंग के लिए महत्वपूर्ण चीजें क्या क्या हैं ( What Are Important Things For Blogging In Hindi )

 1. मेरा आर्टिकल यूनिक है या नहीं कैसे पता करें (Mera Artical Unique Hai Ya Nahi Kaise Pata Karen)

दोस्तों हर किसी से हम यही सुनते आ रहे हैं कि आर्टिकल Unique होना चाहिए या किसी दूसरे के आर्टिकल से अलग आर्टिकल होना चाहिए । तो दोस्तों यूनिक आर्टिकल का मतलब यहां यह है कि आपके द्वारा लिखा आर्टिकल, दूसरे के द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल से 100% मैच नहीं होना चाहिए । यदि आपका आर्टिकल 10 से 15%, दूसरे के आर्टिकल से मिल रहा है तो Google को सामान्यतया कोई Problem नही होता है । 

अब आपका आर्टिकल, दूसरे के आर्टिकल से मैच हो रहा है कि नहीं, यह पता करने के लिए मैंने नीचे कुछ वेबसाइट के नाम दिए हैं, जहां से आप फ्री में पता कर पाएंगे कि आपका आर्टिकल यूनिक है या नहीं । 

आपके द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल कॉपी करके, उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर आर्टिकल को Paste करें और कॉपीराइट चेक पर Click करें 

इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका आर्टिकल, कितना % यूनिक है और, किसी दूसरे के आर्टिकल से कितना मिल रहा है।  यदि आपका आर्टिकल यूनिक है, तो गूगल को आपके आर्टिकल में कॉपीराइट से कोई प्रॉब्लम नहीं होगा ।

उपरोक्त माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि आपका आर्टिकल यूनिक है या नहीं, आपके आर्टिकल में कॉपीराइट आएगा या नहीं । इसलिए उपरोक्त माध्यम का सहारा लेकर, आप कोशिश करिए कि आपका आर्टिकल 90 से 100% यूनिक हो तो अच्छा रहेगा ।

उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से आप यह भी जान पाएंगे कि आपका आर्टिकल कितने शब्दों का लिखा है ।

2. वेबसाइट की पेज स्पीड कैसे चेक करें ( Website Ki Page Speed Kaise Check Karen ) 

Website की पेज स्पीड कैसे चेक करें / website ki page speed kaise check karen
Website की पेज स्पीड कैसे चेक करें

ऊपर आप यह तो जान चुके हैं कि आपका आर्टिकल 100% यूनिक है या नहीं, तो अब आप यहां एक और सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट जानेंगे कि वेबसाइट की पेज स्पीड कितनी है, वेब पेज लोड होने में कितना समय ले रहा है ।  

दोस्तों जितनी जल्दी आप की वेबसाइट ओपन होगी, उतनी ही ज्यादा आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक होगी, क्योंकि आजकल हर किसी के पास अधिक समय नहीं है कि देर तक आपकी वेबसाइट ओपन होने का इंतजार करें । यदि आपकी वेबसाइट ओपन होने में ज्यादा समय लग रहा है तो आप की वेबसाइट पर आया हुआ यूजर तुरंत चला जाएगा, इस प्रकार आपकी वेबसाइट का Bounce Rate बहुत अधिक हो जाएगा और आपकी वेबसाइट गूगल में ऊपर रैंक नहीं होगी ।

वेबसाइट की पेज स्पीड जितनी जितनी ज्यादा होगी, उतना ही अच्छा रहेगा । Website की पेज स्पीड चेक करने वाली कुछ वेबसाइट नीचे लिखी हैं । इन वेबसाइट पर जाकर, आप अपनी वेबसाइट का URL को पेस्ट करके, पेज स्पीड पता कर सकते हैं ।

या फिर Page Speed बढ़ाने के लिए आप अपनी वेबसाइट की Hosting के लिए, Hostinger का Use कर सकते हैं, जो की बहुत ही अच्छा पेज स्पीड देता है । Hostinger में Sign Up करने के लिए मैंने नीचे लिंक दे दिया है, आप वहां से जाकर साइन अप कर सकते हैं ।

Hostinger में Sign Up करने के लिए : यहां क्लिक करें

3. वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे बनाएं ( Website Ke Liye Copyright Free Image Kaise Bnayen )

दोस्तों आर्टिकल के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज बनाने के लिए, वैसे तो बहुत से एप्लीकेशन है लेकिन Canva और Poster Maker एप्लीकेशन बहुत ही अच्छे एप्लीकेशन है जिनका मैं उपयोग करता हूं जोकि Google Play Store पर Free में उपलब्ध हैं । 

Canva और Poster Maker एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत ही जल्दी एवं आकर्षक इमेज बना सकते हैं, वो भी कॉपीराइट फ्री । कैनवा एप्लीकेशन को आप Website या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन फ्री में भी उपलब्ध है ।

नीचे मैंने Canva और Poster Maker एप्लीकेशन का लिंक डाल दिए हैं, आप यहां से भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।

दोस्तों Canva और Poster Maker एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी आकर्षक इमेज बनाकर, आप SEO (SEO का फुल फॉर्म – Search Engine Optimization होता है) व यूजर फ्रेंडली आर्टिकल लिख सकते हैं ।

4. Background Remover का उपयोग कर अच्छी इमेज कैसे बनाएं  ?

दोस्तों ऊपर आपको बताया गया  है कि अपने आर्टिकल के लिए अच्छी इमेज कैसे बनाएं । हालांकि Canva या Poster Maker एप्लीकेशन की मदद से ऐसा संभव है, लेकिन गूगल से कोई भी इमेज डाउनलोड करके, उसका बैकग्राउंड हटाकर, कॉपीराइट फ्री इमेज बना सकते हैं ।

बैकग्राउंड हटाने के लिए बहुत से Application और Website है, जिसकी मदद से किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं और कॉपीराइट फ्री इमेज बना सकते हैं ।  

बैकग्राउंड हटाकर आप कैनवा की मदद से आकर्षक इमेज बना सकते हैं । बैकग्राउंड रिमूव करके बहुत से Blogger अच्छी खासी Image SEO करके अपने आर्टिकल को गूगल में Rank करा रहे हैं । इस प्रकार आप Successful Blogger बन सकते हैं ।

5. Image Compressor की मदद से इमेज का Size छोटा कैसे करें

Successful Blogger बनने के लिए यह Point जानना बहुत ही जरुरी है। दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे कि हम इमेज का साइज छोटा क्यों करें ? तो हम आपको बता दें कि इमेज का साइज कम करने के बहुत सारे फायदे हैं । दोस्तों इमेज जितनी छोटी होगी उतना ही Server पर कम लोड रहेगा, एवं आर्टिकल उतनी ही जल्दी Open होगा । सिर्फ 30 – 40 KB की इमेज बहुत ही अच्छी रहती है, कम साइज की इमेज होने पर Net Speed कम होने पर भी Web Page जल्दी खुलता है और Bounce Rate घटता है, इस प्रकार आर्टिकल गूगल में ऊपर आने लगता है । Image का Size कम करने वाली वेबसाइट और सप्लीकेशन बहुत से हैं Compressnow और imagecompressor

यदि आपकी इमेज Png Format में है, तो इससे आप Jpg या Jpeg Format में निम्नलिखित Website के माध्यम से बदल सकते हैं । Jpg वह Jpeg Format को गूगल सपोर्ट करता है ।

6. Google Analytics की मदद से वेबसाइट का Traffic सहित अन्य डाटा कैसे देखें ?

दोस्तों हम वेबसाइट तो बना लेते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता होता है कि हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक कितना आ रहा है और हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक कहां कहां से आ रहा है कैसे पता करें, रियल टाइम View कितना है और हमारा Organic Traffic या सोशल मीडिया से ट्रैफिक कितना आ रहा है ? यह सब पता करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Google Analytics ऐप को डाउनलोड कर ले एवं अपनी वेबसाइट के Url (Domain) को गूगल एनालिटिक कनेक्ट कर ले । 

अब आप इस ऐप की मदद से अपनी वेबसाइट का बाउंस रेट, ट्रैफिक आदि Data देख पाएंगे और Successful Blogger बनने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं ।

7. Hosting के लिए Hostinger सबसे अच्छा और कोई विकल्प नही है

Hostinger हमेशा चर्चा में क्यों रहता है ? क्या Histinger सच में इतनी अच्छी Service Provide करता है ? तो दोस्तों यहां एक एक करके आप जानेंगे कि Hostinger से होस्टिंग खरीदने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं ? 

  • यदि आप Hostinger से होस्टिंग खरीदेंगे तो, Hosting के साथ एक Free में Domain मिलेगी ।
  • अन्य Hosting Service Provider की तुलना में, Hostinger बहुत ही सस्ती Service Provide करता है ।
  • Hostinger पर बनी वेबसाइट बहुत ही Fast Open होती हैं मतलब Hostinger पर बनी वेबसाइट की Page स्पीड बहुत अच्छी रहती है और इसका Bounce Rate भी बहुत कम रहता है ।
  • Website पर एक साथ बहुत सारा ट्रैफिक आ जाने पर भी हमारी वेबसाइट डाउन नहीं होती है ।
  • किसी भी टेक्निकल सपोर्ट के लिए कस्टमर सपोर्ट 24 * 7 मिलता है ।
  • Hostinger वेबसाइट को हैक होने से भी बचाता है ।
  • बेसिक डिटेल डाल कर आप Hostinger में Sign Up कर सकते हैं ।
  • Hostinger में Sign Up करने के लिए : यहां क्लिक करें
  • यदि आपने Hostinger में अकाउंट बना लिया है और Hostinger के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो मेरा Hostinger Hosting Review in Hindi, वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं ।
  • Hostinger में Website को होस्ट करने करना बहुत आसान है, बेहतरीन एवं Fast होस्टिंग की मदद से आर्टिकल गूगल में रैंक करने लगते हैं । इस प्रकार आप Fast Hosting की मदद से Blogging मे बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं ।

दोस्तों Hostinger में फ्री में साइन अप करने के लिए मैंने लिंक भी दे दिया है और वीडियो के माध्यम से भी बहुत ही अच्छे से समझाया गया है, तो आप नीचे जाकर वीडियो को देख सकते हैं और साइन अप कर सकते हैं ।

8. Mobile से Voice Typing कर Fast आर्टिकल कैसे लिखें ?

आप एक अच्छा ब्लॉगर तो बनना चाहते हैं लेकिन आपके पास PC या Laptop नही है तो चिंता करने की बात नहीं है, आप मोबाइल से भी ब्लागिंग कर सकते हैं । मै भी मोबाईल से ही ब्लागिंग करता हूं और YouTube पर Video भी मोबाईल से रिकॉर्ड करता हूं ।  

यदि आपके पास मोबाइल है तो आप भी वॉइस टाइपिंग कर Article को बहुत ही फास्ट लिख सकते हैं । Google Docs, गूगल का एप्लीकेशन है । यदि आपके पास लैपटॉप या पीसी नहीं है तो परेशान होने की बात नहीं है । आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Google Docs एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले । 

Google Docs में आप कोई भी आर्टिकल आसानी वॉइस टाइपिंग की मदद से लिख सकते हैं । Google Docs Application उसी प्रकार से काम करता है जिस प्रकार लैपटॉप या पीसी में MS Word एप्लीकेशन लिखने के लिए काम करता है । 

गूगल Docs एप्लीकेशन बहुत ही लाइट व फास्ट है । इसमें बहुत से फीचर है, जैसे टेबल बनाना,  Bold करना या तिरछा लिखना, Auto Save, बुलेट या नंबर, Ads Free आदि Microsoft Word जैसी बेहतरीन फीचर उपलब्ध है । इस प्रकार आप Blogging मे कामयाबी हासिल कर सकते हैं ।

9. Google Search Console में Website को कैसे ऐड करें ( Google Search Console Me Website Ko Kaise Add Karen )

तुम जब आप कोई भी आर्टिकल गूगल में पब्लिश करते हैं तो गूगल को कैसे पता चलता है कि आपने आर्टिकल Publish किया है । यह सब Google Search Console की मदद से ही संभव हो पाता है और सर्च रिजल्ट में आपका आर्टिकल दिखने लगता है ।

यदि आप अपनी Website को गूगल सर्च कंसोल में Submit नहीं करते हैं, तो आपका आर्टिकल गूगल में Index नहीं हो पाएगा और आपका आर्टिकल गूगल में इंडेक्स करने के लिए अपने Domain को Site Map में सबमिट अवश्य करें एवं गूगल सर्च कंसोल में जरूर ऐड करें ।

जब आप कोई भी आर्टिकल लिखते हैं, तो जल्दी से गूगल में इंडेक्स कराने के लिए आर्टिकल का Url, Index कराकर गूगल को बताते हैं कि कोई आर्टिकल पब्लिश हुआ है ।

सक्सेजफुल ब्लॉगर बनने के लिए उपरोक्त Point अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्वाइंट पर भी गौर करें

सफल ब्लॉगर का मतलब एक सफल ब्लॉग होता है। यहाँ नीचे ब्लॉग्गिंग में Success पाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं उनको Follow करके भी आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं –

  1. सप्ताह में कम से कम दो ब्लॉग पोस्ट अवश्य पब्लिश करें । Regularity बनाए रखने पर Search Engine जल्दी आपके Website को नोटिस करेगा और आपके ब्लॉग में Audience Retention भी बढ़ेगा साथ ही साथ Google Search में आपका आर्टिकल ऊपर आने लगेगा। ।
  2. कम से कम 1000 या 1500 शब्दों में आर्टिकल लिखें ।
  3. Successful Blogger बनने के लिए हमेंशा सीखते रहें ।
  4. अपने Blogging को Business की तरह Treat करें और अपना कैरियर बना सकते है ।
  5. Newsletter के लिए Email Collect करें ।
  6. User experience को Improve करें । 
  7. अपने Readers के Problem को Solve करें और Reader को कन्फ्यूज न करें ।
  8. सही Blogging Platform चुने ।
  9. अच्छी वेब होस्टिंग खरीदें जैसे Hostinger
  10. अपनी ब्लॉग की Loading Speed को ठीक करे ( ऐसा होस्टिंगर से आसानी से कर सकते हैं )
  11. SEO मतलब Search Engine Optimization को सीखकर अच्छा आर्टिकल लिखें ।
  12. कंटेंट में High-Quality Images का उपयोग करें लेकिन Image का Size कम से कम रखें ।
  13. आपकी Website पर Contact Form और About Us अवश्य हो ।
  14. Keyword Research करें, फ्री में भी Keyword research tool उपलब्ध हैं जैसे गूगल Ads, Google Keyword Planner
  15. अपने Writing Skills में सुधार करें क्योंकि Successful Blogger बनने के लिए आपके पास अच्छी writing skill होना जरूरी है ।
  16. सही Visitors को Target करें । 
  17. Social Media Sites पर भी आर्टिकल को को प्रमोट करें ।
  18. High-Quality Backlinks बनाएं । 
  19. High Quality Content लिखें और आर्टिकल में पूरी जानकारी दें ।
  20. धैर्य बनाए रखें और केवल अपने काम पर ध्यान दें, न कि तुरंत कमाने पर ।
  21. Success Ful Blogger बनने के लिए, अपनी ब्लॉग में Ads के अलावा Affiliate Marketing भी कर सकते हैं । और कम समय में एक successful blogger बन सकते हैं और बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं । 

एक Successful Blogger बनने के लिए उपरोक्त प्वाइंट बहुत ही आवश्यक हैं जिनको Follow करके आप Successful Blogger बन सकते हैं ।

यहां आपने जाना की एक सक्सेजफुल ब्लॉगर कैसे बनें ( Successful Blogger Kaise Bane Hindi Me ), Successful Blogger बनने के लिए क्या क्या ज़रूरी है आदि आपने जाना ।

तो दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ? हमे Comment के माध्यम से बता सकते है और कोई भी डाउट हो तो हमसे पूछ भी सकते हैं, हमारी टीम 24*7 उपलब्ध रहती है ।

 

 

Leave a Comment