SkipTheDishes क्या है – What is SkipTheDishes in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि SkipTheDishes क्या है (What is SkipTheDishes in Hindi), SkipTheDishes कैसे काम करता है, Skip ड्राइवर कैसे बने, आदि प्रश्नों के उत्तर मिलने वाले हैं और SkipTheDishes ड्राइवर से संबंधित सभी डाउट यहां क्लियर होने वाले हैं ।

यदि आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, स्टूडेंट है या बेरोजगार है, तो आप SkipTheDishes ड्राइवर बन के कुछ रुपए कमा सकते हैं । इसे आप फुल टाइम जॉब भी बना सकते हैं । SkipTheDishes ड्राइवर से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आप नीचे जानने वाले हैं और साथ ही साथ आप जानेंगे कि SkipTheDishes ड्राइवर के लिए अकाउंट कैसे बनाएं एवं Skip ड्राइवर बनने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ती है ।

SkipTheDishes क्या है – What is SkipTheDishes in Hindi

How to become SkipTheDishes driver in Hindi / SkipTheDishes Courier kaise bane

SkipTheDishes कनाडा की फूड लिवरी कंपनी है । जिसकी स्थापना 2012 में हुई थी । यह कंपनी बहुत से लोगों को पार्ट टाइम जॉब देने का काम करती है । इसके बाद SkipTheDishes की Official वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदद से कस्टमर घर बैठे फूड को आर्डर करते हैं और Skip Courier, घर में जाकर फूड डिलीवरी कर देते हैं ।

फूड डिलीवरी के बदले Skip Courier को Delevery Fees मिलती है और साथ ही साथ कुछ कस्टमर, Tip के रूप में Skip ड्राइवर को कुछ अतिरिक्त धन देते हैं । 

SkipTheDishes का हेड क्वार्टर Winnipeg (कनाडा) में है इसके फाउंडर, Josh Simair, Chris Simair, Jeff Adamson, Dan Simair और Andrew Chau हैं ।

 

SkipTheDishes कैसे काम करता है – How Does SkipTheDishes Work in Hindi in Canada, USA

SkipTheDishes की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदद से, कस्टमर और रेस्टोरेंट मालिक व Skip ड्राइवर अपना अकाउंट बना लेते हैं । जब कस्टमर किसी रेस्टोरेंट से घर बैठे ऑनलाइन खाना को ऑर्डर करते हैं तो इस आर्डर के बदले में Food Fees और डिलीवरी Fees Pay करते हैं । 

यह डिलीवरी फीस,  Skip Courier को मिलता है साथ ही साथ कई बार Skip Courier को टिप के रूप में भी मनी मिल जाती है ।

Skip the dishes में आपको ऑप्शन मिलता है कि आप किस दिन और किस समय यह काम करना चाहते हैं, तो आप अपने खाली समय को पार्ट टाइम जॉब के रूप में सदुपयोग प्रयोग कर सकते हैं ।

जब कोई कस्टमर, किसी रेस्टोरेंट से खाना को ऑर्डर करता है तो उस Restaurant की तरफ से आपको नोटिफिकेशन मिलता है । उसमें Skip ड्राइवर को पिक अप लोकेशन व डिलीवरी लोकेशन का पता चलता है । साथ ही साथ डिलीवरी पीस भी दिखाई देता है । Skip Courier इस नोटिफिकेशन को Accept कर लेता है ।  फिर Skip Courier ऑर्डर किए गए रेस्टोरेंट्स ऑर्डर को पिकअप कर लेते हैं और Delevery लोकेशन पर जाकर डिलीवर कर देता है ।

कभी-कभी कस्टमर द्वारा ऑर्डर में कुछ इंस्ट्रक्शन भी लिखा लिख देता है जिसे Skip Courier को फॉलो करना पड़ता है । जैसे कि Door Bell बजानी है या नहीं, आर्डर किए गए Food को घर के बाहर छोड़ना है या नहीं, आदि Instructions भी मिल सकते हैं ।

 

SkipTheDishes Driver बनकर कितना कमा सकते हैं – How Much I Can Earn As A Skip Courier In Canada, USA 

दोस्तों ऊपर आप SkipTheDishes के बारे में जान चुके हैं कि SkipTheDishes कैसे काम करता है (How Does SkipTheDishes Work in Hindi in USA), अब आप जहां यहां जानेंगे कि स्किप ड्राइवर बनकर, आप कितना $ कमा सकते हैं ।

तो दोस्तों आपको बता दें कि SkipTheDishes में फीस या कमीशन मिलने के कई फैक्टर हैं जैसे कि-

  • कस्टमर और Restaurant के बीच की दूरी कितनी है एवं Skip Courier की लोकेशन से, कस्टमर और रेस्टोरेंट के बीच की दूरी घटने और बढ़ने पर आपकी इनकम भी कम ज्यादा होती है ।
  • कई कस्टमर Tip के रूप में भी Skip Driver को कुछ $ भी दे सकते हैं ।
  • SkipTheDishes पर आर्डर अधिक मिलने पर, स्किप ड्राइवर की कमाई भी अधिक होती है ।
  • बर्फबारी या खराब मौसम में कई बार फूड डिलीवरी करने में समस्या आती है तो आप कम कम ऑर्डर को Delever कर पाएंगे और Earning कम होगी ।
  • समानता $7 से $10 प्रति डिलीवरी पीस मिल जाती है ।

 

Skip Driver बनने से क्या लाभ है – What are the benefits of becoming a Skip Driver in Hindi

  • Spare टाइम में आप अतिरिक्त धन कमा सकते हैं ।
  • पार्ट टाइम जॉब करके आप Passive इनकम को जनरेट कर सकते हैं ।
  • कई बार कस्टमर, Skip ड्राइवर को Tip भी देता है जो सिर्फ Skip ड्राइवर की होती हैं ।
  • बार-बार आर्डर मिलने पर अतिरिक्त कमाई होती है ।

 

SkipTheDishes के Courier बनने के लिए क्या क्या जरुरत पड़ती है – What does it take to become a SkipTheDishes Courier in hindi

यदि आप SkipTheDishes के Skip ड्राइवर बनना चाहते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप उस एरिया में काफी समय से रह रहे होना चाहिए साथ ही साथ –

  1. Valid Driver’s License होना चाहिए ।
  2. Vehicle का Insurance होना चाहिए ।
  3. काम करने की अनुमति होनी चाहिए ।
  4. Data Plan के साथ Smart Phone होना चाहिए ।
  5. Direct Deposit Banking Information
  6. आपके पास 2 तरह के Thermal Catering Bags होना चाहिए, पहला Pizza Bag और दूसरा Large Catering Bag. यदि आपके पास पहले से कोई कैटरिंग बैग है तो उसका फोटो प्रोवाइड करना पड़ता है, नहीं तो $60 से $80 का यह बैग खरीदना पड़ता है,  जिससे Skip Courier का एड्रेस वेरीफिकेशन हो जाता है ।
  7. Vehicle Registration
  8. Background Check : Skip Network, Security के लिए बैकग्राउंड चेक करता है । यह बैकग्राउंड चेक 3 से 5 दिन में हो जाता है और अधिकतम 14 दिन लगते हैं । 
  9. Sign Up Process के दौरान जब आप बैकग्राउंड चेक को Purchage करते हैं, तो ईमेल के माध्यम से एक लिंक भेजा जाता है ।  उस लिंक के माध्यम से नाम, पता, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि डिटेल डाल कर 90 दिन के अंदर निर्देशानुसार सम्मिट करना पड़ता है ।

 

SkipTheDishes ड्राईवर बनने के लिए अप्लाई कैसे करें – How To Apply As A SkipTheDishes Driver in hindi in Canada, USA

दोस्तों ऊपर आप जान चुके हैं कि SkipTheDishes के Courier बनने के लिए क्या जरूरी है (What does it take to become a SkipTheDishes Courier in hindi), यदि आपके पास उपरोक्त चीजें हैं तो आप SkipTheDishes पर Courier के रूप में अकाउंट बना सकते हैं और Part Time Job कर सकते हैं,  इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप को अपनाकर SkipTheDishes में अकाउंट बना सकते हैं ।

  1. गूगल प्ले स्टोर या Apple स्टोर से SkipTheDishes एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लें या फिर SkipTheDishes की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी साइन अप कर सकते हैं ।
  2. वेबसाइट या एप्लीकेशन को ओपन करें ।
  3. अब आप Become A Food Delivery Courier पर क्लिक करें ।
  4. Sign Up Now के नीचे आप First Name, Last Name, Email ID, Mobile Phone, City और Contact Language को डालें । फिर नीचे Courier Agreement, Privacy Policy व Terms Of Service के Box पर Click करके, CREATE ACCOUNT पर Click करें ।
  5. Email ID डालकर Password बनाएं ।
  6. जरूरी दस्तावेजों की फोटो खींचकर अपलोड करें (ऊपर जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट दी है)
  7. Complete A quick Background Check
  8. डैशबोर्ड में आपको अर्निंग, प्रोफाइल, बैंकिंग इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट, Bags का ऑप्शन देखेगा जिसे पूरा करें । अब आपका अकाउंट रेडी हो चुका है ।
  9. ईमेल आईडी व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें और खाली समय में पार्ट टाइम जॉब करके Passive इनकम को जनरेट करें ।
  10. यहां आप अपनी शिफ्ट शुरू कर सकते हैं, बस लॉगिन करके शिफ्ट की Date और टाइम डालें और आर्डर मिलने पर स्किप ड्राइवर बनकर कमाई करें ।

दोस्तों इस आर्टिकल मे आपने SkipTheDishes के Courier बनने के लिए क्या-क्या जरूरी है, SkipTheDishes क्या है (What is SkipTheDishes in Hindi), SkipTheDishes कैसे काम करता है, Skip ड्राइवर कैसे बने, को जाना । मुझे आशा है कि इस आर्टिकल में आपको SkipTheDishes से सम्बन्धित बहुत सी जानकारी मिल गई होगी । 

तो दोस्तों ऐसी बहुत सी जानकारियां के लिए कृपया QnaHindiMe.com पर आते रहिए ।

 

आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…

 

Leave a Comment