RAM क्या होता है- What is RAM full information in hindi

Ramदोस्तों, RAM का नाम आप अक्सर सुनते ही रहते होंगे । जैसे इस फोन में RAM कितना है, मोबाइल या PC में Game को खेलने के लिए कितना RAM होना चाहिए या फिर आपका PC, Hang कर रहा होता है तो RAM बढ़बाने की बात होती है । तो आप समझ सकते हैं आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में RAM बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इसके के बारे में विस्तार से बताऊंगा, लेकिन सबसे पहले आपको यह नीचे लिखा हुआ उदाहरण समझना पड़ेगा तब आप आसानी से RAM के बारे में समझ पाएंगे ।

उदाहरण-

मान लो आपको किसी Office में बैठकर, किसी File पर काम करना है लेकिन File दूसरे Room में रखी हुई है, इसके लिए आपको File उठाकर अपने Table पर लानी पड़ेगी और अपने Table पर ही आप काम करेंगे । अगर आपको बहुत सारा काम करना है, तो आपको बहुत सारी Files रखने के लिए एक बड़े Table की जरूरत होगी, अब आप आवश्यकतानुसार Files को Table से ही उठाकर काम करने लगेंगे । जब आपका पूरा काम हो जाएगा तो सारी Files वापस उसी Room में रख आएंगे ।

तो हम कह सकते हैं, वह रूम जहां पर Files पहले से रखी थी, उसे Internal Memory (जहां आपकी Flies, Data व Application रखे हुए हैं) मान सकते हैं और जिस Table पर आप काम कर रहे थे, उसे RAM की संज्ञा दे सकते हैं ।

अब मैं मान सकता हूं, कि ऊपर लिखा हुआ उदाहरण आप अच्छी तरह समझ चुके होंगे । इस प्रकार अब आप RAM को भी अच्छे से समझ पाएंगे ।

 

RAM क्या होता है -What is RAM in Hindi

Ram kya hota hai
What is RAM in hindi

 

RAM का फुल फॉर्म – रेंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory) होता है, यह सीपीयू (CPU) का ही हिस्सा होता है, जिसे Primary Memory भी कहते हैं । इसमें Data एवं Insruction का Store होता है । RAM की काम करने की Speed बहुत ही Fast होती है इसलिए Files, Application को Open होने में कुछ ही Second का समय लगता है ।

RAM का काम, Instruction मिलने पर Application या Files को Run कराना होता है । दोस्तों आपको बता दें कि कोई भी Game, Application या Files, RAM में Install नहीं होती है । Application एवं Files केवल Internal Memory में ही Store होते हैं ।

RAM कम होने पर आपका PC या Mobile, हैंग क्यों होता है ।

दोस्तों आपको जैसा कि ऊपर लिखे हुए उदाहरण में अच्छे से समझाया गया है, कि ज्यादा Files रखने या ज्यादा काम करने के लिए, आपको बड़े Table की जरूरत होती है । इसी प्रकार किसी Application, Game या File को Run कराने के लिए ज्यादा RAM की जरूरत होती है ।

क्योंकि Application, Game या File, Memory में Store होता है लेकिन Run करने के लिए RAM में ही Run होता है । 

RAM की Speed बहुत Fast होती है । एवं Application, Game या Files को Run होने में CPU एवं RAM के बीच बहुत ही तेजी से Data और Information का आदान-प्रदान होता है, लेकिन RAM कम होने पर यह प्रक्रिया अच्छे से नहीं हो पाती है, क्योंकि बड़े Game  व Files  को Open होने पर अधिक RAM की आवश्यकता होती है, इस प्रकार आपका मोबाइल हैंग होने लगता है । ज्यादा RAM होने पर Multitasking का काम करता है, मतलब एक साथ आप कई काम कर सकते हैं ।

क्या RAM, Volatile होती है ?

जी हां, RAM को Volatile Memory कहा जाता है, क्योंकि इसमें Store Data केवल Device को Power मिलने तक ही रहता है और Power Off/ Shut Down होने पर Store Data अपने आप ही Delete हो जाता है ।

RAM के Cells में Data एवं Instruction का Store होता है । RAM कई सारे Cells से मिलकर बना होता है और Cells का निर्माण Rows एवं Columns से मिलकर होता है । प्रत्येक Cells का एक Unique Address होता है, जिसे सेल पथ (Cell Path) कहते हैं ।

इन्हीं Cells से ही CPU, बिना क्रम (Without Sequence) में Data को प्राप्त करता है । मतलब Data को Randomly प्राप्त किया जाता है, शायद इसी कारण RAM को रेंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory) कहते हैं ।

RAM की विशेषताएं क्या-क्या होती हैं ?

Ram की विशेषताएं
Ram की विशेषताएं

1.  RAM, CPU का ही हिस्सा होता है, जिसे प्राथमिक मेमोरी या Main मेमोरी कहा जाता है ।

2.  यह Memory से महंगी होती है एवं RAM व Memory में अंतर होता है ।

3. RAM से Data को Randomly Access (बिना क्रम में प्राप्त) किया जा सकता है ।

4. जब तक डिवाइस को Power मिलता है तब तक RAM में Data Store रहता है, डिवाइस के Switch Off या Shut Down होने पर सारा Data अपने आप Delete हो जाता है, इसलिए से Volatile Memory कहा जाता है ।

5. RAM की Speed बहुत ही Fast होती है जो Application या Files को Run कराने में मदद करता है ।

RAM के प्रकार -Types Of RAM In Hindi

Types of RAM in hindi
RAM कितने प्रकार की होती है

 

टेक्नोलॉजी के प्रत्येक क्षेत्र में Development होता जा रहा है, इसी क्रम में RAM की भी, काम और विशेषताएं अलग-अलग होती हैं । इस कारण काम और विशेषताओं के आधार पर RAM को दो भागों में बांटा गया है ।

1. SRAM (Static Random Access Memory) 

2. DRAM (Dynamic Random Access Memory)

 

1 .  SRAM -Static Random Access Memory

Static Random Access Memory भी Volatile RAM होती है, जिसमें Data स्थिर (Static) रहता है और RAM को बार-बार Refresh करने की जरूरत नहीं होती है । इस Memory को Catch Memory की तरह प्रयोग में लाया जाता है ।

इस Volatile Memory का मतलब Device में जब तक Power रहता है तब तक RAM में Data Store रहता है और Device के Off होते ही RAM का सारा Data अपने आप ही Delete हो जाता है ।

2 . DRAM -Dynamic Random Access Memory

Dynamic का मतलब चलायमान या परिवर्तनशील या परिवर्तित होने वाला । DRAM में डाटा का Store करने के लिए Refresh करना पड़ता है । उदाहरण – DDR3 RAM

यह भी Volatile होती है और SRAM से सस्ती होती है । इस कारण आजकल Communication Devices में आजकल इस RAM का ज्यादा उपयोग किया जाता है ।

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने RAM के बारे में विस्तार से बताया है, अगर इस आर्टिकल में कुछ कमी रह गई है तो आप हमें Comment Box में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें सकते हैं, हमें आपके सुझाव का इंतजार है ।

 

Leave a Comment