PSTN क्या है और कैसे काम करता है?

हेलो दोस्तों आज आप पीएसटीएन के बारे में विस्तार से जानेंगे कि PSTN क्या है (PSTN Kya Hai) पीएसटीएन कैसे काम करता है और पीएसटीएन का उपयोग कहां होता है साथ ही यह कैसे अलग अलग लेवल पर बटा होता है ।

PSTN क्या है ? What Is PSTN In Hindi

What is PSTN in hindi
PSTN क्या है – Public Switched Telephone Network

पीएसटीएन का फुल फॉर्म पब्लिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क (Public Switched Telephone Network) होता है । पीएसटीएन Circuit Switching Network पर आधारित होता है, जैसे इंटरनेट । जिसमें संदेश अलग-अलग पैकेट में बंटकर Source से Destination तक जाता है और यह अलग-अलग पैकेट टुकड़ों में भेजा जाता है ।

यह पूरे विश्व में एक साथ जुड़े टेलीफोन नेटवर्क है जो कि प्रारंभ में Analog System पर आधारित था लेकिन आजकल लगभग पूरा Digital पर आधारित हो गया है । पुराने कम्युनिकेशन डिवाइस (Communication Devices), Analog पर आधारित हैं ।

दोस्तों Public Switched Telephone Network, Signaling Protocol के सिगनलिंग सिस्टम No. SS7 को प्रयोग में लाता है । SS7 का उपयोग Telephone Calls को Set Up करने या Terminate करने में किया जाता है । इसी के द्वारा Caller ID, Call Waiting, Voice Message के साथ-साथ और भी दूसरे Features को उपयोग में लाया जाता है।

 

What is PSTN in Hindi, What Is Public Switched Telephone NetworkPublic Switched Telephone Network

PSTN Kaise Kaam Karta Hai

How Does PSTN Works In Hindi

PSTN को Landlines अथवा POTS ( प्लेन ओल्ड टेलीफोन सर्विस- Plain Old Telephone Services) नाम से भी जाना जाता है ।

दोस्तों आप यह जानकर और अच्छे से समझ पाएंगे कि इसको Switching कह सकते हैं, क्योंकि जब हम दो टेलीफोन के बीच काल स्थापित करते हैं तो अलग-अलग Level के Switching एक Fixed Path को निर्धारित करते हैं, जिससे हमारी कॉल संभव हो पाती है ।

आज पूरी दुनिया में पीएसटीएन का उपयोग कर रहा है, इसी के द्वारा हम लोग आजकल एक-दूसरे से कनेक्ट है ।  इसका इस्तेमाल Dial Up Line स्थापित करने में किया जाता है ।

आपको बता दें कि Dial Up Line की Speed बहुत ही कम होती है जो कि लगभग 56 Kbits/second होती है, क्योंकि Dial Up Line की Bandwidth बहुत कम होती है, इसी कारण Large Data जैसे Sound, Pictures, Videos को Transfer करने में काफी कठिनाई होती है, मतलब Data Transfer बहुत ही Slow होता है ।

प्रारंभ में पीएसटीएन के माध्यम से केवल Voice का ही संचार होता था लेकिन आज के दौर में इसके के माध्यम से Data भी Transmit किया जा रहा है

पीएसटीएन टोपोलॉजी क्या है ?

Topology of PSTN in Hindi And 5 Classes Of Telephone Switches In Hindi

WHAT IS PSTN IN HINDI, PUBLIC SWITCHED TELEPHONE NETWORK IN HINDI
Public Switched Telephone Network
  • Regional Offices (Level 1)
  • Sectional Offices (Level 2)
  • Primary Offices (Level 3)
  • Toll Offices (Level 4)
  • End Offices Or Local Exchange (Level 5)

दोस्तों आपको बता दें कि Level-1 जो कि Regional Offices है, सबसे Highest Level होता है और Level 5 जोकि End Offices है वह सबसे Lowest Level होता है ।

दोस्तों यह जितने भी Level या Offices के बारे में हमने आपको बताया है, इनको एरिया के हिसाब से बांटा जा सकता है ।

एरिया के हिसाब से या Country के हिसाब से ये छोटे या बड़े भी हो सकते हैं । जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती है वैसे ही कम्युनिकेशन का Area बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे Level या Offices भी बढ़ता जाएगा ।

PSTN level in hindi

1. दोस्तों आपको बता दें कि Telephone सबसे पहले अपने एरिया के एंड ऑफिस या सेंट्रल ऑफिस से Connect होते हैं जो कि Local Loops (Telephone Users और Local Exchange की बीच के Connection को कहते हैं) की मदद से कनेक्ट होते हैं । मतलब Subscriber, Customer यानी हम लोग सबसे पहले अपने एरिया के End Offices या Central Offices से Connect होते हैं

2 . इसके बाद बहुत सारे End Offices मिलकर एक टोल ऑफिस से Connect होते हैं । छोटे शहर मतलब कम जनसंख्या वाले शहर में एक End Office हो सकता है बल्कि बड़े शहर या अधिक जनसंख्या वाले शहर में एक से अधिक End Offices हो सकते हैं ।

3. इसके बाद एक या एक से अधिक Toll Offices मिलकर, प्राइमरी ऑफिस से कनेक्ट होते हैं । जैसे किसी राज्य के अंदर कनेक्टिविटी ।

4. दो या दो से अधिक प्राइमरी ऑफिस मिलकर, सेक्शनल ऑफिस (Sectional Offices) को अपना Response देते हैं । जैसे – दो राज्यों के बीच कनेक्टिविटी ।

5. दो या दो से अधिक सेक्शनल ऑफिस (Sectional Offices) मिलकर रीजनल ऑफिस को Command देते हैं, जोकि Mesh Topology में कनेक्ट होते हैं । जैसे – Country Level पर ।

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि हमारा यह आर्टिकल पीएसटीएन क्या है और कैसे कार्य करता है आपको अच्छे से समझ में आया होगा । दोस्तों यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं । qnahindime.com हमेशा से यही प्रयास करता है कि आपको सही और सटीक जानकारी एक ही आर्टिकल के माध्यम से मिल जाए जिससे आपके महत्वपूर्ण समय की बर्बादी ना हो

दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें ।

धन्यवाद ।

2 thoughts on “PSTN क्या है और कैसे काम करता है?”

  1. Police PS TN ka upyog kaise karti hai Jaise raat mein kisi Ghar mein chori hui ho aur uska location mobile dwara kaise lagaya jata hai pstn ka police se kaise karykarta detail jivan mein report

    Reply
    • Location पता करने में Pstn का उपयोग नही होता है

      Reply

Leave a Comment