नोकिया 105 में नंबर Block या Unblock कैसे करें ?

दोस्तों आज हम जानेंगे कि नोकिया 105 में Number Block कैसे करें (How to block any number in Nokia 105 in hindi) तो आगे बढ़ते हैं ।

दोस्तों आज के बिजी लाइफ में बहुत से लोग बार-बार कॉल करके समय बर्बाद करते हैं या कंपनी वाले (सर्विस प्रोवाइडर), Scam करने वाले बार बार कॉल करके परेशान कर देते हैं । तो इन सब से छुटकारा पाने के लिए एक ही रास्ता बचता है, कॉल ब्लॉक करना । लेकिन यदि आप नोकिया 105 वाले सिंगल सिम या डुअल सिम वाले छोटे फोन चला रहे हैं और सभी सेटिंग देखने के बाद भी इस फोन में Call Block करने का ऑप्शन कहीं दिखता नहीं है । तो फिर कैसे करें Call Block Nokia 105 मोबाइल में ?

नोकिया 105 में नंबर Block कैसे करें ?

How to block contact number in Nokia 105 in hindi

उपरोक्त समस्या को देखते हुए अब हम करें तो करें क्या ? कैसे नोकिया 105 मोबाइल में नंबर ब्लॉक करें (Nokia 105 mobile me Number block kaise karen) दोस्तों नोकिया 105 मोबाइल में डायरेक्ट कॉल ब्लॉक करने का ऑप्शन नहीं इस मोबाइल में कॉल ब्लॉक करने के लिए Option सिर्फ Message Setting के माध्यम से कर सकते हैं, मतलब Nokia 105 में Call Block करने के लिए मैसेज सेटिंग में जाकर यह किसी भी number को ब्लॉक कर सकते हैं ।

नोकिया 105 मोबाइल में कॉल ब्लॉक करने का पूरा तरीका

Full steps for block any number in Nokia 105 in hindi

दोस्तो आप ऊपर जान चुके हैं कि Nokia 105  मोबाइल में कॉल ब्लॉक कैसे करें, तो अब आप Message Setting के माध्यम से पूरा Processor जानेंगे –

Steps :

  1. सबसे पहले नोकिया मोबाइल की Setting को Open करें ।
  2. Setting के बाद, Call Setting खोलें।
  3. Call Setting के बाद No. Screening को ओपन करें ।
  4. No. Screening को Open करने पर, नीचे आपको Opt. दिखेगा जिसे Open करें ।
  5. Opt. को Ok करने के बाद Add Number का ऑप्शन दिखेगा और नीचे Select का Option दिखेगा ।
  6. Select के माध्यम से आप जिस नंबर को ब्लॉक करना चाह रहे हैं उस नंबर को Type करें और Ok दबाएं । अब जिस नंबर को आपने Type किया है, वह नंबर Block हो चुका है ।
  7. इसी प्रकार यदि आप अपने नोकिया मोबाइल की Contact List से नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो ऊपर लिखे 5 Steps को पूरा करके, Add Number के बाद Search को Press करके Contact List में पहुंच जाएं ।
  8. Contact List में पहुंचने के बाद, आप जिस Number को ब्लॉक करना चाहते हैं उस नंबर के ऊपर Curser को ले जाकर Ok दबाएं । Ok दबाने के बाद, चुना हुआ नंबर ब्लॉक हो जाएगा ।

नोकिया 105 में नंबर Unblock कैसे करें ?

How to unblock contact number in Nokia 105 in hindi

दोस्तों जिस प्रकार से नंबर को ब्लॉक किया है, उसी प्रकार वही Steps अपनाते हुए, ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं, बस अन्त में थोड़ा अलग स्टेप है, उस माध्यम से नोकिया 105 में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाते हैं –

  1. Setting में जाकर Call Setting को ओपन करें ।
  2. उसके बाद में No. Screening पर क्लिक करें ।
  3. No. Screening के बाद जिस नंबर को Unblock करना चाहते हैं, उस नंबर पर कर्सर लाएं, फिर Opt. पर Click करें ।
  4. Opt. पर Click करने के बाद, Delete Number पर Click कर Ok करें । इस प्रकार से Nokia 105 मोबाइल का पहले से Block नंबर Unblock हो जाएगा ।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों इस तरीके से नोकिया 105 मोबाइल में Contact Number को Block कर सकते हैं और यही तरीका अपनाते हुए Block Number को Unblock कर सकते हैं । 

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल How to block any number in Nokia 105 in hindi कैसा लगा, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं एवं फेसबुक, व्हाट्सएप में अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें ।

FAQ :

  • क्या नोकिया 105 कॉल ब्लॉक कर सकते हैं ?

     उत्तर- जी हां, Message Setting के माध्यम से ।

  • नोकिया का बिना कैमरा वाला छोटा मोबाइल फोन कौन सा है ?

     उत्तर- हां Nokia 105 Dual और Single Sim

  • नोकिया का बिना ब्लूटूथ वाला मोबाइल कौन सा है ?

     उत्तर– Nokia 105 Dual और Single Sim

  • नोकिया का बिना इंटरनेट वाला छोटा मोबाइल फोन कौन सा है ?

      उत्तर- Nokia 105 Dual और Single Sim

  • नोकिया का Torch वाला छोटा मोबाइल फोन कौन सा है ?

      उत्तर– Nokia 105 Dual और Single Sim

  • नोकिया 105 डबल सिम वाला आता है ?

      उत्तर- हां

  • क्या नोकिया 105 सिंगल सिम बनाता है ?

      उत्तर- हां

 

 

 

 

 

 

3 thoughts on “नोकिया 105 में नंबर Block या Unblock कैसे करें ?”

  1. bhai Nokia m number block nhi ho rha abhi nhi

    Reply

Leave a Comment