IP Address क्या होता है – What is IP Address in hindi

दोस्तों आज का यह ऑर्टिकल IP Address के बारे में होने जा रहा है, जिसमें आप जानेंगे कि आई पी एड्रेस क्या होता है (What is IP Address in hindi), आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं – Types of IP Address in hindi, आईपी ऐड्रेस कैसे चेक करें -How To Check IP Address in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पाएंगे ।

दोस्तों आज के इस डिजिटल दुनिया में लगभग हर कोई मोबाइल, कंप्यूटर या इंटरनेट से जुड़ चुका है । आप लोगों ने कई बार IP Address का नाम सुना होगा, लेकिन IP Address के बारे में दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि डिजिटल दुनिया में IP Address का कितना ज्यादा महत्व है ।

आईपी ऐड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकोल ऐड्रेस-Internet Protocol Address), जैसा कि इसके नाम में ही एड्रेस लगा हुआ है, इस Address को इसी प्रकार एक उदाहरण से अच्छे से समझ सकते हैं ।

उदाहरण :

जैसे कि आप के घर का पता होने पर कोई व्यक्ति आप से पत्र व्यवहार कर कर पाता है, मतलब Address के माध्यम से आपके घर की पहचान होती है ।

इसी प्रकार इस डिजिटल दुनिया में मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, कैमरा आदि डिवाइस का एक IP Address होता है, जिसके माध्यम से ही हम लोग इंटरनेट पर सूचनाओं (जैसे Voice, Video, Data आदि) को एक Device से दूसरे Device में Send कर पाते हैं ।

IP Address क्या होता है – What is IP Address in hindi

IP Address क्या होता है What is IP address in Hindi
IP Address क्या होता है

IP Address का फुल फॉर्म Internet Protocol Address होता है प्रत्येक कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, राउटर, स्विच, टेबलेट, प्रिंटर, कैमरा आदि डिवाइस का एक Unique IP Address होता है, मतलब सभी डिवाइस का अलग-अलग आईपी एड्रेस होता है ।

यह 192.168.65.126 की तरह हो सकता है । प्रत्येक Device का अलग-अलग IP Address होने के कारण ही IP Network में इन Device की अलग अलग पहचान होती है ।

आईपी एड्रेस होने के कारण ही दो Network Devices के बीच Communication हो पाता है । Unique Address के बिना ऐसा Communication स्थापित नहीं हो पाता है ।

IP Address, Binary Value से बना होता है, जिससे इंटरनेट या नेटवर्क पर डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है ।

IPv4 Address का Size 32 Bits होता है, जिसकी Limit 2 की घात 32 (42949667296) तक होती है । इन नंबर में कुछ Address किसी विशेष उद्द्येश के लिए Reserve होते हैं ।

IPv4 को Dot दशमलव (Dot Desimal) मे प्रकट किया जाता है, जो 4 दशमलव संख्याओं में बटा होता है । जिसमें प्रत्येक भाग 0 से 255 तक दशमलव (Dot) द्वारा अलग होता है । प्रत्येक भाग में 8 बिट्स होते हैं । IPv4 को Binary (द्विआधारी), Hexadecimal (छःआधारी), Octal (अष्टाधारी) ग्रुप में Present किया जाता है ।

इसे भी पढ़ेंBlogging क्या होता है

IP Address कितने भागों में बांटा गया है – Classification of IP Address in Hindi

दोस्तों आपने IP Address को तो समझ लिया है कि आईपी ऐड्रेस क्या होता है, अब यहां पर आप IP Address को कितने भागों में बांटा गया है को बहुत ही अच्छे से समझ पाएंगे ।

आईपी ऐड्रेस के Bites को दो भागों में बांटा गया है ।

१. Network Part

२. Host Part

उदाहरण : माना किसी Device का IP Address 192.76. 78.08

है, उसको निम्नलिखित प्रकार से समझ सकते हैं ।

192.76. (Network Part)      : 78.08 (Host Part)

IP Address कैसे पता करें How to check IP Address in Hindi
IP Address कैसे पता करें

१. Network Part :-

यह आईपी एड्रेस का पहला भाग होता है । यह हिस्सा आईपी एड्रेस के 2 Bites को लेता है । यही भाग आपके Network को Unique Number Assign करता है । Network Part के द्वारा ही Assign किए गए नेटवर्क के Class की पहचान करता है ।

२. Host Part :-

यह IP Address का दूसरा भाग होता है जिसे आप प्रत्येक Host को Assign करते हैं । Network पर प्रत्येक Host का Address, Network Part पर समान होता है लेकिन Host Part से अलग होता है ।

IP Address कैसे पता करें – How to check IP Address in hindi

दोस्तों IP Address को पता करने के लिए दो सबसे अच्छे तरीके निम्नलिखित हैं ।

१. Command Prompt द्वारा ।

२. Internet Search द्वारा ।

१. Command Prompt द्वारा IP Address कैसे पता करें (How to check IP Address through window Cmd pmt in hindi)

(i) सबसे पहले अपने लैपटॉप और कंप्यूटर के Windows Start Button पर क्लिक करें, फिर Search Box में Cmd को Type करके Enter करें ।

(ii) अब Window Command Prompt खुल जायेगा, जिसमें आप ipconfig को Type करके Enter दबाएं ।

(iii) अब आपके Device में IPv4 के सामने IP Address दिखाई दे जायेगा ।

२. Internet Search द्वारा IP Address कैसे पता करें (How to check IP Address through Internet Search in hindi)

आप जिस भी Device (Mobile, Laptop आदि) का IP Address का पता करना चाहते हैं, उस Device के किसी Browser (Chrome, UC Browser आदि) मे What is my ip को Type करके Enter करने पर आपके सामने IP Address आ जाएगा लेकिन आईपी एड्रेस पता करते समय आपकी डिवाइस का इंटरनेट ऑन होना चाहिए  ।

निष्कर्ष :

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको ये आर्टिकल आई पी एड्रेस क्या होता है (What is IP Address in hindi), आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं (Types of IP Address in hindi), आईपी ऐड्रेस कैसे चेक करें (How To Check IP Address in hindi) के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे होंगे ।

qnahindime की हमेशा से यही प्रयास रहता है कि वह अपने पाठकों को सही और सम्पूर्ण जानकारी दे सके ।

मित्रों अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो या IP Address के बारे में अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते हैं, उसका उत्तर आपको बहुत जल्द ही मिल जायेगा ।

धन्यवाद…

 

 

 

Leave a Comment