Instagram Reels क्या है ? कैसे Reels बनाकर कमाएं, Star बने रातों रात !

आजकल Social Media यूजर्स द्वारा Shorts Video देखने की मांग बढ़ती जा रही है । शार्ट वीडियो द्वारा यूजर इंटरटेनमेंट, कॉमेडी, इनफॉर्मेटिक वीडियो देखते हैं । Tiktok के बाद अब इंस्टाग्राम में भी Instagram Reels का फीचर आ गया है ।

Instagram Reels पर वीडियो बनाकर अब आप भी फेमस हो सकते हैं और Instagram Reels के माध्यम से घर बैठे कमा भी सकते हैं, जोकि आगे जानेंगे ।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम रील्स क्या है ( Instagram Reels Kya Hai ) इंस्टाग्राम रील्स वीडियो कैसे बनाएं ( Instagram Reels Video Kaise Bnayen ), Instagram Reels का इस्तेमाल कैसे करते हैं ? इंस्टाग्राम Reels में फीचर्स क्या है ? Instagram Reels और YouTube Shorts वीडियो में क्या अंतर है ? और बहुत कुछ Instagram Reels से संबंधित प्रश्न के उत्तर यहां मिलने वाले हैं ।

Instagram Reels क्या है ?

What is Instagram Reels in Hindi

Instagram Reels क्या है Instagram Reels कैसे बनाएं Instagram Reels kaise banayen
Instagram Reels क्या है ?

तो दोस्तों सबसे पहले यहां आप जानेंगे कि Instagram Reels क्या है ? तो आपको बता दें कि Instagram Reels में आप 1 सेकंड से लेकर 15, 30, 60 और 90 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हैं । और Instagram Reels के वीडियो में आप Music (Song) लगा सकते हैं । 

साथ ही Instagram Reels में Speed Control, स्लोमो, Stickers, Rewind, Align, Effect और पसंद का Song लगाकर बहुत अच्छा Instagram Reels बना सकते हैं ।

जिस प्रकार Instagram की तरह बहुत से Social Media प्लेटफॉर्म पर Shorts Videos बनाए जा रहे हैं, उसी प्रकार Instagram यूजर इंस्टाग्राम रील्स बनाकर फेमस हो रहे हैं, और पैसे कमा रहे हैं । 

जैसे पहले Tiktok पर शार्ट वीडियो बनाए जाते थे, उसी प्रकार अब YouTube Shorts Videos, Hipi, MX Taka Tak, Instagram Reels पर वीडियो बनाए जाते हैं । इंस्टाग्राम रील्स की तरह शार्ट वीडियो कुछ भारतीय एप्स पर भी बनाए जाते हैं । जैसे Chingari, Mitron व Roposo आदि ।

इंस्टाग्राम रील्स को सबसे पहले टेस्टिंग के लिए ब्राजील में लांच किया गया था । उसके बाद अमेरिका, भारत सहित कई देशों में इंस्टाग्राम रील्स को लॉन्च किया गया ।

इंस्टाग्राम रील्स में टिकटॉक, MX TakaTak, YouTube Shorts की तरह बहुत से फीचर है, जिनको एक एक करके आगे विस्तार से बताऊंगा ।

Instagram Reels में फीचर्स क्या है ?

What Are Instagram Reels Features In Hindi

दोस्तों यहां नीचे आप जानेंगे कि Instagram Reels के बहुत ही बेहतरीन फीचर्स क्या है ।

    1. Video Length- Instagram Reels में आप 1 से 15, 30, 60 और 90 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं जिसे Reels कहते हैं ।
    2. Add Music – 90 सेकंड तक के वीडियो (Reels) में अपने मनपसंद या Latest Trending Song, Music, Dialogue लगा सकते हैं यहां अलग-अलग भाषाओं के म्यूजिक उपलब्ध है ।
    3. Stickers – Instagram Reels को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए स्टीकर लगा सकते हैं ।
    4. Speed Control – Speed फीचर्स के माध्यम से वीडियो क्लिप या Song की स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं,  जिससे स्लोमो यानी Slow Motion कहा जाता है । आजकल Slow Motion वाले वीडियो बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं ।
    5. Timer – यह ऑप्शन आप को निर्धारित टाइम का वीडियो बनाने में मदद करता है, जैसे यदि आप 10 सेकंड का वीडियो बनाना चाहते हैं तो 10 सेकंड का टाइम लगाकर 10 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं । मतलब आप टाइमर का प्रयोग करके Instagram Reels की Lenght को एडजस्ट कर सकते हैं ।
    6. Effect – इसका उपयोग करके Instagram Reels में Animation, Stickers डाल सकते हैं या वीडियो की क्वालिटी बढ़ा या घटा सकते हैं ।
    7. Private Sharing Setting – इस फीचर के माध्यम से आप अपनी Instagram Reels को प्राइवेट शेयर कर सकते हैं । मतलब आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स को पब्लिक किए बिना ही किसी प्राइवेट फ्रेंड्स को शेयर कर सकते हैं ।
    8. Gallary Upload – आप पहले से रिकॉर्ड वीडियो को Gallary में जाकर अपलोड करके इंस्टाग्राम रील्स  से बना सकते हैं ।
    9. Share – इंस्टाग्राम रील्स को शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है । साथ ही साथ लिंक, Save, Report, Not Interested, Like, Comment का भी ऑप्शन मिलता है ।
    10. जब आप इंस्टाग्राम Reels को पब्लिक करते हैं, तो Reels का एक अलग से सेक्शन बन जाता है । जहां सभी Reels एक जगह दिखाई देते हैं ।
    11. Zoom In और Zoom Out भी फीचर मिलता है ।

तो दोस्तों ऊपर आप इंस्टाग्राम रील्स के फीचर्स क्या क्या है,  जान चुके हैं अब आप नीचे जानेंगे कि इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं ?

इंस्टाग्राम रील्स का इस्तेमाल कैसे करें ?

How To Use Instagram Reels In Hindi 

दोस्तों आप ऊपर इंस्टाग्राम Reels के बारे में जान चुके हैं । अब यहां आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं ? ( How To Create Instagram Reels In Hindi ) क्या इंस्टाग्राम रील्स के लिए अलग से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा ? बारी बारी से जानेंगे –

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम Application को Update कर लें या Instagram एप्लीकेशन को डाउनलोड करके मोबाइल नंबर से अकाउंट बना ले ।
  2. ऊपर Left Side में Your Story या + पर Click करने में Camera का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें ।
  3. इसके बाद नीचे आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जैसे POST, STORY, REELS, LIVE. अब यहां पर REELS पर क्लिक करें ।
  4. REELS पर क्लिक करने के बाद आप 15, 30, 60 और 90 सेकंड या जितना चाहे उतना वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । चाहे Back Camera हो या Front Camera ON करके रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
  5. यदि आप वीडियो रिकॉर्ड नहीं करना चाहते हैं तो GALLARY से पहले से रिकॉर्ड वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं ।
  6. म्यूजिक ऑप्शन से Trending या पसंद का Song लगा सकते हैं । और म्यूजिक व वीडियो को Adjust भी कर सकते हैं । मतलब वीडियो में जिस जगह Music लगाना चाहते हैं, वही Music को भी Adjust कर सकते हैं । 
  7. Slow M, Effect,  Stickers या लिखकर वीडियो को और भी आकर्षक बना सकते हैं ।
  8. Instagram Reels पूरी बनने के बाद NEXT पर क्लिक करें ।
  9. NEXT पर क्लिक करने के बाद Discription का ऑप्शन दिखेगा । जहां से आप Hashtags (#) और Captions डाल सकते हैं और अच्छा Discription लिखकर Instagram Reels को Trend करा सकते हैं ।

ऊपर के सभी Steps को अपनाकर आप Instagram Reels बनाकर फेमस हो सकते हैं और इंस्टाग्राम रील्स से कमाई भी कर सकते हैं । अब नीचे आप जानेंगे कि Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ।

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ?

How To Earn Money From Instagram Reels In Hindi 

दोस्तों Online Earning की बात करें तो ऐसे बहुत से माध्यम है, जिससे लोग घर बैठे गांव में रहकर ऑनलाइन कमाई करते हैं । Instagram Reels से आप भी घर बैठे कमाई कर सकते हैं । 

इंस्टाग्राम Reels से कमाई करने के तरीके बहुत से हैं । जैसे – स्पॉन्सरशिप से यानी किसी चीज का प्रचार करके, Paid Reels बनाकर या Affiliate Marketing यानी किसी प्रोडक्ट की सेल करवाने पर कुछ कमीशन मिलता है ।

उपरोक्त तरीके से आप इंस्टाग्राम Reels से कमा सकते हैं । इस प्रकार यदि आप इंस्टाग्राम Reels अच्छा बनाएंगे तो जल्दी फेमस हो जाएंगे और Affiliate Marketing, Paid Reels से या स्पॉन्सरशिप से कमा पाएंगे । इंस्टाग्राम रील से कमाने के लिए आपको अपने Followers को भी बढ़ाना पड़ेगा ।

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के फायदे क्या है ?

Instagram Reels Banane Ke Fayde Kya Hain

दोस्तों इंस्टाग्राम Reels से बनाने के फायदे बहुत से हैं, एक-एक करके आप जानेंगे-

  1. Instagram Reels के फायदे की बात करें तो सबसे पहले तो यह कि अच्छा Instagram Reels बनाकर फेमस हो सकते हैं ।
  2. फेमस हो जाने के बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे भी अकाउंट बनाकर फेमस हो सकते हैं । जैसे YouTube, Chingari, MX TakaTak आदि ।
  3. Sponsorship, Affiliate Marketing Paid Reels से कमा सकते हैं ।
  4. फेमस होने पर आपके Followers भी बढ़ेंगे ।
  5. पसंदीदा Actor, Actress या Star से जुड़ सकते हैं या मिल सकते हैं ।
  6. Link फेमस होने के बाद अन्य सोशल मीडिया में अकाउंट बनाकर कमा सकते हैं । जैसे YouTube चैनल खोल कर । ऐसे बहुत से Tiktoker या इंस्टाग्राम यूजर है, जो आप यूट्यूब पर धमाल मचाए हैं । जैसे – Shivani Kumari Official, Jyoti Shree Mahato आदि ।

इस इस प्रकार इंस्टाग्राम रील्स बनाकर आप अपनी लोकप्रियता बढ़ा सकते हैं और इंस्टाग्राम Reels से कमाई भी कर सकते हैं साथ ही साथ आप भी Star बनकर Star, Actor, Actress से मिल सकते हैं ।

इंस्टाग्राम रील्स एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें ?

Instagram Reels Application Kaise Download Karen

दोस्तों इंस्टाग्राम रील्स एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए या इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए कोई अलग से एप्लीकेशन नहीं आता है मतलब यदि इंस्टाग्राम रील्स बनाना चाहते हैं, तो आप अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपडेट कर ले और इंस्टाग्राम Application से ऐसे ही इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं ।

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए ऊपर Your Story या + आइकन पर क्लिक करके बना सकते हैं । 

सामान्य शब्दों में कहें तो इंस्टाग्राम Reels का Option इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में ही Inbuilt Feature होता है ।

इंस्टाग्राम रील्स को कैसे शेयर करें और Views बढ़ाएं ?

How To Share Instagram Reels In Hindi

दोस्तों ऊपर मैंने बताया कि इंस्टाग्राम रील्स बनाने का तरीका बताया है ।  अब मैं आपको बताऊंगा कि इंस्टाग्राम रील्स कैसे शेयर करें ? उपरोक्त तरीके को अपनाकर इंस्टाग्राम रील्स बना ले और अच्छे से अच्छा ट्रेंडिंग Song लगाकर डिस्क्रिप्शन, कैप्शन और हैशटैग लिख लें । 

इंस्टाग्राम रील्स कंप्लीट हो जाने के बाद नीचे Share के ऑप्शन से Reels को शेयर कर सकते हैं । 

अपनी Reels को Your Story, Followers या Close Friends को शेयर कर सकते हैं और Reach को बढ़ा सकते हैं ।

इंस्टाग्राम Reels कहां पर दिखाई देता है ?

Instagram Reels Kahan Dikhayi Deta Hai

दोस्तों ऊपर आप जान चुके हैं कि इंस्टाग्राम Reels कैसे शेयर करते हैं और इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाते हैं । तो अब नीचे आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम Reels कहां पर दिखाई देते हैं –

  1. इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम रील्स देखने के लिए इंस्टाग्राम को ओपन कर ले ।
  2. नीचे आपको 5 ऑप्शन दिख रहे होंगे ।
  3. नीचे तीसरे नंबर पर बीच में REELS को ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके Reels देख सकते हैं ।

इंस्टाग्राम Reels को वायरल कैसे कराएं ?

Instagram Reels Ki Reach Kaise Badhayen 

इंस्टाग्राम रील्स को वायरल कराने के लिए अच्छे से अच्छा रील्स बनाएं । Instagram Reels बनाने का तरीका मैंने ऊपर बताया है, इंस्टाग्राम Reels बनाने के बाद डिस्क्रिप्शन, Hashtags, कैप्शन लगाएं तो आपका इंस्टाग्राम Reels वायरल हो सकता है ।

इंस्टाग्राम रील्स की Reach कैसे बढ़ाएं ?

How To Grow Instagram Reels Reach In Hindi 

इंस्टाग्राम Reels की Reach बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. जिस भी टॉपिक पर आपकी इंस्टाग्राम Reels हो उसी टॉपिक के Hashtags को डाले मतलब कॉमेडी वीडियो के लिए, फनी वीडियो के लिए # डालें ।
  2. ट्रेंडिंग हैशटैग्स का इस्तेमाल करे ।
  3. उपयुक्त @ का प्रयोग करें ।
  4. अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखें ।

उपरोक्त चीजों का उपयोग करके इंस्टाग्राम रील्स की Reach को बढ़ा सकते हैं ।

Instagram Reels के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग्स कैसे ढूंढे ?

How To Find Trending Hashtags For Instagram Reels In Hindi 

दोस्तों यहां आप जानेंगे कि Instagram Reels Ke Liye Trending Hashtags Kaise Search Karen.

दोस्तों यदि आप अपने इंस्टाग्राम रील्स को Viral कराना चाहते हैं तो Trending Hashtags और Low Competition वाले Hashtags का उपयोग करें ।

अच्छे Hashtags पाने के लिए Search बॉक्स में जाकर # के बाद अपने इंस्टाग्राम रील्स से संबंधित Keyword को डाले । यहां आपको रील्स से संबंधित कई Hashtags मिल जाएंगे, जिनका उपयोग करके अपने Instagram रील्स को Viral करा सकते हैं ।

इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स में क्या अंतर है ?

Difference Between Instagram Reels And YouTube Shorts In Hindi

अब नीचे आप यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स में क्या अंतर है ( Instagram Reels Vs YouTube Shorts In Hindi) को अच्छे से समझेंगे –

  1. Instagram Reels में 1 सेकेंड से लेकर 15, 30, 60 या 90 सेकंड तक Music लगाकर Video बना सकते हैं । जबकि यूट्यूब Shorts में 1 सेकेंड से लेकर 15 या 60 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हैं, लेकिन YouTube Shorts Videos में 15 सेकेंड तक Music लगा सकते हैं ।
  2. इंस्टाग्राम रील्स में Copyright Claim नहीं आता है । जबकि यूट्यूब शॉर्ट्स में कि कभी कभी Song में Copyright Claim आ जाता है ।

इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स में क्या समानताएं हैं ?

What Are Similarities Between Instagram Reels and YouTube Shorts In Hindi

  1. इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब Shorts दोनों में शार्ट वीडियो बनाने का ऑप्शन मिलता है ।
  2. इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब में शॉर्ट वीडियो बनाने पर म्यूजिक, टाइमर, अपलोड, शेयर, स्टीकर्स, Effect,  स्पीड कंट्रोल आदि समान ऑप्शन मिलते हैं ।

प्रश्न -1.  इंस्टाग्राम रील्स सबसे पहले किस देश में लांच किया गया ?

उत्तर – ब्राजील में ।

प्रश्न -2. इंस्टाग्राम रील्स Algorithm कैसे काम करता है ?

उत्तर – यह आपकी रुचि और वॉच History के अनुसार Reels सब को दिखाता है ।

प्रश्न -3. इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं ?

उत्तर – Reels, IGTV के माध्यम से Video बना सकते हैं या पहले से बने वीडियो भी Gallary से अपलोड कर सकते हैं ।

प्रश्न -4. क्या इंस्टाग्राम रील्स में गाना लगा सकते हैं ?

उत्तर – जी हां, Music ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम रील्स पर सॉन्ग लगा सकते हैं ।

प्रश्न -5. क्या इंस्टाग्राम में डायलॉग लगा सकते हैं ?

उत्तर – जी हां, Music ऑप्शन से कोई डायलॉग सर्च करके इंस्टाग्राम रील्स में डायलॉग लगा सकते हैं ।

प्रश्न -6.  इंस्टाग्राम Reels कब से आया ?

उत्तर – इंस्टाग्राम Reels 2020 में आया था ।

 

अंतिम मुख्य बिंदु 

Leave a Comment