Hostinger पर Website कैसे Shift करें

दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Godaddy पर Hosted Website को Hostinger पर कैसे Shift करें (How To Transfer My Godaddy Hosted Website To Hostinger In Hindi), साथ ही साथ यह भी बताऊंगा कि Hostinger पर Website को Shift करना बहुत ही आसान है, बस कुछ Steps को पूरा करके आप Go Daddy या अन्य Hosting Service Provider पर Hosted Website को बड़ी आसानी से Hostinger में Transfer कर सकते हैं ।

यहां आप यह भी जानोगे कि क्या Website को Godaddy से Hostinger में Transfer करने में मेरे आर्टिकल Delete हो जाएंगे या Hostinger पर पूरी Website (Content, Article सहित) Shift होने में कितना समय लगेगा ।

How To Shift Go Daddy Hosted Website In Hostinger

दोस्तों मैं भी कई दिन से अपनी Website को GoDaddy से Hostinger पर Shift करना चाह रहा था । लेकिन डर था कि Website में कुछ समस्या न आ जाए, लेकिन Hostinger का Customer Support बहुत अच्छा है, जहां आप Live Chat व Email करके सभी समस्याओं को सुलझा सकते हैं ।

मैंने अपनी सभी Website को Hostinger पर बड़ी आसानी से Shift कर लिया है । आप भी निम्नलिखित Steps को अपना कर Godaddy पे Hosted Website (Content, Article सहित) को Hostinger पर Shift कर सकते हैं ।

दोस्तों ऊपर Link दिया हुआ है जहां से Click करके आप Hostinger पर 2 मिनट में Account बना सकते हैं ।

Godaddy से Hostinger पर Website Transfer करने के लिए नीचे लिखे 3 Steps को पूरा करें एवं बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी से Hostinger मे Website Transfer करें-

Step 1 – सबसे पहले Domain को Hostinger में Add करना पड़ेगा जो कि आगे समझाया गया है ।

Step 2 – Domain Hostinger में Add हो जाने के बाद, Hostinger में Website को Migrate करना पड़ेगा । Website को Hostinger में Migrate हो जाने की पूरी प्रक्रिया आगे विस्तार मे बताई गई है ।

Step 3 – Hostinger के Name Server को Domain Service Provider में Change करना पड़ेगा ।

उपरोक्त तीनों Steps को पूरा करके, आप Godaddy में Hosted Website को Hostinger पर Transfer कर सकते हैं । इस प्रकार Godaddy Hosting Plan Expired हो जाने के बाद भी आपका Content (Article) पूरी तरह Hostinger पर सुरक्षित हो जाएगें ।

STEP 1

GoDaddy Hosted Domain को Hostinger में कैसे Add करें ?

How To Transfer Go Daddy Hosted Domain In Hostinger

How To Add GoDaddy Hosted Domain To Hostinger In Hindi

  • Hpanal – Hosting – Manage – Add Website
  1. Hostinger Account को Login कर लेने के बाद, Right Side में Main Menu से Hosting पर Click करें
  2. Hosting पर Click करने के बाद +Add Website पर Click करें ।
  3. यहां Add New Website के नीचे आप अपना Domain Name डालें, फिर Hostinger का पासवर्ड डालें और Add Website पर Click करें ।
  4. Page Refresh करने पर आपकी Domain Hostinger पर Active दिखने लगेगी ।

इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रिया करने पर आपकी Domain Hostinger में Add हो जायेगी ।

अब आप अपनी Website का सभी Data (Content या Articles) Transfer करने के लिए Website को Hostinger पर Migrate करें ।

STEP 2

Godaddy पर Hosted Website को Hostinger पर कैसे Migrate करें ?

How To Migrated Website Hosted On GoDaddy To Hostinger In Hindi

How to transfer go Daddy hosted website from hostinger

Hostinger पर Domain Add हो जाने के बाद निम्नलिखित Steps को पूरा करके Godaddy पर Hosted Website को Hostinger पर Migrate करेंगे –

  1. Hostinger Account Login करने के बाद Right Side में Main Menu पर Click करके Migrate Website पर Click करें ।
  2. Migrations Requests के नीचे Add Request पर Click करें ।
  3. Add Migration Request के नीचे आप 3 तरीके से Website को Migrate कर पाएंगे

1 – WordPress

2 – C Panal & WHM

3 – Other Control Panal

इन तीनों तरीके से Website Migrate करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है । मैं आपको WordPress Website को GoDaddy से Hostinger पर Migrate करना बता रहा हूं ।

4. WordPress Website को Godaddy से Hostinger पर Migrate करने के लिए WordPress पर Click करें ।

5. Website Migrate To में Domain को Select कर ले ।

6. http:// के आगे Domain Name Enter करें । फिर / के आगे wp-admin को Enter करें ।

7. फिर WordPress का User name और Password Enter करें ।

8. Select Previous Hosting Provider जैसे – GoDaddy, Bigrock, या Other ।

9. Check Connection पर Click करें जहां Green Colour में Connected दिखेगा ।

10. Add Request पर Click करें ।

11. Add Request पर क्लिक करेंने के बाद‌ You have successfully Submitted Migration Request का Notification दिखेगा हो सकता है ।

Migration होने में 1 से 5 मिनट का समय भी लग सकता है, इसलिए घबराएं नहीं आपको Pending या In Progress दिखेगा ।

थोड़ा Wait कर ले और Page को Refresh करने के बाद Migration completed दिखेगा ।

Migration Complete हो जाने के बाद Email के माध्यम से बता दिया जाएगा कि Website Migration Successfully complete हो चुका है ।

अब आप Hostinger Name Server को Domain Service Provider में Change करें ।

STEP 3

Hostinger Name Server को Domain Service Provider में कैसे Change करें ?

Domain Migration Complete हो जाने के बाद DNS Change करने के लिए निम्न Steps अपनाएं

Hostinger के DNS को Copy करके Domain Name Service Provider में Login करके Change कर ले ।

DNS Change होने में 1 से 2 दिन का समय भी लग सकता है, यदि आपने Domain GoDaddy से लिया है तो Go Daddy Login करके Hostinger का DNS बदले ।

(A) Website Add करके (B) Website Migration करके फिर (C) DNS Change करके, आपकी Website पूरी तरह से GoDaddy से Hostinger में Transfer हो जाएगी ।

अब घबराए नहीं आपका Data पूरी तरह से Hostinger पर Shift हो चुका है ।

Website को Godaddy से Hostinger में Transfer करने में यदि आपको कोई समस्या आती है तो मुझसे Comment Box में लिख कर पूछ सकते हैं या फिर Hostinger की Support Team से Live Chat करके या E-mail के माध्यम से भी पूछ सकते हैं ।

Hostinger की Support Team से Live Chat कैसे करें ?

How To Do Live Chat With Hostinger’s Support Team In Hindi

1. Hostinger की Support Team से बात करने के लिए Hostinger में Login कर ले ।

2. फिर Main Menu में जाकर Get Help पर Click करें ।

3. Get Help में Click करके आप Live Chat या Email के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं ।

क्या Go Daddy से Hostinger में Website Transfer हो जाने में SSL Remove हो जाएगा ?

Will SSL be removed when website is transferred from GoDaddy to Hostinger in Hindi

दोस्तों GoDaddy से Hostinger में Website Transfer हो जाने पर SSL Remove हो सकता है । लेकिन घबराने की बात नहीं है आप फिर से Cloud Flare से Free में या Hostinger से भी Live Chat करके बड़ी आसानी से SSL Enable करवा सकते हैं ।

दोस्तों SSL Remove हो जाने के बाद http:// लगाकर ही आपकी Website Open होगी । यदि आप https:// लगाकर Website को Open करेंगे तो आपकी Website Open नहीं होगी Error दिखेगा।

SSL लगाना बहुत ही आसान है । आप YouTube पर Video देख कर भी Cloud Flare से Free में SSL लगा सकते हैं ।

क्या Godaddy से Hostinger में Website Transfer हो जाने के बाद Content, Article Delete हो जाएंगे ?

Will the content, articles be deleted after the website is transferred from Godaddy to Hostinger in Hindi

नहीं, इस Article में दिए गए सभी Steps को अपनाकर आप अपनी Website को Hostinger पर Shift कर पाएंगे और आपका Data (Content व Articles) भी पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा और Website Down भी नहीं होगी ।

Hostinger के क्या क्या फायदे हैं ?

What are the benefits of Hostinger Hosting in Hindi

  1. यह बहुत ही सस्ते में Hosting Provide करता है ।
  2. अन्य Hosting Provider से तुलना करने पर पता चलता है कि यह सस्ता होने के साथ-साथ Fast Speed भी प्रदान करता है ।
  3. Primium Plan खरीदने पर Free में एक .Com Domain मिलती है । Free Domain को आप Hosting खरीदते समय भी Set Up कर सकते हैं या फिर बाद में भी बहुत ही आसानी से Hostinger Login करके पा सकते हैं ।
  4. Primium Plan पर आपको Life Time Free में SSL मिलता है ।
  5. इसके Hpanal को Use करना बहुत ही आसान है ।
  6. 30 दिन की Money Back गारंटी : यदि आपको Hostinger में कोई परेशानी आती है या पसंद नहीं आती तो आप 30 दिन के अंदर कभी भी Hostinger से Refund पा सकते हैं ।
  7. यह 30 GB, 100 GB, 200GB तक SSD Storage प्रदान करता है, जिस कारण आपकी Website बहुत ही Fast Load होती है ।
  8. Customer Support : इसका Customer Support बहुत ही बेहतरीन है । आप Live Chat या Email करके अपनी समस्याओं को बहुत ही आसानी से सुलझा सकते हैं । यदि फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है तो Customer Support भी आपकी होस्टिंग से संबंधित टेक्निकल प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है ।
  9. इसका कस्टमर सपोर्ट 24×7×365 उपलब्ध है ।
  10. Hostinger आपको 100 Email Account Create करने की परमिशन देता है जो कि Primium व Busines Hosting Plan पर मिलते हैं । सबसे सस्ते Web Hosting Plan में आप सिर्फ 1 Email Account बना सकते हैं
  11. Primium व Busines Hosting Plan पर आप 100 Website Connect कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यहां आपने जाना कि Godaddy Hosting पर Hosted Website को Hostinger पर कैसे Shift करें, मतलब GoDaddy से Hostinger में पूरी Website कैसे Transfer करें ।

दोस्तों यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों को शेयर करें और कुछ भी जानकारी चाहते हैं तो Comment में लिख कर पूछ सकते हैं ।

 

आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद…

 

 

Leave a Comment