High Ticket Sale क्या है

High Ticket Sale क्या है- What is High Ticket Sale in Hindi

High Ticket Affiliate Marketing एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से हम किसी Product, Services, Webinar Ticket आदि की Sale करके अधिक से अधिक कमीशन पा सकते हैं ।

हाई टिकट सेल में आप कम बिक्री करके भी, बहुत ज्यादा कमीशन पा सकते हैं और यह काम आप गांव में रहकर ऑनलाइन के कमाई कर सकते हैं।

ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जहां आपको Affiliate Marketing में अधिकतम 10%-15% कमीशन मिलता है । वही ClickBank, JVZoo, Digistore24 जैसे अन्य प्लेटफार्म से आप 90% तक कमीशन पाकर एक दिन में हजारों डॉलर कमा सकते हैं । इतना ज्यादा कमीशन होने के कारण इसे High Ticket Sale कहा जाता है ।

High Ticket Product में क्या क्या आता है – What are the High Ticket Product in Hindi

हाई टिकट Product में बहुत से आइटम आते हैं, जैसे ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कार, बाइक आदि महगीं चीजें आती हैं, जिनको बेचकर आप हाई कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।

High Ticket Services में क्या क्या आता है – What are the High Ticket Services in Hindi

हाई टिकट Services में कोई Training, Coaching या कोई सर्विस भी हो सकती है, आदि महगीं Services आती हैं, जिनको बेचकर आप हाई कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।

High Ticket Sale और Affiliate Marketing में क्या अंतर है-Difference between High Ticket Sale and Affiliate Marketing in Hindi

High Ticket Sale और Affiliate Marketing में क्या अंतर है Difference between High Ticket Sale and Affiliate Marketing in Hindi
High Ticket Sale और Affiliate Marketing में क्या अंतर है – High Ticket Sale Vs Affiliate Marketing in Hindi

दोस्तों कई लोगों को यह जानकारी नहीं है कि High Ticket Sale और Affiliate Marketing में क्या अंतर होता है (High Ticket Sale Vs Affiliate Marketing in Hindi) तो आपको बता दें कि Affiliate Marketing और High Ticket Sale एक ही है, बस निम्नलिखित थोड़ा सा अन्तर मान सकते हैं जैसे कि-

  • हाई टिकट सेल में किसी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करने पर आपको बहुत ही हाई कमीशन मिलती है, यह कमीशन 90% तक हो सकती है । जबकि साधारण Affiliate मार्केटिंग करने में आपको अधिकतम 10-15% कमीशन मिल सकती है ।
  • High Ticket Sale में बहुत ही कम Product या Service पर हाई कमीशन मिलता है, जबकि साधारण Affiliate Marketing करने पर अधिक प्रोडक्ट बेचने पर भी लिमिटेड कमीशन मिलता है ।
  • Clickbank, JVZoo, DigiStore24 आदि प्लेटफार्म से High Ticket Sale या सर्विस देने पर आपको बहुत ही ज्यादा कमीशन मिलता है ।

High Ticket Sale को कैसे बढ़ाएं – How to increase High Ticket Sale in Hindi

High Ticket Sale को कैसे बढ़ाएं How to increase High Ticket Sale in Hindi
How to increase High Ticket Sale in Hindi

क्या आप जानते हैं कि High Ticket Affiliate Marketing की सेल कैसे बढ़ाएं -How to increase sales with high ticket affiliate marketing in hindi. यहां आप हाई टिकट सेल को बढ़ाने के 8 तरीके सीखेंगे ।

1. अपने Customer को Free Bonus दें

Affiliate Products पर अपने कस्टमर को फ्री बोनस देकर, आप अन्य Affiliate की तुलना में कस्टमर को लाभ पहुंचा रहे हैं और अपने कस्टमर की पहले से बता दें कि यह फ्री बोनस आपको तभी मिलेगा जब आपके Affiliate लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा ।

यदि आपको $1000 का कमीशन मिलता है तो उसका कुछ कमीशन अपने कस्टमर को दे सकते हैं या कोई महत्वपूर्ण Books, Training का वीडियो या अन्य आइटम दे सकते हैं ।

2. अलग अलग Affiliate Link (Tracking Links) का प्रयोग करके

अलग-अलग Tracking Links का प्रयोग करके आप पता कर सकते हैं कि किस प्लेटफार्म से अधिक Click, Sale या Conversion Rate मिल रहे हैं ।

जैसे Instagram, फेसबुक, ट्विटर, फनल आदि के लिए किसी प्रोडक्ट या Service का अलग-अलग Affiliate लिंक लेकर आप पता कर सकते हैं कि किस प्लेटफार्म पर आपको अधिक Click या Sale हो रही है उसी प्लेटफार्म का अधिक प्रयोग कर आप अपनी High Ticket Sale को बढ़ा सकते हैं ।

3. कस्टमर की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट को प्रमोट करें

कस्टमर की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्रोडक्ट को प्रमोट करके पता कर सकते हैं कि किस प्रोडक्ट की Sale अधिक हो रही है ।

4. Trending Products को प्रमोट करके 

ClickBank जैसे बहुत से प्रोडक्ट प्लेटफार्म से आप पता कर सकते हैं कि कौन सा प्रोडक्ट अभी Trending में है । जहां Gravity को Select करके पता कर सकते हैं । इस तरीके से भी आप High Ticket Sale को बढ़ा सकते हैं ।

5. Product के फायदे और नुस्कान जरूर बताएं 

किसी प्रोडक्ट के लाभ व हानि जरूर बताएं, क्योंकि कोई भी प्रोडक्ट किसी भी वजह से लाभदायक या हानिकारक हो सकता है, इसलिए प्रोडक्ट के बारे में बिल्कुल सही सही बताएं । कस्टमर को विश्वास हो जाने पर प्रोडक्ट्स खरीदेगा और इस प्रकार आप हाई टिकट सेल को बढ़ा सकते हैं ।

6. Product का Full Review करें 

सेल्स बढ़ाने के लिए आप प्रोडक्ट का फुल रिव्यू करें जैसे प्रोडक्ट के फायदे और नुकसान, प्रोडक्ट से कस्टमर की समस्या किस प्रकार हल हो रही है, Case Study आदि ।

अगर आपने भी यह प्रोडक्ट पहले से Use किया है तो आपको किस प्रकार से ठीक लगा, अन्य प्रोडक्ट से भी आप तुलना करें आदि करके आप High Ticket Sale को बढ़ा सकते हैं ।

7. Promote करने से पहले Product का स्वयं उपयोग करें

जब आप किसी प्रोडक्ट को खुद उपयोग करेंगे तो उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी, फायदे व नुकसान आपको पता चल जाएगा और अपने कस्टमर को अच्छे से समझा पाएंगे । साथ ही साथ आप पूरी वास्तविकता के साथ Case Study भी लिख पाएंगे । यह तरीका भी अपना कर आप High Ticket Sale को Increase सकते हैं ।

8. Sale Funnel बनाकर Customer को Direct Email करें

लीड कैप्चर पेज के माध्यम से कस्टमर का नाम व Email ID को कलेक्ट कर लें या ईमेल आईडी को खरीद भी सकते हैं । इस प्रकार Sale Funnel में Auto Responder लगाकर दो-तीन हफ्ते तक 10 से 15 ईमेल भेजें क्योंकि एक या दो Email भेजने से सेल होने की संभावना बहुत कम होती है । बार-बार ईमेल भेजने पर कस्टमर को विश्वास हो जाता है कि प्रोडक्ट या सर्विस सही हो सकती है ।

High Paying Client कैसे पाएं – How to get high paying clients for high ticket sales in hindi

दोस्तों अब आप विस्तार में जानेंगे कि High Ticket Sale के लिए, High Paying Clients कैसे पाएं । High Paying Clients पाने के 8 तरीक़े कौन कौन से हैं वो निम्न लिखित हैं

 

 

High Ticket कैसे बेचें – How to sale High Ticket in Hindi

High Ticket Sale करने के 9 तरीके कौन कौन से हैं वो निम्न लिखित हैं-

  • अपने Customer के व्यक्तित्व को समझें।
  • एक High Ticket बिक्री स्क्रिप्ट का उपयोग करें।
  • सफलता कैसी दिखती है, इसकी कल्पना करने में उनकी सहायता करें।
  • अपनी प्रतिस्पर्धा का पता लगाएं।
  • निम्न-गुणवत्ता वाले प्रतियोगियों को हटा दें।
  • Product की कीमत तभी बताएं जब आप Product को बेचने वाले हों।
  • Customer से इस बारे में भी पूछें कि Low Price वाले Products ने उन्हें कब कब निराश किया।
  • नए Customer को, उन Customer के उदाहरणों का उपयोग करें जिन्होंने कम कीमत वाले विकल्प से Product को ख़रीदना बंद कर दिया है।
  • हितधारकों के खरीद इतिहास को जानें।

 

Leave a Comment