हेलो दोस्तों आपने इमोशनल इंटेलिजेंस (Emotional Intelligence-भावात्मक बुद्धिमत्ता) जैसे कई शब्द सुनेंगे और हो सकता है इमोशनल इंटेलिजेंस आपके लिए नया शब्द सुनने में आ रहा हो, लेकिन आज आप इमोशनल इंटेलिजेंस के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे कि इमोशनल इंटेलिजेंस आपके कैरियर को कैसे प्रभावित करता है? इमोशनल इंटेलिजेंस क्या है? (What is Emotional Intelligence in hindi) इमोशनल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है? (How Does work Emotional Intelligence in hindi), क्या इमोशनल इंटेलिजेंस से सफलता प्रभावित होती है? (Is Emotional Intelligence effect carrier) आदि सारी चीजें आप इस आर्टिकल में अच्छे से समझ पाएंगे l
इमोशनल इंटेलिजेंस (भावात्मक बुद्धिमत्ता) क्या है – What is Emotional Intelligence in hindi
दोस्तों आपने देखा होगा कि कभी-कभी सामने वाले व्यक्ति के बिना कुछ बोले ही, बिना कुछ बताए ही हम लोग उसकी सारी भावनाएं, विचार बड़ी आसानी से समझ लेते हैं, यह सब इमोशनल इंटेलिजेंस (Emotional Intelligence) के कारण ही होता है l
अर्थात जब हम लोग, अपनी या फिर दूसरों की भावनाओं को व्यक्त करने, समझने या फिर नियंत्रित करने की योग्यता रखते हैं तो इसे इमोशनल इंटेलिजेंस (Emotional Intelligence) कहा जाता है l जब हम अपनी या दूसरों की भावनाओं को समझ कर उचित कदम उठाते हैं तो इसे इमोशनल इंटेलिजेंस (Emotional Intelligence) कहा जाता है l
- ये भी पढ़ें – What is Digital Marketing in hindi
सफलता के लिए इमोशनल इंटेलिजेंस क्यों जरूरी है – Importance Of Emotional Intelligence for success in hindi
- दोस्तों यदि आप इमोशनल इंटेलिजेंस (भावात्मक बुद्धिमत्ता) को अच्छे से समझ लेंगे तो यह आपके मानसिक तनाव को कम करता है, जिससे आप स्वस्थ वह रिलैक्स अनुभव करेंगे, इस प्रकार आप अपना दिमाग कहीं अच्छी जगह लगाकर सफल व्यक्ति बन सकते हैं l
- आप इमोशनल इंटेलिजेंस समझने के कारण ऑफिस में हो या समाज में हो या किसी भी जगह पर आप लोगों के साथ तालमेल बिठा सकते हैं, जिससे लोगों के साथ काम करने की भी योग्यता भी बढ़ती है और लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा होने से बच पाते हैं l
- सफलता के लिए Intelligence Quotient (IQ) से ज्यादा जरूरी है इमोशनल इंटेलिजेंस (Emotional Intelligence – भावात्मक बुद्धिमत्ता) – बायटेन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा किए गए शोध के अनुसार l
- किसी काम को अच्छे से करने के लिए अर्थात किसी काम को अच्छे से अच्छा दिखाने के लिए बुद्धिमानी या तकनीकी ज्ञान से ज्यादा जरूरी है, इमोशनल इंटेलिजेंस होता है l (शोध के अनुसार)
- ये भी पढ़ें-Phishing क्या होता है, इससे कैसे बचें ?
भावात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence) जानने वाले लोग कैसे होते हैं?
- Emotional Intelligence लोग मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखते हैं एवं हमेशा सकारात्मक बने रहते हैं, साथ ही ऐसे व्यक्ति, मुश्किल को आसान बना कर और लोगों से बेहतर कर पाने में सक्षम होते हैं l
- ऐसे व्यक्ति समय पर अपना काम करते हैं और समय पर अपना काम खत्म करना पसंद करते हैं, जिससे दूसरे लोगों द्वारा सम्मान पाते हैं और अपना व दूसरों का उत्साह बढ़ाते हैं l
- Emotional Intelligence लोग अपनी व दूसरे लोगों की कमियां व अच्छाइयाँ जानकर कुछ बेहतर करने की सोचते हैं l
- आत्म जागरूक होकर जान लेता है कि इसका प्रभाव दूसरे लोगों पर क्या पड़ेगा l
- लोगों का विश्वास कर लेते हैं साथ ही किसी की भी बुराई करने से बचते हैं एवं किसी का विश्वास तोड़ना नहीं चाहते हैं l
- सभी को सम्मान देकर, सम्मान पाना चाहते हैं एवं किसी की पीठ पीछे बुराई करना पसंद नहीं करते हैं l
- किसी भी काम को करने में मन लगाकर करते हैं पैसे व पद के लिए नहीं भागते हैं l
- Emotional Intelligence लोग किसी की निंदा करना या निंदा का पात्र होना पसंद नहीं करते हैं l
- ये भी पढ़ें – What is Freelancing in Hindi
दोस्तों आज का ये आर्टिकल Emotional Intelligence क्या होता है, और Emotional Intelligence आपके जीवन पर कैसे प्रभाव डालता है, कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं l साथ ही ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हमें बताए जिससे QnA Hindi Me उस पर अच्छे से अच्छा Article लिख कर आप जैसे प्रिय पाठकों तक पहुंचा सके l
- ये भी पढ़ें – YouTube से पैसे कैसे कमाएं