एक एंटीना से दो डिश टीवी कैसे चलाएं – Ek Antenna Se Do TV Kaise Chalayen

दोस्तों, अब आप इस आर्टिकल में अच्छे से समझ पाएंगे कि एक एंटीना से दो डीटीएच सेट टॉप कैसे कनेक्ट करें यानी एक एंटीना से दो Free DTH Set Top Box एक साथ घर में कैसे चला सकते हैं । अब वह समय चला गया जब घर में दो टीवी चलाने के लिए अलग-अलग एंटीना यानी छतरी लगाना पड़ता था और अधिक खर्चा करना पड़ता था लेकिन अब आप एक ही छतरी से 2 Free DTH Set Top Box एक साथ चला सकते हैं ।

तो दोस्तों यहां पर अब आप आगे सीखेंगे एक एंटीना से दो डिश टीवी कैसे चलाएं और एक ही एंटीना से दो फ्री डीटीएच को कनेक्शन कैसे दें (How to connect two Free DTH Set Top Box with single Anttena in hindi)

  • एक हास्यास्पद घटना जो अक्सर सब के साथ होता रहता है, दोस्तों अक्सर घरों में टीवी प्रोग्राम देखने को लेकर भाई-बहन, पति-पत्नी, सास-बहू में बहस या झगड़ा हो जाता है कि किसी को TV Serial Show देखना है, किसी को Cricket देखना है तो किसी को संस्कार चैनल तो किसी को Movie या News देखना है । सबकी अलग-अलग पसंद व सबका अलग अलग मूड हो सकता है ।

तो अब आप इस समस्या का समाधान कर पाएंगे और अपनी अपनी पसंद के चैनल चला पाएंगे और आनंदित रह पाएंगे, क्योंकि यहां आप जान पाएंगे कि एक ही छतरी से दो फ्री सेट टॉप बॉक्स कैसे कनेक्ट करें और एक ही छतरी से अलग-अलग से सेट टॉप बॉक्स लगाकर, आप दोनों सेट टॉप बॉक्स में अलग-अलग चैनल पर प्रोग्राम देख सकते हैं ।

एक ही Anttena से दो Free DTH Set Top Box को कनेक्ट करने के लिए जरूरी डिवाइस क्या-क्या है ? 

एक ही Anttena से दो Free DTH सेट टॉप कैसे कनेक्ट करें
एक एंटीना से दो डीटीएच सेट टॉप कैसे कनेक्ट करें ?

दोस्तों यहां हम आपको दो तरीके से एक ही Anttena मे, दो Free Set Top Box को Connect करना बताएंगे और दोनों तरीके में जरूरी सामान को बताएंगे ।

  1. पहला तरीका

Double Port वाला LNB Device + Anttena से Set Top Box तक Extra Cable + 2 Free Set Top Box

  • दूसरा तरीका

Single Port वाला LNB Device + दोनों Set Top Box Connect करने के लिए Cable + 2 Free Set Top Box

एक एंटीना से दो सेट टॉप बॉक्स में कनेक्शन कैसे दें ?

How To Connect Two Set Top Box with Single Anttena in hindi

दोस्तों, आपको बता दें कि एक ही एंटीना से दो फ्री सेट टॉप बॉक्स लगाने के दो बेहद आसान तरीके हैं ।  दोनों अलग-अलग तरीके से एक ही एंटीना से दो फ्री सेट टॉप बॉक्स कनेक्ट करने के अलग अलग फायदे हैं ।

अब आप जो भी तरीके से फ्री डीटीएच को कनेक्शन देना चाहते हैं, उसको चुन सकते हैं जो निम्नलिखित हैं – 

1. ऊपर छतरी यानी एंटीना में 2 Port वाला LNB लगा कर ।

2. एक Free DTH सेट टॉप बॉक्स से, दूसरे Free DTH सेट टॉप बॉक्स में कनेक्शन देकर ।

01. पहले तरीके से फ्री डीटीएच सेट टॉप बॉक्स में कनेक्शन कैसे दें

दोस्तों अगर आप पहले तरीके से, मतलब 2 Port वाले LNB से कनेक्शन देना चाहते हैं तो यह तरीका बेहद आसान होगा लेकिन कुछ Extra Cable लगाना पड़ेगा ।

2 Port वाले LNB को बस आपको एंटीना में लगाना पड़ेगा और दोनों Port से अलग-अलग INPUT लेकर, अलग रूम में फ्री सेट टॉप बॉक्स लगाकर कनेक्शन दे सकते हैं और दोनों सेटअप बॉक्स में अलग-अलग चैनल पर प्रोग्राम देख सकते हैं ।

नुकसान :

अगर आप इस तरीके से कनेक्शन देना चाहते हैं तो आपको दोनों से Free Set Top Box तक Anttena से Cable देने के लिए अधिक Cable की जरूरत पड़ेगी, जिस कारण अधिक खर्चा बढ़ जाएगा, क्योंकि इस तरीके से सेट टॉप बॉक्स में INPUT केवल छतरी (एंटीना) से ही दिया जा सकता है ।

आपको पता ही है कि एंटीना, छत पर या तो बाहर खुली जगह पर लगा होगा, जिस कारण दोनों सेटअप बॉक्स के लिए एंटीना से ही Cable लगा पाएंगे और यह दूरी अधिक भी हो सकती है ।

2. दूसरे तरीके से फ्री डीटीएच सेट टॉप बॉक्स में कनेक्शन कैसे दें :-

एक ही छतरी से दो फ्री डीटीएच कैसे चलाएं को यहां आप दूसरा तरीका सीख पाएंगे । अगर आप अभी एक फ्री डीटीएच घर पर चला रहे हैं और दूसरा फ्री डीटीएच कनेक्शन देना चाहते हैं तो बस आपको अब इतना करना पड़ेगा कि जो सेट टॉप बॉक्स आपका चल रहा है उसके पीछे OUT वाले Port  से एक Cable लगाकर, दूसरे सेटअप बॉक्स के IN वाले Port में लगाना होगा जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है ।

How to connect two free set top box with single anttena in hindi
एक एंटीना से दो डीटीएच सेट टॉप कैसे कनेक्ट करें ? How to connect two free set top box with single anttena in hindi

अब आप दूसरे सेटअप बॉक्स में टीवी का कनेक्शन देकर एक ही समय में, अलग-अलग चैनल बदलकर, अलग-अलग प्रोग्राम देख सकते हैं । इस तरीके से कनेक्शन देने पर आपको अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं ।

फायदा :

(a.) इस दूसरे तरीके से कनेक्शन देने पर आपको कम Cable की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि यहां पर आपको दूसरा फ्री सेट टॉप बॉक्स चलाने के लिए Anttena की बजाय पहले वाले सेटअप बॉक्स से कनेक्शन लेना पड़ेगा ।

(b.) इस तरीके से आपको 2 Port वाला LNB लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ।

क्या पहले Set Top Box को OFF करके दूसरा Set Top Box चला सकते हैं ?

नुकसान

इस आर्टिकल में मैंने जो दूसरा तरीका आपको बताया है, इस तरीके से अगर आप दूसरा  Set Top Box चलाना चाहते हैं तो आपको पहला वाला Set Top Box (जिसमें डायरेक्ट एंटीना से कनेक्शन दिया है) को हमेशा Power ON रखना पड़ेगा, तभी दूसरा Set Top Box आप चला पाएंगे ।

अगर आप पहले Set Top Box का Power OFF कर देंगे तो दूसरे Set Top Box में NO SIGNAL  दिखाने लगेगा अर्थात दूसरे सेटअप बॉक्स को चलाने के लिए पहले Set Top Box को चालू रखना हे पड़ेगा ।

एक ही छतरी से दो सेट टॉप बॉक्स चलाने के क्या क्या फायदे होंगे ? :

a. घर में झगड़े होना बंद हो जाएंगे क्योंकि सब अपनी अपनी पसंद के चैनल देख पाएंगे और एक दूसरे से रिमोट छीनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ।

b. समय की बचत होगी क्योंकि सिग्नल आने पर दोनों टीवी एक साथ चलेंगी और दो एंटीनो में सिग्नल भी नहीं मिलाना पड़ेगा और यदि कभी आपके आंधी-तूफान से सिग्नल चले भी गए तो एक ही बार सिग्नल मिलाने से दोनों टीवी चलने लगेंगी ।

c. आपका खर्चा भी कम होगा क्योंकि आपको, दूसरा एंटीना लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

निष्कर्ष :

दोस्तों मुझे आशा है कि आप यह आर्टिकल एक ही Anttena से दो फ्री सेटअप बॉक्स कैसे कनेक्ट करें को अच्छे से समझ गए होंगे ।

दोस्तों हमारी टीम का हमेशा प्रयास रहता है कि अपने हिंदी पाठकों को नयी नयी जानकारी हिन्दी में देकर, उनको लाभ पहुँचाया जाए क्योंकि ज्यादातर जानकारियां अंग्रेजी में ही उपलब्ध है, जिस कारण अपने हिंदी पाठकों को समस्या का सामना करना पड़ता है ।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं से हमारी टीम प्रोत्साहित होगी और आपके लिए कुछ नया लिखने कब प्रयास करेगी ।

 

Leave a Comment