Core Java और Advanced Java में अंतर क्या है ? 6 मुख्य अंतर

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपने Java को मेरे पहले आर्टिकल में ही अच्छे से समझ लिया होगा, तो आज हम नया टॉपिक पड़ेंगे Core Java और Advance Java में अंतर क्या है ? (Different between Core Java and Advanced Java in hindi), मित्रों आज कल जो भी स्टूडेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को जानना चाहता है या जानता है, वह Java Programming Language के महत्व को अच्छे से समझ सकता है ।

तो चलिए दोस्तों Core Java और Advanced Java में अंतर को नीचे अच्छे से समझते हैं –

Core Java Vs Advanced Java in Hindi
Core Java और Advanced Java में अंतर क्या है ?

Core Java और Advanced Java में अंतर क्या है ?

Difference Between Core Java and Advanced Java in Hindi

Core Java क्या है – What is Core Java in hindi Advanced Java क्या है – What is Advanced Java in hindi
01. Core Java, Java Programming Language का ही एक मौलिक रूप (Fundamental Form) है । साथ ही Core Java को हम लोग, सभी जावा प्लेटफॉर्म्स और टेक्नोलॉजी में प्रयोग करते हैं ।

अगर हमको Advanced Java Programming Language सीखना है, तो Core Java को पहले सीखना होगा तभी हम Advanced Java को अच्छे से समझ पाएंगे ।

01. Advanced Java Programming Language की बात तो यह, Core Java Programming Language के विपरीत, कुछ Particular Domain में, Core Java की विशेषता रखता है ।

जैसे – Database Handling, Web और Networking.

02. जिस प्रकार से सामान्य Application के निर्माण में Java Language का प्रयोग किया जाता है, उसी प्रकार से Core Java Language को भी उपयोग में लाया जा सकता है ।

उपयोग – सामान्य Apps में ।

02. जबकि Advanced Java, Java Programming Language के Advance टॉपिक को कवर करता है । जैसेकि Enterprise Level के Application के निर्माण में Advance Java को प्रयोग में लाया जाता है ।

उपयोग – Web और Mobile Apps में, Desktop Software Development में ।

03. Core Java, Single Tier Architecture का उपयोग करता है, जिसमें Local  System या Shared Drive में डाटा Store होता है । इसमें Data Access, Business और Presentation जैसी सभी Layer होती हैं । 03.जबकि Advance Java, Two-Tier Architecture का उपयोग करता है । जैसेकि वे Client Server Architecture – इसमें Presentation Layer और Interface Layer, Client Server पर तब Run करता है जब Data Layer और Data Structure, सर्वर पर Stored होते हैं ।
04.सभी Core Java Packages में Java.lang.somepackage का Naming Conversation होता है । 04. जबकि Advanced Java में Javax.servlet.somepackage का अनुसरण करता है ।
05.Core Java के अंतर्गत Java Standard Edition ( Java SE ) आता है । 05.जबकि Advanced Java  के अंतर्गत Java Enterprise Edition ( Java EE ) आता है ।
06.Core Java, Java Programming Language के Besic Concepts और टॉपिक को कवर करती है । साथ ही Operators, Threading,Exception Handling और Data Types को भी कवर करती है । 06.जबकि  Advanced Java, Complex Toppic और Concepts को कवर करता है । जिनके लिए Non Java Technologies की जरूरत पड़ती है ।

जैसे – EJB, JSP, Database Connectivity, Servlets और वेब सेवा है ।

Core Java vs advanced java in hindi
Core Java और advanced java में अंतर क्या है ?

निष्कर्ष :

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप को Core Java और Advanced Java में अंतर (Core Java Vs Advanced Java in Hindi) को अच्छे से समझा होगा । मित्रों ऐसे ही जानकारी योग्य ऑर्टिकल की अपने इस QnAHindiMe.Com में भरमार है, जिसे आप हिन्दी मे पढ़कर जानकारी एकत्र कर सकते हैं ।

3 thoughts on “Core Java और Advanced Java में अंतर क्या है ? 6 मुख्य अंतर”

  1. A good approach for society.

    Reply

Leave a Comment