दोस्तों Coin DCX यूजर कई दिन से Coin DCX में पैसे Add न कर पाने से परेशान हैं, तो आज आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा । आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि Coin DCX में पैसे कैसे डिपॉजिट करें (How To Deposit Money In CoinDCX In Hindi) और Deposit करके Cryptocurrency खरीद कर पायेंगे । तो दोस्तों यहां आप यह भी जान पाएंगे कि Coin DCX में पैसे Add करने के लिए UTR Number और Transaction No. कैसे पाएं और कहां से पाए ।
दोस्तों जब भी हम Coin DCX में रुपए Add करने की कोशिश करते हैं तो हम लोग Coin DCX में पैसे Deposit नहीं कर पाते हैं क्योंकि Transaction ID या UTR Number मांगता है । अब हम यह सोचते है कि यह Transaction ID या UTR Number कहां से लाएं, जिससे Coin DCX में रुपए डिपाजिट Deposit कर पाए ।
- Download CoinDCX App: Click Here
- OYO, PG, Changing Room का Hidden Camera कैसे पता करें ? बेस्ट तरीके जाने
CoinDCX में पैसे Deposit करने के लिए Transaction ID कैसे पाएं और कहां से पाएं ?
CoinDCX Me Paise Kaise Deposit Karen Hindi Me
दोस्तों आजकल जब भी हम Coin DCX में रुपए Add करते हैं तो Transaction ID मांगी जाती है । यह ट्रांजैक्शन आईडी आपको तभी मिलती है, जब आप Coin DCX में दिए हुए “बैंक अकाउंट डिटेल” में पैसे भेज देते हैं ।
Coin DCX के बैंक अकाउंट में रुपए भेजने के बाद आपका Transacion ID या UTR Number आपके बैंक स्टेटमेंट (Mini Statement) में मिल जाता है और Transacion ID या UTR Number डालकर आप Coin DCX App में पैसे Add कर सकते हैं और Cryptocurrency खरीद सकते हैं । अब आगे हम जानेंगे कि Coin DCX में पैसे कैसे Add करें ।
Coin DCX में पैसे Credit कैसे करें – How To Credit Money In CoinDCX In Hindi
दोस्तों Coin DCX में रुपए Deposit करने व Transaction ID पाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करें-
- सबसे पहले अपना Coin DCX में App को Login करके ACCOUNT पर Click करें ।
- AVAILABLE TO INVEST पर क्लिक करके, Add Funds पर क्लिक करें ।
- यहां आपको Add Money To Wallet दिखाई देगा, यहां आप Enter Amount के सामने Minimum व Maximum Amount Add कर पाएंगे ।
- Minimum व Maximum Amount के बीच में आप जितना चाहे उतना Amount Enter करें, फिर Continue To Pay पर Click करें ।
- Bank Transfer (NEFT/RTGS) के नीचे आपको दिखेगा कि आप NEFT/RTGS के द्वारा Banking App या वेबसाइट के माध्यम से Coin DCX में रुपए Credit कर पाएंगे । यहीं पर आपको Processing Time भी दिखेगा मतलब जब आप Coin DCX के बैंक अकाउंट में रुपए भेजेंगे तो Coin DCX में पैसे Add होने में जितना समय लग सकता है ।
- Bank Transfer ( NEFT/RTGS ) के नीचे Continue का Option दिखेगा, Continue पर Click करें ।
- अब आगे आपको दिखेगा कि Please Enter Your Coin DCX Registered Mobile Number In Remarks While Transferring, मतलब जब आप Banking App या Net Banking से Coin DCX के बैंक अकाउंट में पैसे Send करेंगे तो Remarks में वही मोबाइल नंबर डालना होगा जो Coin DCX मे Registered है ।
- अब I Under Stand पर Click करें ।
- आगे आपको Coin DCX का Bank Account Number, IFSC Code, Recipient/Account Holder/Beneficiary Name दिखेगा और नीचे Transaction ID को Enter करना पड़ेगा उसके बाद ही Submit पर Click करें ।
- Transaction ID या UTR Number पाने के लिए अपना Banking App या Net Banking को Open कर ले, फिर Account Number, IFSC Code, Recipient/Account Holder/Beneficiary Name को Enter कर लें और Remarks/Transaction Note/Massage में अपना Coin DCX वाला Registered Mobile Number जरूर डालें फिर आप Coin DCX में जितने रुपए Add करना हो उतना Amount भरकर रुपए Transfer करें ।
- रुपए Transfer हो जाने के बाद आप Transaction ID या UTR Number मिल जाएगा इस Transaction ID या UTR Number को कॉपी करके Coin DCX में डालकर (Step 9) Submit पर Click करें ।
इस प्रकार कुछ समय बाद आपके Coin DCX में रुपए Add हो जाएंगे ।
यदि आप Coin DCX में पैसे Credit करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं, फिर भी रुपए आपके Coin DCX में Add नहीं हुए हैं तो आप Coin DCX के Help & Support के माध्यम से यह समस्या को Resolve कर सकते हैं ।
Coin DCX मे पैसे Add करने के सभी Step फॉलो करने के बाद भी रुपए Add न हो तो क्या करें ?
- Coin DCX में रुपए Credit न होने पर आप Coin DCX के Help & Support का सहारा ले सकते हैं ।
- Coin DCX App के Help & Support का सहारा लेने के लिए ACCOUNT पर क्लिक कर, Help & Support पर Click करें फिर Chat Now पर Click करके अपनी Problem Solve करवा सकते हैं ।
- Chat Now पर Click करने के बाद आपको कई Option दिखेंगे जैसे KYC/Bank Account, Account, Coupons/Referrals, Deposit/Withdrawal, Trending आदि । यहां आप अपनी Problem Select करते जाइए और Last में आपको एक Ticket ID मिलेगा फिर Coin DCX की टीम जल्दी से जल्दी आपके द्वारा दर्ज की गई प्रॉब्लम को Solve कर देगा ।
- Coin DCX मे रुपए Add करने की सारी प्रक्रिया करने के बाद भी रुपए Credit न होने पर Help & Support में जाकर Chat Now पर क्लिक करें ।
- Deposits / Withdrawals पर Click करके INR Deposit पर क्लिक करें ।
- फिर Money Still Not Credited To My Account पर Click करके पैसे भेजने का माध्यम बताएं जैसे – Net Banking
- नीचे आप सही-सही Transfer Detail का फार्म भरें जैसे Payment Date, Deposit Amount, Payment/ Txn. Ref. No., Mobile Number, Email को भरकर Send पर Click करें ।
- जो भी आपने पैसे Transfer किए हैं उसका UTR NO या Txn. No. सहित Screenshot या PDF को Attach करें ।
- Payment Transfer की Screenshot या PDF भेजने के बाद Raise A Ticket पर Click कर, Ticket Number जरूर ले Ticket Number लेने के बाद Coin DCX की Team जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करेगी ।
Coin DCX मे रुपए Add करने के लिए UTR Number या Transaction ID कहां से प्राप्त करें ?
Coin DCX App में रुपए Credit करने के लिए, पहले उसके बैंक अकाउंट में रुपए Transfer करें । रुपए Transfer हो जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट के Statement से UTR Number या Transaction Number को प्राप्त कर सकते हैं ।
Coin DCX में पैसे Add करने के क्या क्या तरीका है – CoinDCX me paise add kaise karen
Coin DCX में रुपए Credit करने के बहुत से माध्यम हैं, जैसे – Net Banking या Mobile App
Coin DCX में पैसे Add न होने के क्या कारण है – CoinDCX me paise add na hone ke karan kya hain
दोस्तों आजकल हर कोई परेशान है कि Coin DCX में पैसे Add क्यों नहीं हो रहे हैं । तो यहां आप जानेंगे कि Coin DCX में रुपए Credit न होने के क्या क्या कारण है । दोस्तों पहले Coin DCX में पैसे Add करने के कई माध्यम थे । जैसे Phonepe, MobiKwik आदि लेकिन आजकल पैसे Add करने के माध्यम सिर्फ Net Banking व Google Pay, Paytm ही है । जिस कारण Coin DCX Users में पैसे Add करने में Problem आ रही है । Coin DCX की टीम इस पर काम कर रही है और बहुत जल्द Coin DCX में पैसे Add न होने की समस्या Solve हो जाएगी ।
निष्कर्ष
दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आपने जाना कि Coin DCX App में पैसे कैसे Add करें (CoinDCX me paise kaise add karen) और Coin DCX में पैसे Add करने के क्या-क्या माध्यम है (CoinDCX me paise add karne ke kya kya tareeka hain) । तो दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें जिससे उनको भी Coin DCX में पैसे Add करने की समस्या न हो।
आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद….