Blogging क्या होता है

मित्रों, आज इस आर्टिकल में हम Blog पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे और इसमें जानेंगे कि, Blog क्या होता है, Blogging से पैसा कैसे कमा सकते हैं । आज हम लोग कई समस्याओं के निदान के लिए Google में सर्च करते हैं और Search Engine, लोगों की समस्या को अलग-अलग वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से Link की तरह दिखाता है और हम लोग समस्या का निदान कर लेते हैं ।

यह Link, Websites या Blog को किसी न किसी Blogger ने ही अपने Server पर Store किया होगा, जो पाठकों को उसकी समस्या का निदान करके उसकी सहायता करता है। साथ ही पाठकों द्वारा Blogger का Blog पढ़ने से, Blogger की Earning करने में मदद करते हैं । इस प्रकार पाठक एवं Blogger दोनों, एक-दूसरे की सहायता करते हैं ।

अब हम Blog, Blogger और Blogging से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार में एक-एक करके समझेंगे ।

Blog क्या होता है – What Is Blog In Hindi

Blog दो शब्दों में मिलकर बना है Web और Log । Blog एक तरह से Website ही होती है जिसमें Blogger (Publisher or Writer) समय-समय पर आर्टिकल को Publish करता रहता है और जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखा है उसमें समय के साथ यदि कुछ परिवर्तन हो रहा है तो Publish किए गए आर्टिकल को Update करते रहते हैं ।

Blog को सामान्य भाषा में लिखा जाता है जिसमें Reader को अच्छे से समझ में आ जाए और जिस जानकारी की तलाश में Readers किसी ब्लॉग पर आते हैं, वह जानकारी भी आसानी से समझ में आ जाए ।

मतलब टेक्निकल शब्दों या अधिक कठिन शब्दों को सामान्य शब्दों में लिखकर पाठक के लिए Valuable जानकारी Provide की जाती है।

Blogger किसे कहते हैं – Who Is Called Blogger In Hindi

Blogger उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अपने ब्लॉग पर आर्टिकल अथवा Post को Publish करता है मतलब यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप पाठक (Reader) कहे जाएंगे । और मैंने यह पोस्ट अथवा आर्टिकल को Publish किया है तो मैं Blogger कहलाऊंगा ।

अच्छा Blogger जिस भी विषय पर आर्टिकल लिखता है वह या तो उस क्षेत्र में अच्छी खासी जानकारी रखने वाला व्यक्ति होता है या फिर पहले महत्वपूर्ण जानकारियों को एकत्र करके आर्टिकल को सामान्य शब्दों में लिखता है ।

Blogging किसे कहते हैं – What Is Blogging In Hindi

मित्रों, आपने Blog (Web Log) और Blogger (Publisher) को आसान भाषा में तो समझ ही लिया होगा । इस प्रकार आप ब्लॉगिंग को भी आसानी से समझ सकते हैं ।

वेब पोस्ट या अलग-अलग आर्टिकल को, समय-समय पर लिखकर पब्लिश करने की लगातार क्रिया को Blogging कहा जाता है ।

मतलब यदि आप Blog बनाकर समय-समय पर लगातार आर्टिकल को पब्लिश कर रहे हैं तो यह कार्य ब्लॉगिंग कहलाता है ।

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए अलग-अलग टूल के अलावा, दो चीजें बेहद जरूरी है । पहला- Domain और दूसरा- Hosting । इन दोनों को यहां हम संक्षेप में समझ लेते हैं ।

  • Domain Name मतलब, वेबसाइट का नाम होता हैं । जैसे- www.google.com, www.Facebook.com www.qnahindime.com आदि Domain Name कहलाती हैं । अपने Blog के लिए आप Domain Name को चुनकर और Hosting से Connect करके बाद में अपना ब्लॉग Ready कर सकते हैं ।

 

  • Hosting मतलब, जहां पर आर्टिकल को Store कर Publish किया जाता है । Domain को Hosting से Connect कर दिया जाता है और जब भी कोई Reader द्वारा ब्राउज़र में Domain Name को डालकर Search किया जाता है तो Hosting में पहले से Stored Data, Reader को दिखाई देता है ।

ब्लॉगिंग को Start करने के करने से पहले आप में से बहुत से लोगों को Blogging से संबंधित बहुत से प्रश्न होंगे, जिनको हम एक-एक करके समझते हैं ।

क्या ब्लॉगिंग फ्री में स्टार्ट कर सकते हैं ?

जी हां, आप ब्लॉगिंग को फ्री में भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको Domain और Hosting मुफ्त में भी मिल जाते हैं लेकिन Free वाले ब्लॉग में आपका कंट्रोल पूरा नहीं रह पाता है । शुरुआत में आप मुफ्त में ब्लॉगिंग शुरू करके, ब्लॉगिंग से संबंधित बहुत सी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

उसके बाद आप रुपए लगाकर Domain एवं Hosting खरीद कर अपनी वेबसाइट अथवा Blog को चला सकते हैं । जिसने आप Google की Policies को ध्यान में रखकर, अपने मुताबिक Websites अथवा Blog चलाकर, ब्लॉगिंग कर सकते हैं ।

क्या ब्लॉगिंग के लिए कोडिंग अति आवश्यक है ?

नहीं मित्रों, ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए कोडिंग अति आवश्यक नहीं है । हालांकि यदि आप कोडिंग जानते हैं तो आपकी Website अथवा Blog को अपने हिसाब से, जैसा आप चाहें वैसा Customize कर सकते हैं । लेकिन आजकल बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप बिना कोडिंग के अपने Website अथवा ब्लॉग पर Blogging कर सकते हैं ।

जो कि पहले से ही Customize होते हैं या अगर आप Customize करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं । अब आपको अपने आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं ।

अगर आप कोडिंग जानते हैं तो आपकी Website या ब्लॉग में कोई Error मतलब कोडिंग समस्या आने पर, आप अच्छे से उसे भी Solve कर पाएंगे ।

ब्लॉगिंग किस Niche पर करें ?

ब्लॉगिंग किस Niche (Business, Technology, Health, Education, Career, Food, Make Money Online, Beauty आदि) पर करें, इसके लिए कोई दूसरा व्यक्ति आपको नहीं बता सकता है बस आपको यह तय करना पड़ेगा कि आप किस Niche पर अधिक से अधिक जानकारी दे सकते हैं और आर्टिकल पब्लिश कर सकते है । क्योंकि ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद आपको भविष्य में भी आर्टिकल पब्लिश करने पड़ेंगे क्योंकि 15-20 आर्टिकल पब्लिश कर देने से आप अच्छा खासा पैसा नहीं कमा पाएंगे ।

इसलिए आप ऐसे Niche को सेलेक्ट करें जिसमें आपको अधिक से अधिक जानकारी हो और आर्टिकल लिखने में भी आपकी रूचि अधिक हो, जिससे आप भविष्य में मन लगाकर अपने ब्लॉग पर काम कर सकेंगे । अगर आपका आर्टिकल लिखने में ही मन नहीं लगेगा तो आप थक हार कर बैठ जाएंगे जिससे आपको ब्लॉगिंग क्षेत्र में कामयाबी नहीं मिलेगी साथ ही आप क्षेत्र में अपना भविष्य नहीं बना पाएंगे ।

जानकारी के साथ-साथ अगर आप ऐसा टॉपिक चुनते हैं जो गूगल में उपलब्ध ना हो या फिर कम से कम आर्टिकल हो तब आपका आर्टिकल रैंक करने की संभावना अधिक है और इससे आपको ऑर्गेनिक ट्रॉफिक अधिक मिलेगा

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं ?

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आप www.blogger.com पर जाकर बना सकते हैं, जोकि जीमेल अकाउंट के माध्यम से बन जाएगा । www.blogger.com में ब्लॉग बनाने के लिए यहीं से आपको फ्री में Domain Name (Website Name) में मिल जाएगी साथ ही आपको फ्री में होस्टिंग भी मिल जाएगी ।

क्या ब्लॉग से पैसे कमाए कमाए जा सकते हैं?

जी हां, जब आप अपने ब्लॉग पर समय-समय पर आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, साथ ही आप गूगल के Policies के हिसाब से काम करते हैं तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करके Earning कर सकते हैं ।

वेबसाइट पर हर महीने आने वाला ट्रैफिक कैसे चेक करें ?

मित्रों, आप Similar Web Tool की मदद से किसी भी वेबसाइट का हर महीने आने वाला ट्रैफिक को पता कर पाएंगे और इससे यह भी जान पाएंगे कि ट्रैफिक कहां से आ रहा है । इस Tool की मदद से आप यह भी तय कर सकते हैं कि ब्लॉक किस Niche पर बनाना उचित रहेगा, क्योंकि आप ट्रैफिक के बारे में जानकर बहुत कुछ अनुमान लग सकता है ।

Keyword रिसर्च कैसे करें ?

अगर आप पता करना चाहते हैं कि किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखा जाए कि ट्रैफिक भी ज्यादा आए और Earning भी अच्छी मिले तो, बहुत से ऐसे Tool की मदद ले सकते हैं । Google Keyword Planner जोकि गूगल का प्लेटफार्म है इसका उपयोग Keyword रिसर्च में कर सकते हैं । बहुत से Paid Platform हैं जैसे – Semrush, Ahref की मदद से भी आप Keyword रिसर्च कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आ गया होगा, इसमें ब्लॉग से संबंधित प्रश्नों के उत्तर अच्छे से समझाएं गए हैं इस प्रकार आप भी ब्लॉग बनाकर अपना भविष्य ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बना सकते हैं ।

मित्रों अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और यदि ब्लॉक, ब्लॉगिंग से जुड़ा हुआ आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद…

 

Leave a Comment