दोस्तों, यदि आप भी Amazon से Affiliate Marketing करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Amazon Access Key व Secret Key कैसे पाएं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है, यहां से आप बस कुछ ही मिनटों में Amazon Access Key व Secret Key प्राप्त करने का तरीका सीखेंगे वो भी Step By Step.
Amazon के Products को अपनी Affiliate Website में Add करने के लिए Access Key व Secret Key होना अति आवश्यक है, जहां से Product का Price, Image, Title, Discription आदि चीजें Add करने की सुविधा मिल जाती है ।
साथ ही Amazon में Product का Price, Change होने पर आपकी Affiliate Website में भी Product का Price, Automatically Change हो जाता है और Access Key व Secret Key होने पर Product का Price, Image, Title, Discription आदि Add होने पर आपका Amazon Affiliate Account, Suspend भी नहीं होता है ।
Access Key व Secret Key को Content Egg व WooZone जैसे WordPress Plugins में add किया जाता है ।
Amazon Access Key व Secret Key कैसे पाएं – How to get Amazon Access Key and Secret Key in hindi
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि Amazon Access Key व Secret Key आपको तभी मिलता जब-
- आपके अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट लिंक (Amazon Affiliate Account Link) से 180 दिन में कम से कम 3 Sales होनी चाहिए वो भी Sales, Amazon के Policies का पालन करते हुए होना चाहिए ।
- आपका Amazon Assosiate Account, Approved होना चाहिए । हलांकि 180 दिन के अंदर आपके Amazon Affiliate Account से 3 Sales हो जाने के बाद, कुछ दिनों में अमेजन एसोसिएट अकाउंट को अमेजन टीम द्वारा Approved कर दिया जाता है या फिर आप अमेजन टीम को Contact करके भी अपने Affiliate Account को Approved करवा सकते हैं ।
- आपका Amazon Affiliate Account, Assosiate Programme Operating Agreement का पालन करना चाहिए ।
- यदि आपके Amazon Affiliate Account से 180 दिन में 3 Sales हो चुके हैं और Assosiate Programme Operating Agreement का पालन किया तो Amazon Affiliate Account का Approvel, आपके Registered Email ID पर Send कर दिया जायेगा । जैसा कि Screen Shot में दिख रहा है ।
How to request for PA API Key Of Amazon Affiliate Account in Hindi – How to generate Access Key and Secret Key of Amazon in Hindi
Amazon Affiliate Account, Approved हो जाने के बाद Amazon Access Key व Amazon Secret Key पाने के लिए, Amazon Affiliate Account को Login करें और निम्नलिखित Step पूरा करें, जैसा कि Image में नीचे दिख रहा है –
- Amazon Affiliate Account को Login करने के बाद Tool पर Click करें ।
- Tool पर जाने के बाद Product Advertising API पर Click करें ।
- अब यहां आपको Green Colour में टिक निशान के साथ लिखा दिखेगा-
- Have achieved 3 qualifying sales in 180 days
- Have an approved assosiate account
- नीचे आप दो Option देखेगें
- Request for PA API access.
- SiteStripe
आप PA API को Access करने के लिए Request for PA API access पर Click करें ।
- Request for PA API access पर Click करने के बाद Access Key व Secret Key दिखेगा, जिसे आप Copy करके या Download Credentials पर Click करके Download कर सकते हैं ।
- Access Key व Secret Key को Download या Copy करने के बाद Use कर सकते हैं ।
- How to delete Amazon Access Key in hindi – यदि आप Access Key को Delete करना चाहते हैं तो Download Credentials के बगल में Manage Your Credentials का ऑप्शन दिखेगा, जहां से आप Access Key को Delete कर पाएंगे व दूसरा नया Access Key को Generate कर पाएंगे ।
Amazon Affiliate Account Approved हो जाने के बाद क्या करें – What to do after approval of Amazon Affiliate Account in hindi
Amazon Affiliate Account Approved हो जाने के बाद, Amazon Access Key व Secret Key को लेकर Content egg व WooZone जैसे Plugins के साथ, Access Key ID व Secret Key ID को Add करके, एक खूबसूरत से Affiliate Website बना सकते हैं ।
निष्कर्ष :
Amazon Access Key ID व Amazon Secret Key ID कैसे पाएं (How to get Access Key ID and Secret Key ID of Amazon in hindi) यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तक अवश्य शेयर करें ।
दोस्तों, मुझे पूरी आशा है कि Amazon Access Key ID व Amazon Secret Key ID प्राप्त करने की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल गई होगी, अगर फिर भी इस आर्टिकल में कुछ कमियां रह गई हों तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं ।
धन्यवाद…
QnA Hindi Me Team
- High Ticket Sale क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
- Ezoic से पैसे कैसे कमाए?
- एक ही Anttena से दो Free DTH सेट टॉप कैसे कनेक्ट करें