What is Digital Marketing in hindi

आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है, साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट भी है ज्यादातर बिजनेस ऑनलाइन होने लगे हैं । आज घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग हो रही है, ऑनलाइन पढ़ाई खाने पीने की चीजें या कोई भी सामान लेना हो तो ऑनलाइन ले सकते हैं, Video, Email, SMS, Social Media आदि के माध्यम से विज्ञापन हो रहा है और बहुत कम समय में अपने Product को Targeted Customer तक पहुंचाया जा रहा है ।

कुछ सालों पहले लोग किसी सामान को खरीदने के लिए कई दुकानों पर घूम घूम कर पसंद करके खरीदते थे, जिसमें समय अधिक लगता था लेकिन आज ज्यादातर बिजनेस ऑनलाइन हो गए हैं जैसे – amazon, flipkart, Social Media आदि से । बस घर बैठे किसी सामान को चुनाव करके उसकी कीमत और फीचर्स देखकर खरीद सकते हैं ।

मतलब Marketing अब Digital हो गई है जिस कारण डिजिटल मार्केटर आज Digital Marketing घर बैठे लाखों कमा रहे हैं ।

जैसा कि आप देख रहे हैं दिन प्रतिदिन इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है, और घर घर तक internet पहुंच गया है, जिस कारण Digital Marketing करना बेहद जरूरी हो गया है ।

अब बिजनेस करना जरूरी हो या फिर बिजनेस बढ़ाने के लिए, अपने Customer को ढूंढना हो, यह सब इंटरनेट के कारण ही संभव हो पा रहा है ।

Digital Marketing क्या है – What is Digital Marketing in hindi

किसी प्रोडक्ट, सामान, Services को इंटरनेट की मदद से online बेचना, या अलग अलग प्लेटफार्म का उपयोग करके एवं ग्राहकों को ढूंढकर अपना सामान, प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है ।

Free, Paid Tools व Plugins इसमें के द्वारा Digital Marketing में यह सब सिखाया जाता है कि किसी बिजनेस को ऑनलाइन कैसे Grow किया जाए, साथ ही सामान व सर्विसेज को कैसे ऑनलाइन बेचा जाए और सामान, Product या सर्विस को क्रेता यानी खरीदने वाले तक कैसे पहुंचाया जाए, यह सब जानकारी हासिल करके बिजनेस बढ़ाया जाता है ।

Digital Marketing Course सीखना क्यों जरूरी है ?

पूरे विश्व में आज हाई स्पीड इंटरनेट और Digital के कारण आज हर कोई इंसान अपने सामान को बेचने के साथ-साथ, सर्विस को भी भेज सकता है, और हर किसी को कुछ भी खरीदने में आसानी हो रही है । यह सब Digital Marketing के कारण ही संभव हो पा रहा है । इसीलिए लोग Digital Marketing Course को सीखकर Digital Marketing में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ।

आज डिजिटल मार्केटिंग में लोग लाखों-करोड़ों कमाकर अपना भविष्य बना रहे हैं । डिजिटल मार्केटिंग को आप गूगल, YouTube आदि प्लेटफार्म पर प्रमाण सहित पता कर सकते हैं ।

WHAT IS DIGITAL MARKETING IN HINDI

Kya Digital Marketing free में सीखी जा सकती है ?

जी हां, मार्केटिंग फ्री में सीखी जा सकती है जैसा कि आपको पता है आज डिजिटल लगभग हर चीज होता जा रहा है तो आप Digital Marketing को गूगल, यूट्यूब आज प्लेटफार्म से बिल्कुल मुफ्त में सीख सकते हैं ।

हालांकि Digital Marketing को फ्री में सीखने के लिए, कुछ अधिक समय लग सकता है, क्योंकि यहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को सीखने के लिए Step by Step Process शायद ना मिल पाए, लेकिन सभी कोर्स गूगल पर उपलब्ध है ।

Digital Marketing Free वाला और Digital Marketing Course Paid वाले में यही अंतर है कि Paid Course में आपको सीखने के कम समय लगेगा और सब कुछ Step By Step सिखा दिया जाएगा । यह सब सीखने में आपको हजारों, लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं ।

Digital Marketing Course में क्या क्या आता है ?

आज हाई स्पीड डाटा लगभग हर घर तक पहुंच गया है जिस कारण Digital Marketing का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है एवं इंटरनेट के आ जाने से Digital Marketing करने के तरीके भी बढ़ते जा रहे हैं ।

Digital Marketing Course में वैसे तो बहुत सी चीजें आती हैं लेकिन हम कुछ एरिया को संक्षेप में बताते हैं जैसे –

  • Seo- Search Engine Optimization
  • Affiliate Marketing
  • Email Marketing
  • SEM- Search Engine Marketing
  • SMM- Social Media Marketing
  • Web Analytics
  • Mobile Marketing
  • Content Marketing
  • PPC- Pay Per Click आदि ।

Digital Marketing कौन कर सकता है ?

Digital Marketing हर व्यक्ति कर सकता है, क्योंकि पृथ्वी पर कोई भी काम हमीं लोगों ने किया है, कोई एलियन दूसरे ग्रह से करके नहीं आ गया है । बस Digital Marketing करने में आसानी उन लोगों को अधिक होती है, जिन्हें कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान रखते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना और नई-नई Creativity करते रहते हैं ।

Creativity की बात मैं यहां इसलिए कर रहा हूं क्योंकि इंटरनेट का एरिया बढ़ने के कारण, Business के नए-नए तरीके बढ़ते जा रहे हैं अगर आपको अपने प्रतिस्पर्धी (Competitors) से आगे बढ़ना है तो क्रिएटिविटी लाकर मतलब बिजनेस के नए-नए मॉडल लाकर Business को बढ़ा सकते हैं ।

पहले बिजनेस Online नहीं थे, लेकिन आजकल अधिकतर बिजनेस ऑनलाइन हो गए हैं जो कि इंटरनेट, सोशल मीडिया आदि परिवर्तन के द्वारा संभव हो पाया है, इसलिए इस परिवर्तनशील बिजनेस के लिए Creativity बेहद जरूरी है ।

इस प्रकार डिजिटल मार्केटिंग सीखकर व Apply करके आप अपना व दूसरों का बिजनेस बढ़ाकर लाखों-करोड़ों कमा सकते हैं बस आपको कुछ समय लग सकता है एवं धैर्य बनाकर रखना पड़ेगा ।

Digital Marketing के फायदे क्या है – Benifits of digital marketing in hindi

जैसा कि आपको पता है, आजकल बिजनेस Digital होते जा रहे हैं, इस प्रकार अगर आप Digital Marketing Course सीख लेते हैं तो-

1 आप प्राइवेट जॉब करके भी लाखों कमा सकते हैं ।

2 आप खुद ही बॉस बनकर Digital Marketing के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।

3 Digital Marketing Course सीखकर आप अपना और दूसरों का भी बिजनेस बढ़ा सकते हैं ।

4 आप Digital Marketing के द्वारा अपना नाम रोशन कर सकते हैं, जैसा कि बड़े-बड़े Digital Marketer आपको पता ही होगा, भविष्य में उनमें से एक आप भी हो सकते हैं ।

5 सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप घर बैठे भी डिजिटल मार्केटिंग करके नाम और लाखों पैसा कमा सकते हैं ।

6 अब यह नया नया ही है जिस कारण Digital Marketing के क्षेत्र में कैरियर बनाने में आसानी हो सकती है क्योंकि अभी इस क्षेत्र में कम प्रतिस्पर्धी हैं ।

Leave a Comment