कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन 2024 : केबीसी में कैसे जाएं

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 2024 के Season 16 में-

  • कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
  • केबीसी में कैसे जाएं ?
  • केबीसी ऑडिशन के समय जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या हैं ?
  • केबीसी रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स क्या है ?
  • केबीसी रजिस्ट्रेशन करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें क्या हैं ?
  • केबीसी हॉट सीट पर कैसे जाए ?
  • केबीसी हॉट सीट पर बैठकर खेलने के नियम क्या है ?
  • घर बैठो जीतो जैकपॉट रजिस्ट्रेशन में कैसे करें ?
  • केबीसी के नियम क्या हैं ?
  • Play Along क्या है (What is Play Along in hindi)
  • केबीसी में रूपए जीतने पर पूरा पैसा क्यों नही दिया जाता है आदि ।

आप सभी को फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी – Kaun Banega Crorepati Season 16) के बारे में तो पता ही होगा, कौन बनेगा करोड़पति भारत में सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाले गेम शो में से एक है।

केबीसी में कैसे जाएं केबीसी खेलने के नियम क्या हैं
KBC Registration 2024 : KBC में कैसे जाएं ?

तो अगर आपको भी इस गेम शो में काफी ज्यादा इंटरेस्ट है और आप भी कौन बनेगा करोड़पति में खेलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा।

क्योंकि इस आर्टिकल में आपको कौन बनेगा करोड़पति गेम से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे कि केबीसी क्या है, केबीसी रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं, केबीसी हॉट सीट पर कैसे जाएं और घर बैठो जैकपॉट प्रतियोगिता कैसे जीते आदि ।

  • कौन बनेगा करोड़पति एप : Download करें

यहां आप क्या क्या जानेंगे

केबीसी रजिस्ट्रेशन करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें क्या हैं ? 

केबीसी में कैसे जाएं केबीसी खेलने के नियम क्या हैं

Kbc Season 16 : केबीसी में कैसे जाएं ? केबीसी के नियम क्या हैं ? केबीसी रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा ।

  1. कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन करते समय पार्टिसिपेंट की उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए।
  2. पार्टिसिपेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
  3. केबीसी गेम में भाग लेने के लिए आपका शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है।
  4. अगर इससे पहले भी आप कौन बनेगा करोड़पति में भाग ले चुके है और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट और हॉट सीट तक पहुँच चुके है तो आप दुबारा कौन बनेगा करोड़पति में भाग नहीं ले सकतें हैं।
  5. केबीसी की टीम से जुड़ा कोई भी मेम्बर इस गेम शो में भाग नहीं ले सकता है।

केबीसी में कैसे जाएं अथवा केबीसी रजिस्ट्रेशन के सभी तरीका बताएं ?

केबीसी में कैसे जाएं | केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें | केबीसी खेलने के नियम क्या हैं
केबीसी नियम सीजन 16 : केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

केबीसी में जाने के लिए और इस गेम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के कई सारे तरीके हैं। आप केबीसी में Sony Liv mobile app के थ्रू, एसएमएस के थ्रू, और आईवीआरएस के थ्रू अप्लाई कर सकते हैं।

इन तरीकों से अप्लाई करने के लिए केबीसी की तरफ से आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क चार्ज नहीं किया जाएगा। जब केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट किए जाएंगे तो इसकी सूचना आपको विभिन्न संचार माध्यमों जैसे टीवी, मोबाईल ऐप आदि से मिल जाएगी। 

  • केबीसी रजिस्ट्रेशन 2024 एसएमएस से

तो आइए अब जानते हैं कि केबीसी में एसएमएस के माध्यम से कैसे अप्लाई करते हैं। इसके लिए आपको आपके टीवी स्क्रीन पर आ रहे सवाल का जवाब एसएमएस के माध्यम से देना होगा। इस बात का ध्यान रखें की इसके लिए आपको स्टैन्डर्ड एसएमएस चार्ज देने पड़ सकते हैं। 

एसएमएस के माध्यम से केबीसी के लिए रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के मैसेजिंग ऐप में जाना होगा। वहां पर न्यू टेक्स्ट मैसेज को सेलेक्ट करें। उसके बाद में अपने टेक्स्ट मैसेज में लिख दे। उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए बताए गए नंबर पर इस एसएमएस को भेज दें। 

  • केबीसी रजिस्ट्रेशन 2024 IVRS से

आप चाहते हैं तो IVRS से केबीसी में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के फोन ऐप को लांच करना होगा। वहां से रजिस्ट्रेशन के लिए बताए गए नंबर पर कॉल करनी होगी।

फिर दिए गए ऑप्शन में 1 से लेकर 4 के बीच में सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको अपनी डिटेल जैसे नेम और जेंडर बताना होगा। इन सारी डिटेल्स को देने के बाद आपको एक थैंक्यू का मैसेज सुनाई देगा और इस तरह से आपका आईवीआर के थ्रू केबीसी के रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।

  • केबीसी रजिस्ट्रेशन 2024 Sony Liv App से 

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप सोनी लाइव टीवी के मोबाईल ऐप से कौन बनेगा करोड़पति 16 के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।  

Sony Liv mobile app से कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन करने का स्टेप बाई स्टेप निम्नलिखित हैं। 

  1. इसके लिए अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो ऐप स्टोर से और अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर है तो प्लेस्टोर की मदद से आप सोनी लिव के ऑफिशियल मोबाईल ऐप को सबसे पहले डाउनलोड कर ले।  
  1. उसके बाद में आपको ऐप में साइन अप या लॉग इन करने का ऑप्शन मिलेगा। तो अपने ईमेल एड्रेस और फोन नंबर की मदद से आप ऐप में रजिस्टर कर ले। उसके बाद ऐप में लॉग इन कर सकते है।
  1. यहां पर आपको केबीसी के लिंक पर जाना है, वहां पर आपको एक फॉर्म में अपना नाम, जेंडर, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन आदि डिटेल्स को एंटर करना होगा।
  1. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक क्वेश्चन आएगा, आपको उस क्वेश्चन का सही जवाब देना होगा। यह क्वेश्चन एक मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होगा जिसके कई ऑप्शन होंगे। आपको स्क्रीन पर दिख रहे इन ऑप्शंस में से सही ऑप्शन को चुनना होगा। 

आप चाहे तो सोनी टीवी के ऑफिशियल सोनी वेबसाइट की से केबीसी सीजन 16 के लिए केबीसी 2024 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउजर से सोनी टीवी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा। यहाँ पर आप कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी सीजन 16) से जुड़े टर्म्स ऐंड कंडीशन को पढ़ सकतें हैं।

अगर आप सारे टर्म्स ऐंड कंडीशन से एग्री करते हैं तभी एग्री के ऑप्शन को क्लिक करें।  सारे ऑफिशियल टर्म्स एंड कंडीशन को सही से पढ़ने के बाद ही इस फॉर्म को फिल करें। इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी डिटेल भर रहे हैं वह सारी सही हो।

अगर आप गलत डिटेल भरते हैं तो आपका एप्लीकेशन कैंसिल कर दिया जाएगा। फॉर्म को फिल करने के बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको एक स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल एक पॉप आप दिखेगा।

रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपसे कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिनका आपको सही जवाब देना है। अगर  आप सही जवाब देने पर शॉर्टलिस्ट होते हैं तो फिर आपको कौन बनेगा करोड़पति की टीम की तरफ से फोन करके बताया जाएगा।

केबीसी के हॉट सीट पर कैसे पहुंचें ?  

KBC के Hot Seat पर पहुँचने के लिए सबसे पहले आपको इस Kaun Banega Karodpati के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आप SMS, IVRS, या Sony Liv के मोबाईल ऐप का यूज कर सकते हैं। 

इसके बाद लकी ड्रॉ में अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो फिर टेलिफोनिक असेसमेंट के लिए केबीसी की टीम की तरफ से एक फोन कॉल आएगी।  नेक्स्ट राउंड के लिए सेलेक्ट होने के लिए आपसे कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

आप को बहुत ही कम समय में उनके सही जवाब देने होंगे। इनमें से 2 क्वेश्चन के साथ आपको 4 ऑप्शंस मिलेंगे और तीसरे क्वेश्चन के लिए आपको कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा और करीब 10 सेकेंड के अंदर आपको इन सवालों के जवाब देने होंगे।

अगर आपका जवाब सही होता है तो कुछ टाइम के बाद आपको फिर से केबीसी की तरफ से कांटेक्ट किया जाएगा। इस बार आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन ऑडिशन देना होगा और आपको अपने आईडेंटिटी और दूसरी डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए कुछ प्रूफ और डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने पड़ेंगे।

ऑनलाइन या ऑफलाइन ऑडिशन में आपसे GK के क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं। यह क्वेश्चंस एमसीक्यू के फॉर्मेट में होते हैं और नॉर्मली इस राउंड में जनरल अफेयर्स, करंट अफेयर्स, हिस्ट्री, ज्योग्राफी और साइंस इन सारे सब्जेक्ट से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं। इन क्वेश्चंस के जवाब आपको 20 सेकेंड के अंदर देने हैं।

इस राउंड को क्लियर करने के बाद अब आपको पर्सनल इंटरव्यू देना होगा। पर्सनल इंटरव्यू के तहत आप से काफी सारे सवाल पूछे जाएंगे जिन्हें जवाब आपको एक फॉर्म में देने होंगे। इस फॉर्म में सब कुछ फिल करने के बाद इसे स्कैन करके सबमिट करना होगा।

इस मीटिंग में इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपको केबीसी से जुड़ी सारे प्रोसेस को समझाएगा जिसके बाद हो सकता है कि आपका एक और सरप्राइज GK टेस्ट लिया जाए जिसमें आप को फिर से एमसीक्यू फॉर्मेट में 20 क्वेश्चंस के जवाब देने पड़े। इन क्वेश्चंस के आंसर देने के लिए भी आपको 20 सेकंड का समय मिलेगा ।

पर्सनल इंटरव्यू के बाद अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो केबीसी की टीम की तरफ से आपको फिर से कांटेक्ट किया जाएगा। हो सकता है आपका एक बार फिर से एक और सरप्राइज टेस्ट हो जिसमें पहले की ही तरह से आप को 20 जीके क्वेश्चंस को एमसीक्यू के फॉर्मेट में आंसर करना पड़े।

उसके बाद अगर आप इस राउंड में भी सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको केबीसी की टीम की तरफ से कॉल किया जाएगा और आपको फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में बुलाया जाएगा इसमें आपके साथ एक कम्पैनियन और जा सकता है और आपके वहां जाने, रहने, खाने आदि का सारा खर्च केबीसी की टीम पे करेगी।

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में अगर आप जीत जाते है तो आपको कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बुलाया जायेगा। 

लाइव केबीसी ऑडिशन के समय जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या हैं ?

केबीसी 16 के लिए ऑडिशन देते समय आपको अपने साथ कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे। इन डाक्यूमेंट्स की मदद से आपकी आईडेंटिटी को वेरीफाई किया जाएगा।  आपको इन डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी के साथ दो सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भी रखनी होगी। यह डॉक्यूमेंट हिंदी या इंग्लिश लैंग्वेज में होने चाहिए। वोटर आईडी कार्ड 

1) पहचान का प्रमाण (इनमें से कोई भी ): 

  • वोटर आईडी कार्ड 
  • .पासपोर्ट 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड या बर्थ सर्टिफिकेट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस

2) पते का प्रमाण (इनमें से कोई भी ): 

  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड या बर्थ सर्टिफिकेट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड 
  • इलेक्ट्रिसिटी या टेलीफोन बिल 

केबीसी हॉट सीट पर बैठकर खेलने के नियम क्या है ? 

केबीसी में हॉट सीट पर बैठकर खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसमें गेम शो के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा रजिस्टर करने के बाद और सही आंसर देने के बाद आपके कई राउंड्स में ऑडिशन होंगे और टेस्ट होंगे ।

जिनको क्लियर करने के बाद अगर आप फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

फास्टेस्ट फिंगर राउंड में आपसे पूछे गए सवाल का जवाब आपको जल्द से जल्द देना होगा जो प्रतियोगी सवाल का जवाब सबसे कम समय में देगा फिर उसे हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा अगर फास्टेस्ट फिंगर राउंड को आपने क्लियर कर लिया तो आपको केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा जहां पर आप से करीब 14 क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिन्हें क्लियर करके आप केबीसी का टॉप विनिंग अमाउंट जो की फिलहाल 7.5 करोड़ रुपये हो चुका है, जीत सकते हैं।

इन क्वेश्चंस के साथ आपको मल्टीपल लाइफ लाइन भी मिलेंगे जिससे अगर आपको किसी क्वेश्चन का आंसर नहीं आता है या फिर आप उसके आंसर को लेकर कन्फ्यूज्ड है तो आप सही आंसर देने के लिए इन लाइफलाइंस की मदद ले सकते हैं।  आप हर कुछ क्वेश्चन के बाद एक पड़ाव पर पहुँच जाएंगे जो यह तय करेगा कि आप गेम से इतनी धनराशि तो निश्चित रूप जीत कर ले कर जाएंगे। 

अगर आपको किसी क्वेश्चन का जवाब नहीं आता है तो आप गेम quit करके जा भी सकते हैं। आप गेम में जिस पड़ाव पर पहुंचे हुए होने उतनी धनराशि आपको जरूर मिलेगी। 

घर बैठे जीतो जैकपोट क्या है और इससे पैसे कैसे जीतें ? 

घर बैठे खेलो जैकपॉट क्या है | घर बैठे खेलो जैकपॉट के नियम क्या हैं ? Ghar baithe khelo jackpot kya hai | ghar baithe khelo jackpot ke niyam | ghar baithe khelo jackpot khelne ke niyam kya hain
घर बैठे खेलो जैकपॉट क्या है : घर बैठे खेलो जैकपॉट के नियम क्या हैं ?

घर बैठे जीतो जैकपोट उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जो kbc में नहीं शामिल हो पाए हैं। इस कॉन्टेस्ट के तहत हर सप्ताह एक सवाल पूछा जाएगा जिसका सही जवाब देकर विनर 1 लाख की तक की इनामी धनराशि जीत सकता है। 

तो आइए, अब जानते है की घर बैठे जीतो जैकपॉट में कैसे पार्टीसीपेट करें।

  1. इस कॉन्टेस्ट से पैसे जीतने के लिए आपको kbc का फ्राइडे का एपिसोड ध्यान से देखना होगा। उसके बाद kbc में बताए गई मोबाईल ऐप पर जाना है। अगर मोबाइल ऐप है तो उस मोबाइल ऐप को आपको डाउनलोड करना होगा। एंड्रॉयड यूजर्स ऐप को प्ले स्टोर और ios यूजर्स इसे एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। 
  1. अब आपको उसमें अपनी कुछ डिटेल्स जैसे की नाम और मोबाइल नंबर देना है और घर बैठे जीतो जैकपॉट के बैनर पर क्लिक करना है। 
  1. अगर आप kbc के फ्राइडे के एपिसोड को नहीं देख पाते हैं तो कोई बात नहीं। वह क्वेशन आपको ऐप पर भी मिल जाएगा। 
  1. आप आपको एक निश्चित समय के अंदर इस क्वेशन का सही आन्सर देना होगा। अगले हफ्ते के फ्राइडे एपिसोड में विनर के नाम की घोषणा की जाएगी। विनर की अनाउंसमेंट होने के बाद और आइडेंटिटी वेरीफिकेशन आदि होने के बाद पैसों के विनर के अकाउंट में आने में करीब 30 दिन तक लग सकतें है। 

घर बैठे जीतो जैकपोट के नियम क्या हैं ? 

इस कॉन्टेस्ट के तहत kbc के टीवी पर आने वाले एपिसोड में हर हफ्ते फ्राइडे को एक सवाल पूछा जाएगा। 

घर बैठे जीतो जैकपोट खेलने के लिए प्रतियोगी का 18 साल का होना आवश्यक है। इसके अलावा प्रतियोगी भारतीय नागरिक होना चाहिए। अगर आप इस कॉन्टेस्ट को जीतकर के विनर बनते है तो आपको आपकी आइडेंटिटी वेरीफाई करवानी होगी और आपको आपकी बैंक डिटेल्स भी देनी होगी। 

केबीसी में रूपए जीतने वाले को पूरा पैसा क्यों नही दिया जाता है ?

केबीसी में इनाम की धनराशि जीतने वाले को इनाम का पूरा पैसा नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रतियोगी ने जितना इनाम जीता है उसमें से टैक्स को कट करने के बाद बचे हुए पैसे को ही पार्टिसिपेंट को दिया जाता है।

मान लीजिए किसी पार्टिसिपेंट्स ने 50 लाख की इनामी धनराशि जीती है तो पहले इंडिया के टैक्स सिस्टम के हिसाब से इस इनामी धनराशि में से टैक्स अमाउंट कट किया जायेगा उसके बाद बची हुई इनामी धनराशि पार्टिसिपेंट को दे दी जाती है।

केवल kbc ही नहीं बल्कि घर बैठे जीतो जैकपॉट प्रतियोगिता की इनामी धनराशि पर भी यह नियम लागू होता है जैसे की अगर इसमे प्रतियोगी ने 1 लाख रुपये जीते है तो टैक्स कटने के बाद उसे 70,000 रुपये ही मिलेंगे।

केबीसी प्ले अलॉन्ग क्या है ?

केबीसी प्ले अलॉन्ग एक ऑनलाइन गेम है जो दर्शकों को उनके घरों में आराम से लोकप्रिय टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) के साथ खेलने की अनुमति देता है। खेल शो के साथ-साथ खेला जाता है और दर्शक उन्हीं सवालों के जवाब दे सकते हैं।

जो शो में प्रतियोगियों से पूछे जा रहे हैं। गेम में वे सभी लाइफलाइन भी शामिल हैं जो शो में प्रतियोगियों के लिए उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग खिलाड़ियों द्वारा किसी उत्तर के बारे में अनिश्चित होने पर मदद लेने के लिए किया जा सकता है।

केबीसी प्ले अलॉन्ग खिलाड़ियों को अन्य दर्शकों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने और अंक अर्जित करने की अनुमति देता है, और उच्चतम स्कोर वाले सीजन के अंत में पुरस्कार के लिए पात्र हो सकते हैं।

केबीसी क्या है और केबीसी कब शुरू हुआ ?

कौन बनेगा करोड़पति जिसे शॉर्ट फॉर्म में केबीसी कहते है, सन् 2000 में शुरू हुआ था। शुरुआत के इसके 3 सीजन्स जो की 2000 से 2007 के बीच चले थे, Star Plus पर टेलिकास्ट किए गए थे।

लेकिन 2010 के बाद से अब तक के Kaun Banega Karodpati के सारे सीजन Sony Entertainment Television चैनल पर आ रहे है। केबीसी एक फेमस इंटरनेशनल गेम शो जिसका नाम Who Wants to Be a Millionaire? है उसका ऑफिशियल हिन्दी वर्जन है।

कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रतियोगी से बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जातें हैं और उन्हे दिए गए विकल्प में, सही जवाब चुनना होता है। अब तक इस शो की टॉप विनिंग प्राइज 7.5 करोड़ तक जा चुकी है।

निष्कर्ष

तो यह थी फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ी वह सारी जरूरी जानकारी जो की आपको इस गेम में भाग लेने के लिए मदद करेगी। इस आर्टिकल में आपको कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Kaun Banega Crorepati Me Registration Kaise Karen) इसमें कैसे पार्ट  लिया जाए, हॉट सीट पर कैसे जाया जाए (kbc ki hot seat par kaise jayen) और घर बैठो जीतो जैकपॉट के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें (Ghar Baithe Jeeto Jackpot Khelne Ke Niyam Kya Hain aur registration kaise karen) इन सब बातों के बारे में सारी जरूरी जानकारी दी गई है, फिर भी अगर आपके कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

KBC FAQ 

प्रश्न: केबीसी का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर: केबीसी का फुल फॉर्म कौन बनेगा करोड़पति है ।

प्रश्न: क्या कौन बनेगा करोड़पति की वेबसाइट है।

उत्तर: कौन बनेगा करोड़पति लाइव सोनी टीवी, आईवीआरएस, एसएमएस, सोनी Liv एप से जानकारी ले सकते हैं।

प्रश्न: कौन बनेगा करोड़पति सीरियल कहां देखें?

उत्तर: कौन बनेगा करोड़पति लाइव सीरियल देखने के लिए सोनी टीवी या सोनी लिव एप से देख सकते हैं।

प्रश्न: केबीसी प्रश्न उत्तर 2024 कहां मिलेंगे ?

उत्तर: गूगल सर्च करके कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न उत्तर मिल जायेगे।

प्रश्न: केबीसी को ऑनलाइन कैसे देखे?

उत्तर: केबीसी ऑनलाइन देखने के लिए SONY LIV एप पर देख सकते हैं।

 

1 thought on “कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन 2024 : केबीसी में कैसे जाएं”

  1. Amit sir good afternoon call kar dijiyena

    Reply

Leave a Comment