Zapsplat फ्री साउंड लाइब्रेरी क्या है

अगर आप एक यूट्यूबर, कॉन्टेंट क्रिएटर, ऐप या गेम डेवलपर है और अक्सर आपको अपनी वीडियोज और ऐप्स के लिए कॉपीराइट फ्री म्यूजिक ढूँढने में काफी समस्या होती है और आप किसी ऐसी वेबसाइट की तलाश में है, जहां पर आपको आपकी जरूरत के हिसाब से कॉपीराइट फ्री म्यूजिक में मिल जाए, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा ।

क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट के बारे में सारी जरूरी बातें बताने वाले है, जिसका नाम Zapsplat है । Zapsplat Website से आपको काफी मदद मिलेगी । इस आर्टिकल में आपको Zapsplat से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलेंगी। जैसे कि Zapsplat क्या है ? Zapsplat पर आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते है ? Zapsplat मे Affiliate Account बनाकर कैसे कमाएं, आदि प्रश्नों के बारे में पूरे विस्तार से बताया जाएगा ।

यहां आप क्या क्या जानेंगे

Zapsplat क्या है ?

What is Zapsplat in hindi 

Zapsplat की शुरुआत 1997 में तब हुई थी, जब इसके फाउंडर Alan McKinney ने अपना पहला साउंड इफेक्ट रिकॉर्ड किया था । यह Alan McKinney की मेहनत का ही नतीजा है कि Zapsplat आज विश्व की जानी मानी साउंड लाइब्रेरीज में से एक हैऔर यहाँ पर करीब 114,000 से भी ज्यादा फ्री साउंड इफ़ेक्ट्स हैं और 450 से भी ज्यादा Royalty Free Music Tracks डाउनलोड करने के लिए Available हैं इसके साथ ही हर रोज इस लाइब्रेरी करीब 100 न्यू साउंड्स भी Add किये जाते हैं ।

What Is Zapsplat In Hindi - Zapsplat free sound library in Hindi
Zapsplat फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी क्या है ?

इतनी ज्यादा मात्रा में साउंड्स को Add करने में, वेबसाइट के Owner को करीब 25 साल से भी ज्यादा का समय लगा है । यही वजह है अब Zapsplat की गिनती वर्ल्ड की सबसे बड़े “फ्री साउंड लाइब्रेरी” में होती है । इस साइट पर रजिस्टर्ड मेंबर्स की संख्या 20 लाख से भी ज्यादा हैजिसमे यूट्यूबर, पॉडकास्टर, गेम डेवलपर्स और फिल्म मेकर्स, ऐप डेवलपर्स आदि भी शामिल हैं । करीब 20,000 से भी ज्यादा के डेली यूजर यहाँ पर हर दिन आते हैं । Zapsplat पर आपको तरह तरह के साउंड इफ़ेक्ट्स मिलेंगे,  जिसमे से Rain Sounds और Water Sounds काफी फेमस है । 

क्या Zapsplat Music सेफ है ?

क्या Zapsplat म्यूजिक सेफ हैं -what is Zapsplat Music In Hindi
क्या Zapsplat म्यूजिक लाइब्रेरी सेफ है ?

यहाँ पर मौजूद साउंड इफ़ेक्ट्स और ऑडियो ट्रैक्स या तो Zapsplat के खुद के रिकॉर्ड किए गए हैं या फिर इन्हे कंट्रीब्यूटर्स से एग्रीमेंटस करके लिया गया है । इस वजह से इस वेबसाइट्स पर मौजूद सारे साउन्ड पूरी तरह से सेफ और लीगल है । Zapsplat पर हर साउंड फाईल की क्वालिटी को चेक किया जाता है और पूरी तरह से सिक्योर होने के बाद ही वेबसाइट पर ऐड किया जाता है ।   

Zapsplat में Affiliate Account कैसे बनाएं Step By Step ?

How to create Zapsplat affiliate account in hindi

Zapsplat आपको अर्निंग करने का बेहतरीन मौका भी देता है,जिसकी मदद से आप यहाँ पर एक Affiliate Account बनाकर, उसकी मदद से अच्छा खासा कमीशन अर्न कर सकतें हैं ।

How to create Zapsplat Affiliate Account In Hindi
Zapsplat में Affiliate Account कैसे बनाएं ?

तो आइए अब Zapsplat पर Affiliate Account बनाने का Step By Step प्रोसेस नीचे विस्तार से बताते हैं –

  1. Zapsplat Affiliate Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Zapsplat की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । 
  2. Zapsplat की Official Website पर जाकर, नीचे आपको ZapSplat Affiliate Program पर क्लिक करना होगा ।
  3. अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे “Apply Today” के बटन पर क्लिक करना होगा । 
  4. यहाँ से आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगाजहाँ पर आपको आपका यूजर नेम, आपका असली नाम, ईमेल, पासवर्ड और पेमेंट ईमेल (Paypal ईमेल) जैसी जानकारियाँ एंटर करनी होगी । इसके अलावा आपको आपकी वेबसाइट का नाम और आप Zapsplat को कैसे प्रमोट करेंगे ? यह भी बताना होगा । इन सारी जानकारियों को सही से भरने के बाद आपको Affiliate Terms and Conditions के बॉक्स को टिक करना होगा । 
  5. अब सारी जानकारियों को देखकर के एक बार फिर से कन्फर्म कर ले कि आपने उन्हे सही से भरा है कि नहीं । 
  6. उसके बाद  “I’m not a robot” के option पर भी क्लिक करें
  7. अब आपको “Register” के बटन पर क्लिक करना है और बस अब आप Zapsplat पर Affiliate प्रोग्राम के लिए रजिस्टर हो चुके हैं । 

अब जब आपने Zapsplat Affiliate Account के लिए रजिस्टर कर लिया है तो अब आपको Zapsplat की तरफ से एक लिंक दिया जाएगा । उस Link को आप अपनी वेबसाइट या YouTube, Instagram जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकतें है । 

Zapsplat में Affiliate Approval पाने के लिए जरूरी शर्तें क्या है ?

Zapsplat में Affiliate Approval पाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट, ईमेल आईडी, PayPal अकाउंट जरूर होना चाहिएक्योंकि बिना इन चीजों के आप इसमें Affiliate Account के लिए रजिस्टर ही नहीं कर पाएंगे । 

Zapsplat में कितना प्रतिशत कमीशन मिलता है ?

Zapsplat पर अपना Affiliate Account बनाकर आप 50% का कमीशन अर्न कर सकतें हैं । आपके द्वारा दी गई लिंक से अगर कोई यूजर अपने Free Basic Plan को Gold Plan में Upgrade करता है तो आप उनकी खरीद का 50% कमीशन के रूप में Earn कर सकते है । यह कमीशन आपको उनकी हर पर्चेज पर मिलता रहेगा । 

Zapsplat 90 Days की ट्रैकिंग Cookies सिस्टम का इस्तेमाल करता है । जिसका यह मतलब है कि अगर किसी यूजर ने आपकी लिंक पर क्लिक करके Zapsplat की वेबसाइट को विजिट किया है, तो अगर वह 90 Days के अंदर अपना अकाउंट Upgrade करता है । तब भी आपको 50% कमीशन जरूर मिलेगा । 

Zapsplat Affiliate Account की Earning किस माध्यम से पा सकते हैं ?

Zapsplat Affiliate Account की अर्निंग आप केवल Paypal के माध्यम से ही पा सकते हैं । इसके लिए आपके पास आपका अपना Paypal अकाउंट और उससे Linked एक बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है ।

Zapsplat Affiliate Account की कमाई कब तक बैंक Account में जाती है ?

आपके लिंक से Basic Plan से Gold Plan के अपग्रेड करने पर जो कमीशन आपने अर्न किया हैवह कमीशन हर महीने आपके द्वारा दिए गए PayPal Account में आता रहेगा । 

Zapsplat Affiliate Account से हुई अर्निंग के आपके बैंक अकाउंट में आने में लगने वाला समय, आप किस देश में रहते है उस पर डिपेंड करता है । अगर आप इंडिया में रहते है तो यहाँ पर Paypal आपके अकाउंट में पैसे 24 घण्टे में ट्रांसफर कर देता है जिसे आपके बैंक अकाउंट तक आने में 3 से 5 Business Days तक का समय लग सकता है ।

Zapsplat Affiliate Account का Payout पाने के लिए कितना £ होना चाहिए ?

Zapsplat Affiliate Account का Payout पाने के लिए कोई मिनिमम लिमिट नही हैक्योंकि Zapsplat हर महीने आपके अकाउंट में आपकी अर्निंग ट्रांसफर कर देता हैऔर PayPal इंडिया में ऑटोमेटिक ट्रांसफर की सुविधा देता है, जिससे आपके बैंक अकाउंट में पैसे बिना किसी देरी के जाया करेंगे । 

Zapsplat में Affiliate Account कौन कौन बना सकता है ?

Zapsplat मे Affiliate Account कोई भी बना सकता है, बस आपके पास आपका एक Paypal account होना चाहिएक्योंकि Affiliate account से होने वाली अर्निंग आपको पेपाल अकाउंट में ही मिलेगी ।

आपके पास आपकी अपनी वेबसाइट भी होनी चाहिए, जिसकी मदद से आप Zapsplat को प्रमोट कर सकें । इसके अलावा अगर आपके पास आपका यू ट्यूब चैनल और ब्लॉग या फिर कोई और सोशल मीडिया अकाउंट है, जहां पर आप Zapsplat को प्रमोट कर सकतें है तो यह बहुत ही अच्छी बात है और इससे आप काफी ज्यादा कमीशन अर्न कर सकतें हैं ।

क्या Zapsplat म्यूजिक फ्री में उपयोग कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप Zapsplat म्यूजिक फ्री में उपयोग कर सकते हैं । इसके लिए आपको Zapsplat में रजिस्टर करना होगाजिसके बाद आपका एक बेसिक अकाउंट बन जाएगा जो की बाई डिफ़ॉल्ट एक फ्री अकाउंट होगाऔर आप रॉयल्टी फ्री साउंड इफ़ेक्ट्स फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे ।

हालाँकि भले ही यह अकाउंट फ्री है, पर इसकी भी अपनी कुछ लिमिटेशन हैजैसे कि आप साउंड इफ़ेक्ट्स को सिर्फ Mp3 फॉर्मैट में ही डाउनलोड कर पाएंगे और आपको हर 3 Sounds के डाउनलोड्स के बीच में 10 मिनट का गैप भी रखना होगा । आपको डाउनलोड किए साउंड्स का इस्तेमाल करने के लिए उन्हे क्रेडिट भी देना होगा ।

जैसे कि – 

Zapsplat की Music उपयोग करने के लिए Paid Plan क्या है ?

अगर आप एक कॉन्टेंट क्रियेटर है और आपको अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स के लिए डिफरेंट टाइप के साउंड इफ़ेक्ट्स की जरूरत पड़ती रहती है तो आप Zapsplat का Paid plan भी ट्राई कर सकतें है । इस प्लान को Gold Account के नाम से जाना जाता है । इसके लिए आपको बस एक छोटा सा अमाउंट Pay करना होगाजोकि आप Monthly या Annual बेसिस पर पे कर सकते हैं 

इस Gold Paid प्लान के बहुत सारे बेनेफ़िटस है जैसे कि- 

  • आपको अब 3 डाउनलोड्स के बीच में 10 मिनट का इंतजार नहीं करना होगा । 
  • आप अब mp3 फाइल्स के साथ हाई क्वालिटी ओरिजिनल wav फाइल्स भी डाउनलोड कर सकेंगे । 
  • अब आपको इन साउंड्स का उपयोग करने के लिए क्रेडिट भी नहीं देना होगा । 
  • गोल्ड मेंबर्स एक्स्ट्रा फ्री साउंड्स का आनंद भी उठा पाएंगे ।   

Zapsplat का Education Facilities Plan क्या है ?

इसके अलावा Zapsplat, Education Facilities के लिए स्पेशल प्लांस भी ऑफर करता है । जिसमे एक ही अकाउंट को अनलिमिटेड टीचर्स और स्टूडेंट्स इस्तेमाल कर सकतें हैं । हालाँकि, इसके लिए  Education Facilities को कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स को सबमिट करना पड़ सकता है । 

क्या Zapsplat में Lifetime Upgrades मिलता है ?

इसके अलावा Black Friday और Cyber Money सेल के तहत Zapsplat Lifetime Upgrades भी ऑफर करता हैजिसमें एक सिंगल वन टाइम पेमेंट करके Zapsplat की Lifetime Membership का फायदा उठाया जा सकता है । यह सुविधा सिर्फ सिंगल यूजर के लिए ही उपलब्ध है ।  

Zapsplat का Premium Plan यूज करने के लिए Subscription कितने का है ?

Gold Plan की Monthly सब्स्क्रिप्शन फीस £4 GBP और Annual सब्स्क्रिप्शन फीस £30 GBP है । इस फीस को आप अपने डेबिट कार्ड, बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड या PayPal अकाउंट की मदद से Pay कर सकते है । 

इस बात का ध्यान रखें की यह एक ऑटोमेटिक सब्स्क्रिप्शन प्लान है, जिससे प्लान खत्म होने पर अपने आप Renew हो जाएगा । लेकिन आप अपने Gold account के सब्स्क्रिप्शन को कभी भी कैंसिल कर सकते है । इसके लिए आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करके, फिर वहाँ पर अपने प्रोफ़ाइल एरिया में दिख रहेकैंसिलबटन पर क्लिक करना होगा

और उसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे, कमांड्स को फॉलो करने पर आपका सब्स्क्रिप्शन कैंसिल हो जाएगा । आप अपने प्लान को कैंसिल करने के लिए कस्टमर सपोर्ट को ईमेल भी कर सकतें है ।

बिना कॉपीराइट वाली Top 10 Website Free कौन सी है ?

वैसे तो आपको Zapsplat पर ही ज्यादातर Sounds मिल ही जाएंगे । लेकिन फिर भी अगर किसी वजह से आप Zapsplat का Alternative ढूंढ रहें है, तो Zapsplat के अलावा ऐसी और भी कई वेबसाइट्स है, जहां से आप Free Sound Effect और Royalty Free म्यूजिक, फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । 

तो आइये, उन टॉप 10 वेबसाइट्स के बारे में भी जान लेतें है जहां से आप फ्री में रॉयल्टी फ्री म्यूजिक और साउंड्स इफ़ेक्ट्स डाउनलोड कर सकते है ।  

बिना कॉपीराइट वाली Top 10 Website की लिस्ट नीचे दी गई है । 

  • Free Music Archive 
  • The Internet Archive 
  • Jamendo Music
  • Incompetech.com 
  • Bensound.com 
  • Freesound.org 
  • Freetousesounds.com 
  • Soundeffectsplus.com 
  • Soundsilk.com
  • Orangefreesounds.com 

इन वेबसाइट्स पर फ्री में साउंड्स का अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद हैऔर यहाँ से आप अपनी पसंद की फ्री म्यूजिक आसानी डाउनलोड कर सकतें हैं । 

अंतिम बिंदु :

तो यह थी जानी मानी साउंड लाइब्रेरी Zapsplat से जुड़ी वो सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ, जिनकी मदद से आप भी Zapsplat पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकतें है और फ्री मे रॉयल्टी फ्री साउंड डाउनलोड करने के साथ ही अच्छा खासा कमीशन भी अर्न कर सकतें है। उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल से आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल चुका होगा, पर अगर अभी भी आपके कोई और सवाल है तो वह आप हमें कमेंट कर के भी पूछ सकतें हैं । 

ऑर्टिकल पढ़ने और अपने दोस्तों को शेयर करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।  

Leave a Comment