What is Super Thanks in hindi

दोस्तों, हाल ही में YouTube द्वारा Super Thanks नाम का नया फीचर लांच हुआ है । बहुत से YouTube Creators को सुपर थैंक्स के बारे में Doubt है

जैसेकि Super Thanks क्या है (What is Super Thanks in Hindi) सुपर थैंक्स फीचर किस किस को मिल सकता है ?, Super Thanks और Applouse में क्या अंतर है (Super Thanks vs Apploud Button In hindi) सुपर थैंक्स और सुपर चैट में क्या अंतर है (Super Thanks vs Super Chat In hindi)  सुपर थैंक्स के लिए कौन Eligible है ? तो दोस्तों यहां आप Super Thanks के बारे में पूरी तरह से विस्तार में समझ पाएंगे ।

Super Thanks क्या है – What is Super Thanks in Hindi

what is Super Thanks in hindi Super Thanks kya hai super Thanks vs Apploud Button in Hindi
Super Thanks क्या है – What is Super Thanks in hindi

Super Thanks, YouTube Creators की Revenue बढ़ाने के लिए, साथ ही साथ YouTube Creators और Community, फैंस के बीच अच्छे से Engagement बढ़ाने के लिए Super Thanks फीचर लॉन्च किया गया है ।

सुपर थैंक्स के माध्यम से फैंस अपने Fevorite Creators को कुछ Revenue देकर सपोर्ट कर पाएंगे । 

जिस भी Creators को Super Thanks का फीचर मिल गया है, वह Creator, Super Thanks को Enable कर सकता है । सुपर थैंक्स फीचर, Enable हो जाने के बाद प्रत्येक वीडियो के Watch Page में स्वतः ही Thanks का Option दिखने लगेगा ।

Creator Insider के माध्यम से बताया गया है कि Viewer Applouse का ही नया नाम, Super Thanks है ।

सुपर थैंक्स के माध्यम से Viewer अपने पसंदीदा YouTube Creators को $2, $5, $10 या $50 भेजकर सपोर्ट कर पाएंगे, हालांकि अलग-अलग कंट्री के हिसाब से करेंसी बदल सकती है ।

क्रिएटर्स को यह करंसी Donate करके, Purchaser अलग-अलग प्रकार के स्टीकर या एनीमेशन खरीद पाएंगे । जितना ज्यादा Donate करेंगे, उतने ही ज्यादा अच्छे Stickers व Animation मिल जाएंगे ।

Super Thanks केवल Monitized चैनल पर मिल सकता है एवं जो वीडियो YouTube Partnership Programme  के अंतर्गत आते हैं, उन्हीं Vodeos में Super Thanks मिलता है ।

Super Thanks में किसको Access मिलता है – Who can access Super Thanks feature in hindi

सुपर थैंक्स अभी केवल 68 देशों के Creators ही Enable कर सकते हैं यह अभी भी तो Beta Version में है, जहां क्रिएटर्स द्वारा फीडबैक लिया जा रहा है । 

सुपर थैंक्स, Access करने के लिए Request नहीं कर सकते हैं, 

लेकिन यदि आपको यह फीचर मिल गया है तो आपको Studio Dashboard में नोटिफिकेशन मिल जाएगा । साथ ही सुपर थैंक्स का संदेश, आपको Email ID पर भेज दिया जाएगा । यह iOS, Android व Web से खरीदी जा सकती है ।

यह Age Restrictions, Made For Kid’s, Private, Unlisted, लाइव, प्रीमियर्ड, Fundraisers, Claimed with content ID वाले वीडियो पर Enable नहीं होगा ।

सुपर थैंक्स को कैसे इनेबल करें – How to enable Supar Thanks in hindi

How to enable super thanks in hindi
How to enable super thanks in hindi

यदि आपको सुपर थैंक्स का फीचर मिल गया है और आप सुपर थैंक्स इनेबल करना चाह रहे हैं, तो नीचे मैं आपको सुपर थैंक्स Enable करने की प्रक्रिया बता रहा हूं –

  • सबसे पहले YouTube Studio में अपना यूट्यूब चैनल Sign In कर लीजिए, Sign In करने के बाद
  •  Left Menu में आप Monitization के Option पर जाकर Click करें
  • अब आप Supers पर Click करें
  • Super Thanks को Enable करें
  • अब आपके प्रत्येक वीडियो के Watch Page में Thanks का Option स्वत: ही दिखने लगेगा, लेकिन थे Super Thanks Button केवल उन्हीं वीडियो के Watch Page में दिखेगा जो वीडियो, यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के अंतर्गत आते हैं ।

यदि आप सुपर थैंक्स को Remove करना चाह रहे हैं तो जिस प्रकार इस फीचर को Enable किया है, उसी प्रकार से Disable भी कर सकते हैं । Disable कर देने के बाद स्वत: ही Thanks Button, प्रत्येक वीडियो से हट जाएगी ।

Super Thanks के बारे मे कुछ अन्य महत्त्व पूर्ण सवाल

  • YouTube Analytics Report में जाकर, Super Thanks की संपूर्ण कमाई को देखा जा सकता है । 
  • प्रत्येक Videos की भी सुपर थैंक्स कमाई अलग-अलग देखी जा सकती है ।
  • सुपर थैंक्स द्वारा की गई कमाई, YouTube व Creators के बीच शेयर होती है, जिस प्रकार Super Chat, Stickers व Membership में होता है ।
  • सुपर थैंक्स के माध्यम से की गई कमाई का 70 % हिस्सा Creators को व 30% हिस्सा YouTube को मिलता है ।
  • मान लो यदि सुपर थैंक्स के माध्यम से $100 का की कमाई हुई तो $70 Creators को मिलेगा एवं $30 YouTube रख लेगा ।
  • यह फैंस व क्रिएटर्स के बीच Engagement बढ़ाने का व Creators को सपोर्ट करने का अच्छा जरिया साबित हो सकता है ।
  • कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं कि सुपर थैंक्स किसने किया या खरीदा है ।

कमेंट सेक्शन में आप Review, Reply व Hearting कर सकते हैं या आप Super Thanks Comments को Remove भी कर सकते हैं ।

सुपर थैंक्स फीचर कैसे आया – How did Super Thanks feature come in hindi

Live Stream व Premiered वीडियो पर 2017 में सुपर चैट आया, उसके बाद 2019 सुपर स्टीकर आया । लेकिन अब Uploaded Videos पर सुपर थैंक्स फीचर लॉन्च हुआ है । 

अब क्रिएटर लाइव स्ट्रीम व प्रीमियर के अलावा अपलोडेड वीडियो पर भी सुपर थैंक्स के माध्यम से कमाई कर सकेंगे ।

Super Thanks और Applouse में क्या अंतर है – Difference between Super Thanks and Super Chat in hindi

दोस्तों 2020 में यूट्यूब द्वारा Applouse का फीचर लांच किया गया था, 

उसके बाद जुलाई 2021 में Applouse का ही फीचर, सुपर थैंक्स के नाम से आया ।

जिस प्रकार पहले से Uploaded वीडियो के Watch Page में Upplouse बटन आता था, उसी प्रकार अब आपको Thanks बटन का ऑप्शन दिखेगा ।

सुपर थैंक्स खरीदने वाला, क्रिएटर्स के कमेंट बॉक्स में कलरफुल कमेंट कर पाएगा एवं कमेंट Highlighted रहेगा, जिस कारण सुपर थैंक्स खरीदने वाले को अलग से पहचाना जा सकेगा, जबकि Applouse पर यह फीचर नहीं था ।

हालांकि जिस प्रकार Applouse द्वारा की गई कमाई का 30 % हिस्सा यूट्यूब रखता था व 70 % हिस्सा क्रिएटर्स के मिलता था, उसी प्रकार सुपर थैंक्स में भी Earning का हिस्सा शेयर किया जाएगा ।

सुपर थैंक्स और सुपर चैट में क्या अंतर है – Difference between Super Thanks and Super Chat in hindi

यहां पर आप सुपर थैंक्स और सुपर चैट के बीच अंतर (Super Thanks vs Super Chat in hindi) को अच्छे से समझ पाएंगे 

सुपर थैंक्स क्या है – What is Super Thanks in hindi सुपर चैट क्या है – What is Super Chat in hindi
1. यह सुपर थैंक्स फीचर जुलाई 2021 में लांच किया गया ।

 

1 .सुपर चैट फीचर 2019 में लांच किया गया ।
2. सुपर थैंक्स पहले से अपलोडेड वीडियो के Watch Page में किया जा सकता है । 2. सुपर चैट को लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर वीडियो पर किया जा सकता है ।
3. यह खरीदने वाला या सपोर्ट करने वाला कलरफुल कमेंट कर सकता है, जिसके कलरफुल होने की वजह से अलग से पहचाना जा सकता है । 3. यहां भी कलरफुल कमेंट करने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन Pay करने के बाद, सुपर चैट के माध्यम से लाइव वीडियो पर कमेंट करने पर अन्य लोगों की अपेक्षा आपका कमेंट अधिक समय तक हाइलाइट्स रहेगा और आप क्रिएटर से सवाल पूछ सकते हैं ।
4 .क्रिएटर को जितना ज्यादा मनी सुपर चैट के माध्यम से देंगे, उतने ही अधिक समय लाइव स्ट्रीम के के दौरान कमेंट हाइलाइट्स रहता है । 4. सुपर थैंक्स में ऐसा नहीं है, कमेंट बॉक्स में ऊपर कमेंट दिखता है और कमेंट हाईलाइटेड रहता है ।


सुपर थैंक्स और सुपर चैट में क्या समानता है – Similarity in Super Thanks and Super Chat in hindi

समानता के साथ-साथ सुपर थैंक्स और सुपर चैट के बीच कुछ असमानता (Super Thanks vs Super Chat in Hindi) भी हैं ।

सुपर थैंक्स व सुपर चैट के माध्यम से की गई कुल कमाई का 70% हिस्सा क्रिएटर को मिलता है एवं 30 % हिस्सा यूट्यूब रख लेता है ।

इन दोनों माध्यम से Viewer, कमेंट करके क्रिएटर से सवाल पूछ सकते हैं ।

दोनों फीचर में कमेंट कलरफुल व हाईलाइट रहते हैं ।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे तो सुपर थैंक्स का यह इंटरेस्टिंग फीचर बहुत ही अच्छा लगा । 

यहां आपने अच्छे से जाना है कि सुपर थैंक्स क्या है, सुपर थैंक्स से क्या क्या फायदे हो सकते हैं, Super Thanks और Applouse में क्या अंतर है (Super Thanks vs Applouse in hindi), आदि सुपर थैंक्स से संबंधित प्रश्नों को जाना ।

दोस्तों मुझे पूरी आशा है कि सुपर थैंक्स से संबंधित यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा । 

तो दोस्तों अब देर किस बात की, इस जानकारी को फटाफट अपने मित्रों व सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी पहुंचाएं।

 

धन्यवाद…

1 thought on “What is Super Thanks in hindi”

Leave a Comment