DSLAM क्या है – Digital Subscriber Line Access Multiplexer

दोस्तों, आज का टापिक DSLAM पे होने जा रहा है । इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि DSLAM क्या है (What is DSLAM in Hindi), DSLAM कैसे काम करता है (How Does DSLAM Works In Hindi) और DSLAM किस लेयर पे काम करता है (On Which Layer DSLAM Works) आदि सभी सबालों का जवाब इस आर्टिकल में DSLAM से सम्बंधित आपको मिल जायेगा ।

DSLAM क्या है ?

What Is DSLAM In Hindi

DSLAM का फुल फॉर्म डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन एक्सेस मल्टिप्लेक्सर (Digital Subscriber Line Access Multiplexer) होता है यही एक नेटवर्किंग डिवाइस (Networking Switch) है जो Multiplexing का काम करती है जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है । इसको Internet Service Provider द्वारा उपयोग में लाया जाता है।

DSLAM को हम लोग Modem का Collection कह सकते हैं और यह अलग-अलग Single Subscriber के DSL Modem के साथ Communicate करता है ।

दोस्तों आपको बता दें कि डी एस एल ए  एम (DSLAM) का मुख्यतया काम Modem Port से Voice Signal, Videos और Data Traffic को एकत्र करना होता है और यह अलग-अलग प्रकार के लिए DSLAM Devices और Set Up के आधार पर DSLAM द्वारा Frame Relay, ATM और इंटरनेट प्रोटोकोल नेटवर्क (Internet Protocol Network) पर DSL लाइन को एकत्र करता है । और IP DSLAM, पैकेट ट्रांसफर मोड ट्रांसमिशन कन्वर्जेन्स प्रोटोकॉल स्टॉक का उपयोग करता है 

DSLAM कैसे काम करता है ?

How Does DSLAM Works In Hindi

दोस्तों आपको बता दें कि डी DSLAM को UTP (Unshielded Twisted Pair Telephone) के माध्यम से यह PSTN के साथ Connect किया जाता है । उपभोक्ता ADSL Modem और DSL Router के माध्यम से DSLAM से Connect होते हैं । आजकल DSLAM मे को Advanced Traffic Management जैसे Features आ रहे हैं, जिसकी मदद से Voice, Videos या Data Traffic को अलग-अलग करके प्राथमिकता के आधार पर Source से Destination तक पहुंचाना होता है ।

ADSL Technology से Copper Wire के माध्यम से High Speed में Transmission करता है । आजकल DSLAM में नए-नए Features आ चुके हैं जिसकी मदद से वॉइस, डाटा, वीडियोज को Source से Destination तक कुछ ही समय में Copper Wire के माध्यम से भेजा जाता है ।

हालांकि 1950 के दशक में वॉइस, डाटा, वीडियोज को Source से Destination तक भेजने के लिए लाखों Copper Wire की जरूरत पड़ती थी लेकिन आजकल DSLAM की मदद से समय एवं खर्चे की बचत होती है मतलब कम समय एवं कम लागत में इसको उपयोग में लाया जा रहा है ।

DSLAM किस लेयर पर काम करता है ?

On Which Layer DSLAM Works In Hindi

यह नेटवर्किंग स्विच (Networking Switch) है जैसे – Switching Hub, MAC, Bridge, Router, Bridging Hub आदि Decives की तरह कार्य करता है । 

यह ओएसआई मॉडल (OSI MODEL) के Data Link Layer यानी Layer 2 पर काम करता है, इसलिए यह अलग-अलग आईपी नेटवर्क डिवाइसेज (IP Network Devices) के बीच Traffic को Re-Route नहीं कर पाता है ।

DSLAM का उपयोग कहां कहां होता है ?

DSLAM का उपयोग Internet Service Provider (ISPs) टेलीफोन एक्सचेंज, Distribution Point, Hotal, Lodge आदि जगहों पर किया जाता है । साथ ही इस Device का उपयोग वहां होता है जहां से आप लोगो को Locally आप को Internet Provide किया जाता है ।

DSLAM को Local Loops और Public Network के बीच लगाया जाता है, जहां पर यह Service Provider से कनेक्ट होता है । आपको बता दें कि Public Network अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं ।

Packet Switching Network- जैसे ATM, Internet Based IP, Frame Relay Network ।

Circuit Switching Network- जैसे PSTN (Public Switched Telephone Network), यह एडीएसएल (ADSL) का संग्रह ही नहीं बल्कि यह प्रत्येक Subscriber Line के End पर उपयोग में लाया जाता है और यह  ट्रैफिक कंसंट्रेटर (Traffic Concentrator) और प्रोटोकोल एडेप्टर (Protocol Adapter) की तरह उपयोग में लाया जाता है । DSLAM का साइज लगभग IP Router के समान ही होता है ।

How Does DSLAM Connect to Customer Premise Equipment

DSLAM का उपयोग सेंट्रल ऑफिस (COs) में एक मध्यस्थ (Intermediate) इकाई की तरह उपयोग में किया जाता है यह Hardware एक Communication Device है जो कि ISPs Servers और End Users के डिवाइस को Connect करता है । 

DSLAM IN HINDI DIGITAL SUBSCRIBER LINE ACCESS MULTIPLEXER

Switch, Modem या Routers की मदद से डाटा को कंप्यूटर या Client Devices से DSLAM को भेजा जाता है उसके बाद DSLAM का काम अलग अलग Subscriber से प्राप्त Data को High Speed Capacity Uplink को Fiber या Twisted Pair की मदद से सेंट्रल ऑफिस (Central Offices- COs) को भेजना होता है ।

DSLAM की मदद से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को Fiber Cable पर Hybrid Network बनाने में मदद मिलती है । बैकहौल Traffic और फाइबर केबल की मदद से Internet Service Provider द्वारा Users को High Speed Network और भी सस्ता मिल पाता है ।

तो दोस्तों आपको बता दें जब यह डाटा सेंट्रल ऑफिस में आ जाता है तो जो भी इंफॉर्मेशन या ट्रैफिक को ब्रॉडबैंड रिमोट एक्सेस सर्विस (BroadBand Remote Access Server – BRAS) में भेज दिया जाता है । Data या Traffic को डेस्टिनेशन तक पहुंचाने, प्रमाणित करने का कार्य DSLAM का ही होता है ।

DSLAM का वर्गीकरण कीजिए

Classification of DSLAM in hindi

DSLAM (Digital Subscriber Line Access Multiplexer) को दो हिस्सों में बांटा गया है जोकि आर्किटेक्चर, फॉर्म फैक्टर (Size एवं Interface Options) और Deployment Location के आधार पर xDSL तकनीक द्वारा वर्गीकृत किया जा सकता है ।

  • Customer Side – जहां पर टेलीफोन लाइंस जुड़ी होती है उस एंड को कस्टमर साइड कहा जाता है। कस्टमर साइट पर प्रत्येक Line, Data के लिए कॉन्फ़िगर (Configured) होती है जो कि Customer Modem के लिए DSL द्वारा Connect होती है । 
  • Trunk Side – जहां पर DSLAM और आईएसपी नेटवर्क डिवाइसेज (ISP Network Devices) एक साथ जुड़ी होती हैं, जैसे -। ATM (Asynchronous Transfer Mode), IP (Internet Protocol)  इथरनेट ।

Single Service DSLAM और Multi Service DSLAM में क्या अन्तर होता है ?

Defference Between Single Service DSLAM And Multi Service DSLAM In Hindi

  • Single Service DSLAM में xDSL Technology टेक्नोलॉजी को Support करने की क्षमता होती है । बहुत से पुराने xDSL आज भी सिंगल सर्विस DSLAM को सपोर्ट कर रहे हैं ।

उदाहरण – ADSL2 + DSLAM, जोकि ADSL2 और ADSL को सपोर्ट करता है ।

  • Multi Service DSLAM भी कई xDSL तकनीकों को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है । मल्टी सर्विस DSLAM की मदद से इंटरनेट सर्विस Provider द्वारा Customer को Broadband जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है । 

DSLAM जोकि VDSL और ADSL Line Card को सपोर्ट करता है, इनकी मदद से सर्विस प्रोवाइडर द्वारा अपने यूजर को लंबी दूरी हो या कम दूरी हो, सभी जगह पर High Speed BroadBand पहुंचाने में मदद मिलती है । मल्टी सर्विस DSLAM की मदद से ISPs को अधिक से अधिक यूजर के लिए अधिक Port देने एवं BroadBand पहुंचाने में अनावश्यक रुकावट को कम करने में मदद मिलती है ।

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप को मेरा ये आर्टिकल जो कि DSLAM से संबंधित है, अच्छा लगा होगा । QnAHindiMe.Com का हमेशा से यही प्रयास रहता है कि हमारे पाठकों को आर्टिकल के माध्यम से अच्छे से अच्छी एवं संपूर्ण जानकारी दी जाए, जिससे कि हमारे पाठकों के समय की बचत हो और उनको इधर उधर भटकने की जरूरत ना पड़े ।

तो दोस्तों हमारा ही आर्टिकल आपको कैसा लगा और यदि आप इसमें कुछ सुधार चाहते हैं या कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक भी शेयर करें जिससे उनको भी ये जानकारी हासिल हो सके ।

धन्यवाद् …

 

Leave a Comment