दोस्तों क्या आप भी Stock Market में अपना बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, यदि हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है । तो दोस्तों आज आप जानेंगे कि Stock Gro क्या है (What is Stock Gro in Hindi) Stock Gro से कैसे कमाया जाता है (How to earn money with Stock Gro in Hindi) अधिक जानकारी Stock Gro के बारे में यहां मिलने वाली है ।
Stock Gro क्या है |
What is Stock Gro in Hindi
दोस्तों यहां आप जानेंगे कि Stock Gro क्या है यह कैसे काम करता है तो दोस्तों स्टॉक ग्रो एप्लीकेशन भारत का पहला एवं सबसे बड़ा सोशल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है । Stock Gro मदद से हर Investor व Traders सीख सकता है कि स्टॉक मार्केट के क्षेत्र में ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाए, साथ ही साथ Stock Gro के माध्यम से Traders व Invester फायदेमंद Stocks को खरीदने की ट्रेनिंग भी लेता है ।
स्टॉक ग्रो पर 10 लाख रुपए तक का Virtual Currency मिलती है और उसी वर्चुअल करेंसी के माध्यम से इन्वेस्टर और ट्रेडर्स सीखते हैं और बाद में सीख कर स्टॉक मार्केट में रुपए लगाकर घर बैठे रू कमाते हैं ।
Stock Gro के Founder कौन है |
Who is Founder of Stock Gro App in hindi
Ajay Lakhotia, Stock Gro के Co-Founder हैं और Stock Gro में शामिल होने से पहले अजय लखोटिया ने Kissht.com, Gravity capital, Yatra Online, Vertex Venture, ICICI Bank, IDG Ventures India व Capgemini जैसी कंपनियों के साथ काम किया । उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से डिग्री हासिल की है।
Stock Gro की Official Website : यहां Click करें
Stock Gro में Registration कैसे करें
How to register in Stock Gro in hindi
दोस्तों ऊपर आप अच्छे से समझ गए हैं कि Stock Gro क्या है (What is StockGro in hindi) तो अब आप Stock Gro में अपनी Id कैसे बनाएं (How to create Stock Gro account in hindi), बनाना सीखेंगे जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप अपनाना पड़ेगा –
- Google Play Store या Stock Gro की Official Website से Stock Gro को डाउनलोड कर, Install करें ।
- Stock Gro को Open कर, GET STARTED पर क्लिक करें ।
- कोई भी मोबाइल नंबर डालें, जिस Mobile Number से अकाउंट बनाना चाहते हैं ।
- यदि Invitation Code है, तो वह डालने पर आपको व Reffer करने वालों को कुछ रुपए मिलेंगे । यदि Invitation Code नहीं है, तो मोबाइल नंबर डालकर ही NEXT पर क्लिक करें ।
- उसके बाद डाले गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर SUBMIT करें ।
- अपना नाम भी डालें ।
- नाम डालने के बाद 4 डिजिट का पासवर्ड (PIN) बना ले ।
- उपरोक्त स्टेप करने पर Stock Gro में आपका Account बनकर तैयार हो गया है ।
Stock Gro के Alpha और Beta Portfolio क्या है |
What are Alpha and Beta Portfolio of Stock Gro in Hindi
दोस्तों बहुत से लोगों के मन में जिज्ञासा है कि अल्फा और बीटा पोर्टफोलियो क्या है (What are Alpha and Beta Portfolio in hindi) और अल्फा और बीटा पोर्टफोलियो में क्या अंतर है (Difference between alpha and beta Portfolio in Hindi) तो आपको बता दें कि Alpha और Beta पोर्टफोलियो में कोई भी अंतर नहीं है, यह केवल अलग-अलग League में भाग लेने में मदद करता है ।
अल्फा और बीटा पोर्टफोलियो, Life time Free पोर्टफोलियो है । ये दोनों पोर्टफोलियो का उपयोग Stock Gro में Daily, Weekly या Special League में भाग लेने के लिए किया जाता है । Alpha और Beta दोनों पोर्टफोलियो को 10 लाख रुपए का वर्चुअल करेंसी मिलती है जिससे Stock को Buy या Sell कर सकते हैं ।
Stock Gro का Default Portfolio क्या है |
What is Default Portfolio of Stock Gro in Hindi
- Default Portfolio भी, अल्फा और बीटा पोर्टफोलियो की तरह ही है लेकिन Default पोर्टफोलियो, Alpha और Beta पोर्टफोलियो में कुछ अंतर है । जैसे कि Default Portfolio को किसी भी League से Link नहीं हो सकता है ।
- Stock Gro में Default Portfolio बनाने का उद्देश्य यही है कि इसके माध्यम से लॉन्ग टर्म User, अपना पोर्टफोलियो लंबे समय तक बनाए रखते हैं ।
- Buy और Sell Trades को डिफॉल्ट पोर्टफोलियो का उपयोग करके Execute किया जा सकता है । लेकिन वे तब तक Open रहते हैं, जब तक कि आप Square OFF नहीं करते हैं ।
- Default Portfolio का उपयोग, Long Term निवेश रणनीतियों के परीक्षण करने के लिए किया जा सकता है ।
- Ezoic Premium क्या है यह Ezoic से कैसे है
- Amazon Access Key व Secret Key कैसे पाएं
- Google Pay Loan क्या है