दोस्तों अपने अक्सर सुना ही होगा जब आप गर्मी-सर्दी में बैंक में पासबुक अपडेट या लेनदेन के लिए जाते हैं और आपको बोला जाता है कि कल आना या बाद में आना अभी सर्वर डाउन है या सर्वर फेल है या Server Busy है ।
और दोस्तों यदि आप कभी Cafe Shop पर आकर कोई ऑनलाइन फॉर्म करवाते हैं या फिर किसी Exam का रिजल्ट आता है तो सभी जगह एक साथ Google पर Search किया जाता है जिस कारण सर्वर डाउन होने की घटना सुनने को आती होगी ।
यह सर्वर डाउन होने की घटना वेबसाइट सर्वर पर एक साथ Load पड़ने के कारण होता है ।
बेरोजगारी के इस माहौल में जब भी आप Public सेक्टर या Government Jobs निकलती है तो सभी उम्मीदवार एक साथ ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं और उस वेबसाइट के सर्वर पर एक साथ Load पड़ता है जिस कारण Website खुलना बंद हो जाती है इसे ही Server Down होने की संज्ञा दी जाती है ।
सर्वर क्या है What Is Server in hindi
Server वह Place होता है जहां पर डाटा Store होता है एवं यह Simple Program एवं Hardware Device होता है और हमेशा आपके इंटरनेट या Local Network पर Serve करता है ।
Server शब्द Serve से बना है, Serve का मतलब परोसना और Server का मतलब परोसने वाला है, यानी आप जो भी Browser पर सर्च करते हैं वह आपके Webpage पर, या YouTube में आप ने जो कोई भी वीडियो को Search करते हैं तो वह आपके सामने आ जाता है यह सब कैसे होता है ।
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको आज Server के बारे में विस्तार से बताऊंगा कि सर्वर क्या होता है, सर्वर कैसे काम करता है, सर्वर कितने प्रकार के होते हैं।
Server कैसे काम करता है How Does Work Server in hindi
दोस्तों जब भी आप के Brower या किसी Application/Software जैसे कि YouTube पर कुछ भी Search करते हैं या Whatsapp, Facebook पर Chat करते हैं तो ये सब कैसे संभव हो पाता है ।
दोस्तों आपको बता दें कि आपके डिवाइस का Web Browser ( जैसे कि Chrome, Operamini आदि) और Application/Software जो कि Server से Connect होते हैं, जब आपने Google पर या YouTube पर कुछ भी सर्च किया तो एक Request उत्पन्न होती है और Server, Request को Accept करता है और वह Request इंटरनेट के माध्यम से Google के Server या YouTube के Server से Search करके, Server आपके Device में सामने ला देता है । क्योंकि जो भी आप Search करते हैं वह सब पहले से ही Server में Content या Video रखा होता है ।
सर्वर डाउन कैसे होता है -How Does Server Down in hindi
मान लो अगर आप से कई लोग एक साथ कई प्रश्न करने लगे या आपसे एक समय में कई काम करने को बोला जाए, तो क्या होगा ? आप प्रश्नों का उत्तर एक समय में अलग-अलग लोगों के नहीं दे पाएंगे, या एक समय में कई काम नहीं कर पाएंगे यानी आप काम करने में या प्रश्नों के उत्तर देने में फेल हो जाएंगे ।
इसी प्रकार जब किसी एक ही Website पर एक साथ कुछ भी Search किया जाता है, या कुछ Download किया जाता है या उस Website पर एक साथ कई लोग एक समय में काम करते हैं तो वह Website जो कि Server से Connect रहती है, तो उस वेबसाइट के माध्यम से एक समय में एक साथ Load पड़ने की वजह से Server, Hang कर जाता है और Response करने में असमर्थ हो जाता है ।
जिसे Server Down, Server Fail या Server Busy की संज्ञा दी जाती है और Limit में Visit या User आने पर पुनः Server पहले जैसा काम करने लगता है।
सर्वर के प्रकार- Different types of Types Of Server In Hindi
अलग-अलग प्रकार के सर्वर का काम अलग अलग होता है और अलग अलग सेवा देते हैं । जैसे की File Server का काम File को Store करना होता है और Storage Device की तरह कार्य करता है, इस प्रकार के Server एक निश्चित काम को कर पाने में ही सक्षम होते हैं लेकिन अगर Multi Processing Operating System की बात करें तो यह System एक समय में एक साथ कई Programe को Run कराने में मदद करता है ।
काम के आधार पर सर्वर कई प्रकार के होते हैं जैसे कि- वेब सर्वर, ईमेल सर्वर, फाइल सर्वर, ऑडियो/वीडियो सर्वर, फैक्स सर्वर, FTP सर्वर, Chat सर्वर, GroupWare, IRC, List Server, Mail Server, Telnet, Proxy, Window, Database, IIS, वर्चुअल, स्टोरेज आदि प्रकार की Server होते हैं।