Referral Traffic क्या होता है

दोस्तों जब भी कोई आर्टिकल, गूगल पर Publish होता है तो उस पर Traffic मतलब Visiter (Viewer) अलग-अलग प्लेटफार्म से आते हैं । जैसे- Oraganic Search, Direct वेबसाइट पे आने वाला Traffic, Refferal Traffic, Social Plateform आदि माध्यम से आते हैं ।

तो यहां पर हम आपको रैफरल ट्रैफिक को समझते हैं, कि Referral Traffic क्या होता है (What Is Referral Traffic In Hindi) और Referral Traffic को कैसे पता करें (How To Find Referral Traffic In Hindi)

जब कोई व्यक्ति, किसी वेबसाइट पर Direct या Search Engine के अलावा किसी अलग-अलग Source, मतलब किसी अन्य माध्यम से Website पर जाता है तो उससे रेफरल ट्रैफिक (Referral Traffic) कहा जाता है ।

अर्थात रेफरल ट्रैफिक उसे कहा जाता है जब कोई भी Visiter आपकी वेबसाइट पर, गूगल सर्च से ना आकर किसी दूसरी वेबसाइट के माध्यम से आता है, Referral Traffic कहलाता है ।

  • उदाहरण – इस उदाहरण के माध्यम से हम आपको Referral Traffic अच्छे से समझा पाएंगे ।

मान लो, आपने कोई आर्टिकल Chicken बिरयानी या सब्जी मसाला से संबंधित लिखा है । जब आपके इसी आर्टिकल को कोई अन्य Website पर Link किया जाता है, तो उस Link के माध्यम से जो भी Traffic (Visiter), आपके आर्टिकल (Website) पर आता है तो उसे Referral Traffic कहा जाता है ।

रेफरल ट्रैफिक क्यों महत्वपूर्ण है – Why is Referral Traffic Important In Hindi

यहां पर हम लोग सीखेगे कि Website के लिए Referral Traffic कितना फायदेमंद होता है (Benifits Of Referral Traffic In Hindi) दोस्तों आपको बता दें कि ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के बाद, शुरुआती दिनों में वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ही कम आता है लेकिन रेफरल ट्रैफिक से Visiter बढ़ते हैं जिससे आपका बिजनेस भी बढ़ता है ।

वेबसाइट पर ट्रैफिक अलग-अलग माध्यम से आने पर आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक करती है ।

रेफरल ट्रैफिक आपकी वेबसाइट के बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि ज्यादातर Referral Traffic विश्वसनीय वेबसाइट (Trusted Website) से आता है तो आपकी Website का ब्रांड, मान्यता और पहचान बढ़ती है।

Referral ट्रैफिक SEO मे भी मदद करता है क्योंकि जब अलग अलग अलग Website से Traffic आपकी Website पर आता है तो Google Algorithm उसको Positive Ranking Factor में देखता है और यह मानता है कि आपने Valueable Information उस आर्टिकल में दे रखा है ।

नेटवर्किंग का विश्वास होने के साथ ही साथ नए-नए लोगों तक आपका Artical पहुंचकर आपके बिजनेस में भी बढ़ावा मिलता है ।

सोशल मीडिया (Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter आदि) की मदद से Followers बढ़ते हैं और आपके आर्टिकल को शेयर करने में मदद करते हैं और SEO बढ़ाने में मदद करते हैं ।

रेफरल ट्रैफिक कैसे पता करें – How To Find Referral Traffic In Hindi

google analytics

आपको बता दें कि Referral Traffic को पता करने, मतलब आपके आर्टिकल को किस-किस माध्यम से रेफरल मिला है, इसके लिए आप गूगल एनालिटिक्स एप्लीकेशन (Google Analytics Application) को डाउनलोड करके या गूगल एनालिटिक्स वेबसाइट में Log In करके या फिर वह WordPress में MonsterInsights Plugin को Install करके, अपनी वेबसाइट का सारा डाटा चेक कर सकते हैं । 

दोस्तों आपको बता दें अगर आपके उपर्युक्त रिपोर्ट देखनी है, तो सबसे पहले आपका गूगल एनालिटिक्स अकाउंट को आपकी वेब साइट से लिंक होना चाहिए । और आप गूगल एनालिटिक्स Application, गूगल एनालिटिक्स Website एवं MonsterInsights Plugin की मदद से Referral Traffic को पता कर पाएंगे ।

Google Analytics Application से रैफरल ट्रेफिक कैसे चेक करें – How To Find Referral Traffic In Google Analytics Application

अगर गूगल एनालिटिक्स एप्लीकेशन में Referral Traffic चेक करना हो तो Log In करके Acquisition के बाद Referral दिखाई देगा ।

Google Analytics Website से रैफरल ट्रेफिक कैसे चेक करें – How To Find Referral Traffic In Google Analytics Website

Google Analytics Website से Acquisition को सिलेक्ट करें फिर All Traffic और उसके बाद Referral को सिलेक्ट करके आप यह पता कर पाएंगे कि आपको कहां से, मतलब किस-किस वेबसाइट से Referral Traffic मिला है ।

टॉप राइट हैंड साइड पर Date Select करके भी आप अलग-अलग Time Period का Referral Traffic चेक कर सकते हैं

वर्डप्रेस वेबसाइट से रैफरल ट्रेफिक कैसे चेक करें – How To Find Referral Traffic In WordPress Website In Hindi

यदि आपने गूगल नाटक में अकाउंट बना रखा है और वर्डप्रेस वेबसाइट पर MonsterInsights Plugin को लिंक कर रखा है तो आप भी रेसलर ट्रैफिक को चेक कर पाएंगे इसके लिए आपको Insight – Report- Overview – View All Referral Traffic को Click करके Referral Traffic को पता कर पायेंगे ।

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपने है रेफरल ट्रैफिक क्या है, रेफरल ट्रैफिक के फायदे क्या क्या है और रेफरल ट्रैफिक कैसे पाएं, आदि रेफरल से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी ।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और कुछ Knowledge मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर करें और दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल में कुछ सुधार चाहते है तो कमेंट के माध्यम से हमें सुझाव भी दे सकते हैं ।

धन्यवाद्

 

2 thoughts on “Referral Traffic क्या होता है”

Leave a Comment