ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है – What Is Operating System In Hindi

दोस्तों आज हम इस आजकल के माध्यम से आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताएंगे और ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है, कितने प्रकार के होते हैं इनका हम विस्तार से इस आर्टिकल में समझाएंगे । दोस्तों आपने अक्सर Android, Window, Linux आदि शब्द सुने होंगे यह ऑपरेटिंग सिस्टम के ही नाम है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What Is Operating System In Hindi)

यह सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जोकि आपके (यूजर) और हार्डवेयर (जैसे प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस आदि डिवाइस) के बीच मध्यस्थता (Interface) प्रदान करता है । इसका फुल फॉर्म ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) होता है और शार्ट में OS कहते हैं ।
जब भी आप PC, Laptop, Mobile पर काम रहे होते हैं जैसे- Game खेलना, VLC, फोटोशॉप, PDF रीडर आदि सॉफ्टवेयर पर आप काम कर रहे होते हैं, तो इन सब सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से ही प्रयोग में ला पाते हैं । यूजर द्वारा दिए गए Instruction को समझ कर सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर का संचालन करने में मध्यस्थता की तरह काम करता है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य – Functions Of Operating System In Hindi

1. Memory management 

ऑपरेटिंग सिस्टम का महत्वपूर्ण काम Main Memory (RAM) में Space बांटने का होता है एवं Free Memory Location का पता करके अलग-अलग काम के लिए Allocation व De-allocatin का काम करता है और ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा Segmentation, Swapping Paging का उपयोग होता है । Segmentaion का मतलब मेमोरी मैनेजमेंट टेक्निक होता है, इसी प्रक्रिया द्वारा अलग-अलग काम के लिए मेमोरी में एक Space Allocate होता है जिसे सेल (मेमोरी अलग-अलग भाग में बंटी होती है ) कहते हैं । Segment के बारे में Details को Segment Table में Collect किया जाता है ।

2. User Interface

इसका मतलब जैसे आप अपने डेस्कटॉप पर काम कर रहे होते हैं, अगर आपको प्रिंट देना है तो आप सीधा Print Option पर जाकर Click करके Print ले सकते हैं । इसी प्रकार किसी भी Command को देने के लिए आप Interface लिखे हुए Word पर Click करके अपना काम कर सकते हैं, जिसे जी GUI (Graphical User Interface-ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) कहते हैं, आजकल इसी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है ।
जबकि पहले CLI (Command Line Interface) का इस्तेमाल किया जाता था, इसमें कोई काम करने के लिए Command का लिखना पड़ता था, जिससे असुविधा भी होती थी, साथ ही साथ किसी काम करने के लिए अधिक समय भी लगता था ।

3. Security Management

पासवर्ड एवं Firewall की मदद से ऑपरेटिंग सिस्टम आपके डाटा को सुरक्षा प्रदान करता है । आपके मोबाइल, PC या लैपटॉप में पासवर्ड लगा होने के कारण कोई भी अनधिकृत उपयोगकर्ता (Unauthorise User) आपके मोबाइल एवं PC को Open नहीं कर पाते हैं और आपका डाटा सुरक्षित रहता है । इसी प्रकार Firewall की मदद से कोई भी, Unwanted Data को आपके सिस्टम में नहीं डाल पाता है।

4. Device Management

ऑपरेटिंग सिस्टम का महत्वपूर्ण काम, कंप्यूटर सिस्टम में लगे हार्डवेयर को संभालना होता है एवं साथ ही साथ Input, Output एवं Storage Device को भी संभलता है । ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर सिस्टम में लगे डिवाइस पर नजर रखता है ।

5. Networking Resource Management

ऑपरेटिंग सिस्टम का एक और महत्वपूर्ण काम TCP/IP की मदद से कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ना भी होता है साथ ही फाइल, प्रिंटर स्कैनर को शेयर भी करता है ।

6. File Management

ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही, File Directories को Organize किया जाता है । यह Files के Location, Information व Status को Organize करके रखती हैं, इस प्रकार हम लोग डाटा को आसानी से Find कर लेते हैं । फाइल मैनेजमेंट का काम इस Resources को Allocate वर De-allocate करना होता है, साथ ही साथ यह भी देखता है कि अलग-अलग फाइल के लिए अलग-अलग Resourse दिया जाए ।

7. Error बताना एवं Troubleshooting करना

ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से कंप्यूटर में आने वाली Error और समस्याओं को पता करके, Recover करता है । जैसे जब आपका कंप्यूटर में नेट ना कनेक्ट होने पर या प्रिंटर के ना कनेक्ट होने पर आप Troubleshooting करके, पता करते हैं कि कहां से समस्या हो गई है ।

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से समझ गए होंगे कि, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार से होते हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है । अगर आप ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित आपके मन में कोई भी Doubt है या इस आर्टिकल में कुछ खामियां नजर आए तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बता सकते हैं ।

 

Leave a Comment