आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि –
- मोबाइल से फ्री डिश टीवी, d2h, Tata sky, DTH, Videocon के सिग्नल कैसे मिलाए ? (Mobile Se Dish Tv Ke Signal Kaise Milayen)
- बेस्ट फ्री सैटेलाइट डिश टीवी सिगनल फाइंडर मीटर एप्लीकेशन कौन से हैं ?
- Azimuth, Elevation, Skew Angle, Signal Quality, Signal Intensity क्या है ?
- डिश टीवी का सिग्नल मिलाने वाली 5 फ्रीक्वेंसी कौन सी है ?
- मोबाइल ऐप से डीटीएच, dish tv, airtel, d2h, Videocon, टाटा स्काई के सिग्नल कैसे सेट करें ?
- Signal Quality 30% – 40% से अधिक मिलने पर चैनल आ जायेगे ।
दोस्तों अक्सर आंधी, पानी या तूफान आने पर dish tv, airtel, d2h, Videocon, टाटा स्काई, dth के चैनल चले जाते हैं और हम सिग्नल ठीक करवाने में बार-बार काफी रुपए और समय बर्बाद करते हैं । डीटीएच में सिग्नल चले जाने के कारण मनोरंजन में रुकावट आती है । तो चलिए मोबाइल से डिश टीवी के सिग्नल ठीक करने से पहले हम बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन जान लेते हैं, उसके बाद जानेंगे कि मोबाइल से डिश टीवी के सिग्नल कैसे मिलाएं ? (Mobile se dish tv ke signal kaise milayen)
बेस्ट फ्री सैटेलाइट डिश टीवी सिग्नल फाइंडर मीटर एप्लीकेशन कौन से हैं?
Best free Satellite dish tv signal finder meter application in hindi
दोस्तों नीचे मैंने Tv Signal Application Link दिए हैं, इनको Download और Install करके आप किसी भी कंपनी जैसे – d2h, डिश टीवी, फ्री डिश, एयरटेल, टाटा स्काई, वीडियोकॉन आदि का नो सिगनल को मोबाइल से ठीक कर पाएंगे मिनटों में ।
Best dish tv signal app link
Download Free Dish TV Signal Finder App Link | Download Paid Dish TV Signal Finder App Link |
|
|
तो ऊपर दिए गए एप्लीकेशन को आप अपनी सुविधा और पसंद करके डाउनलोड कर लें और अब आप इनकी मदद से मोबाइल से डिश टीवी के सिग्नल ठीक कर पाएंगे ।
मोबाइल से डिश टीवी के सिग्नल कैसे मिलाएं ?
Mobile Se Dish Tv Ke Signal Kaise Milayen
किसी भी कंपनी के एंटीना के सिग्नल मिलाने के लिए आपको मोबाइल का सहारा लेना पड़ेगा चाहे वह किसी भी कम्पनी जैसे – dish tv / free dish/ d2h/ airtel, Videocon, Free Dth आदि का हो ।
यहां मैं आपको कुछ मोबाइल एप्लीकेशन बताता हूं (Satellite Finder App, Satellite Locator App, Dish Anywhere, Dish Align, Satellite Pointer) जिसकी मदद से आप डिश टीवी के सिग्नल सेट कर पाएंगे ।
मोबाइल से टीवी के सिग्नल मिलाते समय आपको कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि जब मोबाइल से टीवी के सिग्नल ठीक करेंगे तो मोबाइल में वाइब्रेशन 📳 (कंपन) होगा और ग्रीन संकेत मोबाइल में मिलेगा । तो चलिए पहले हम आपको बताते हैं कि फ्री में मोबाइल से फ्री डिश टीवी के सिग्नल कैसे मिलाए ? ( Mobile Se Dish Tv Ke Signal Kaise Milayen )
Android Mobile से dish tv, tata sky, airtel, Videocon, d2h के सिग्नल सेट करने के step by step तरीके क्या हैं ?
ऊपर मैंने मोबाइल से टीवी सिगनल मिलान वाले एप बताए हैं, लेकिन सुविधाजनक होने के कारण पहले में सेटेलाइट फाइंडर ऐप (Satellite Finder App 📡) की मदद से टीवी सिग्नल मिलाना बताऊंगा (Mobile Se Dish Tv Ke Signal Kaise Milayen) और सिग्नल मिलाते ही आपका मोबाइल Vibrate (कंपन) करने लगेगा ।
- सबसे पहले Satellite Finder App को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करके Install कर ले फिर,
- एप्लीकेशन को Open करें, हो सकता है एप्लीकेशन लोडिंग प्रोसेस होने में थोड़ा समय लगे तो इंतजार करें।
- एप्लीकेशन को चलाने के लिए कुछ Setting पूछेगा जिसको Next करते जाएं, चाहे तो सेटिंग की अनुमति पढ़ ले ।
- अब आपसे एप्लीकेशन में आपका Location पूछा जाएगा, जिसको Allow कर दे ।
- फिर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, (1) FIND और (2) HELP.
- FIND पर Click करें, यदि आपका मोबाइल लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रहा है और Error दिखा रहा है । तो मोबाइल Setting से Location में जा कर Low Power Consumption की जगह High Accuracy को Select करें ।
- High Accuracy पर ✅ का निशान मिलने पर एप्लीकेशन है वापस जाएं ।
- Back हो जाने के बाद नया पेज खुलने पर Select Satellite पर क्लिक करें उसके बाद ।
- जिस भी कंपनी का एंटीना लगा है उसकी Frequency को सेलेक्ट करें । मैं यहां आपको फ्री डिश और डिश टीवी की फ्रीक्वेंसी बता रहा हूं, बाकी कंपनी की Frequency को आप गूगल में सर्च करके ढूंढ सकते हैं । डिश टीवी की फ्रीक्वेंसी NSS-6- 95° ईस्ट है और डीडी फ्री डिश की फ्रीक्वेंसी G-Set 15 है ।
- Select Satellite सर्च बॉक्स में अपने डिश टीवी कंपनी की फ्रीक्वेंसी, Elevation, Azimuth को सिलेक्ट करें ।
- Satellite को Select करने के बाद मोबाइल को एंटीना के LNB वाली रॉड पर रखना है । मोबाइल को रॉड पर साइड में लिटा कर, एंटीना को घुमाना है । सिग्नल मिलाने पर मोबाइल कंपन (वाइब्रेट) करेगा और जिस तरफ हरे रंग का सेटेलाइट Icon दिख रहा है, उसी दिशा में एंटीना को घुमाए, अब आपके डिश टीवी का सिग्नल मिल जाएगा ।
Dish TV के Signal मिलाने वाली Frequency कौन सी हैं ?
यहां मैं आपको 5 Frequency बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप dish tv की नो सिगनल की समस्या ठीक कर सकते हैं । यह पांचों Frequency निम्नलिखित है – 11170, 11470, 11550, 11090, और 11510 को बारी बारी नीचे दी हुई प्रोसेस को अपनाकर Auto Scan करके डीटीएच का नो सिग्नल समस्या ठीक कर सकते हैं।
ऊपर दी गई Frequency से डीटीएच में No Signal की समस्या कैसे ठीक करें ?
- एंटीना का Elevation, Skew Angle, Azimuth को सेट कर लें
- फिर Menu Button से Programe Setup पर क्लिक करें।
- अब Add New Programe पर OK दबाकर सेलेक्ट करें।
- अब LNB Frequency में 09750, 09750 सेट करें।
- Symble Rate -29500, Polarity -V, 22K -OFF, DisEqc -OFF, Mode -Free रखें और Trans Frequency (11170,11470, 11510, 11550,11090) बारी बारी करके Auto Scan करें। जैसा कि नीचे Image में दिखाया गया है।
- Trans Frequency में 11170,11470, 11510, 11550,11090 को बारी बारी से बदलकर Auto Scan करें। इस प्रकार dish tv, dth जिस Frequency पर ज्यादा Signal मिल रहे हैं उस Frequency को सेट कर दें और आपके डिश टीवी के सिग्नल मिल जाएंगे ।
Dish TV में Signal ना आने के कारण क्या हैं ?
Dish TV Me Signal Na Aane Ke Karan Kya Hain
- Dish Antenna का Elevation, Azimuth, Skew Angle ठीक से सेट ना होना।
- LNB का Set ना होना।
- LNB और एंटीना के बीच केबल Connector में प्रॉब्लम होने पर ।
- सही Frequency का सेट ना होना।
फ्री डिश टीवी के सिग्नल ठीक करने के लिए आवश्यक चीजें क्या हैं?
- Android Mobile और Signal Finder Application
- एंटीना कम्पनी का नाम
- एंटीना के अनुसार कम्पनी की फ्रीक्वेंसी
Azimuth क्या है ?
Azimuth Angle को सामान्य भाषा में बताएं तो, यह छतरी (एंटीना) को दाएं या बाएं घुमाने को Azimuth कहा जाता है।
Skew Angle क्या है ?
Skew Angle डिश टीवी की छतरी के LNB में लिखा रहता है, जिसको दाएं या बाएं घुमाकर छतरी के सिग्नल मिलाए जाते हैं।
Elevation क्या है ?
डिश एंटीना को ऊपर या नीचे करने को Elevation कहा जाता है । इस Angle के माध्यम से एंटीना को सेट किया जाता है ।
छतरी का लोकेशन कैसे पता करें ?
मोबाइल का जीपीएस (लोकेशन) ON करके, छतरी के पास ले जाकर एंटीना की लोकेशन पता कर सकते हैं ।
डीटीएच मोबाइल से कैसे सेट करें ?
मोबाइल को छतरी पर रखकर, Azimuth, Skew Angle, Elevation सेट करके एंड्राइड मोबाइल से डिश टीवी के सिग्नल मिला सकते हैं ।
Signal Intensity क्या है ?
Signal Intensity की मदद से पता चलता है कि सेटअप बॉक्स, डिश एंटीना से सही से कनेक्ट है या नहीं ।
Signal Quality क्या है ?
Signal Quality % में पता चलता है की LNB पर पहुंचने वाला करंट कितनी मात्रा में जाता है।
निष्कर्ष :
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि Mobile Se Dish Tv Ke Signal Kaise Milayen (डिश टीवी के सिग्नल कैसे सेट करें), किसी भी कम्पनी के एंटीना का सिग्नल कैसे ठीक करें, Android मोबाइल से dish tv, टाटा स्काई, एयरटेल टीवी सेट करने के Step By Step Guide
(How to Solve Signal Not Found Issue in Hindi) और Tv Signal App Link, Azimuth, Elevation, Skew Angle, Signal Quality, Signal Intensity क्या है ? डिश टीवी का सिग्नल मिलाने वाली 5 फ्रीक्वेंसी कौन सी है ? बेस्ट फ्री सैटेलाइट डिश टीवी सिगनल फाइंडर मीटर एप्लीकेशन कौन से हैं आदि।
तो दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक जरूर शेयर करें जिससे कि वह भी मोबाइल से डिश टीवी का सिग्नल मिला सकें।
आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद…
जय हिंद.. आपका दिन शुभ हो
अन्य संबंधित लिंक
TAGS
Mobile Se Dish Tv Ke Signal Kaise Milayen,
Dish Tv Ka Signal Kaise Milaye,
डिश टीवी के सिग्नल कैसे सेट करें,
डिश टीवी के सिग्नल कैसे मिलाए जाते हैं,
किसी भी कम्पनी के एंटीना का सिग्नल कैसे ठीक करें,
Mobile Se Dish Tv Ka Signal Kaise Set Kare,
मोबाइल से डिश टीवी के सिग्नल कैसे मिलाए जाते हैं?,
टीवी सिग्नल कैसे ठीक करें,
मोबाइल से टीवी सिग्नल कैसे ठीक करें,
Tv Ka Signal Kaise Set Karen,
How To Set Dish Tv Antenna With Mobile,
Android Mobile Se Dish TV Kaise Set Kare,
टीवी सिग्नल ठीक करने के लिए क्या क्या करना होगा
मोबाइल से डिश टीवी सेट,
Android मोबाइल से dish tv टाटा स्काई एयरटेल टीवी सेट करने के Step By Step Guide,
to Solve Signal Not Found Issue in Hindi,
Dish Tv Signal App Link,
डीटीएच मोबाइल से कैसे सेट करें?,
मोबाइल से डीटीएच के सिग्नल कैसे मिलाए जाते हैं?,
डीटीएच की छतरी कैसे सेट की जाती है?,
मैं अपने डिश को अपने स्मार्ट टीवी से कैसे कनेक्ट करूं,
Android Mobile से Dish TV कैसे सेट करें,
Mobile se dish tv ka signal kaise set kare, किसी भी कम्पनी के एंटीना का सिग्नल,
मोबाइल से डीडी फ्री डिश एंटीना कैसे सेट करें,
मोबाइल फोन से छतरी कैसे सैट करे,
मोबाइल से dish setting कैसे करे,
सन टीवी के सिग्नल मोबाइल से कैसे मिलाये,
डिश टीवी के सिग्नल मोबाइल से कैसे मिलाये,
मोबाइल से किसी भी डिक्स के सिग्नल कैसे मिलाएं,
फ्री डिश कैसे सेट करें,
सेटटॉपबॉक्स को मोबाइल में connect कैसे करे,
dd free dish कैसे सेट करे,
छतरी को सेट कैसे करे,
न्यू डीटीएच कैसे लगाएं फ्री डिश,
छतरी कैसे सेट करें,
Tv Signal Locator, Antenna Point App, How To Use Antenna Pointer App, Antenna Pointing Direction, What Direction Do I Point My Antenna, Dd Free Dish Setting App, Satellite Finder
mobile dish setting app,
mobile se dish setting kaise kare,
mobile se dish setting,
mobile se dish setting kaise karen,
mobile par dish setting,
mobile se dish setting karne ka tarika,
mobile dish antenna setting,
dish tv mobile settings,
mobile se dish antenna setting,
mobile se dish antenna setting kaise karen,
dish setting mobile app 2023,
dish setting mobile app malayalam,
dish antenna setting mobile app,
dish setting new mobile app,
dish setting by mobile,
dd free dish setting by mobile,
dd free dish mobile setting,
mobile app for dish setting,
mobile se free dish setting kaise karen,
airtel dish setting from android mobile,
free dish setting mobile,
dish setting in mobile,
dish signal setting in mobile,
dish signal setting in mobile in tamil,
mobile se dish ki setting kaise karen,
mobile se dish ki setting,
mobile par dish ki setting,
mobile se dish tv setting kaise karen,
dish tv signal setting mobile app,
dish setting with mobile phone,
dish home signal setting mobile,
dish setting on mobile,
mobile phone se dish setting karen,
dish tv setting mobile app,
airtel dish setting mobile app,
dish receiver setting mobile,
mobile se free dish signal setting,
mobile app se dish setting,
mobile se dish tv signal setting,
mobile se dish tv setting,
dish setting with mobile app,
dd free dish setting with mobile,
dish antenna setting with mobile
dish tv signal setting,
dish tv,
dish tv setting,
dd free dish,
how to dish tv signal setting,
dish tv signal setting mobile se,
मोबाइल से डिश कैसे सेट करें,
dish tv signal not found,
dish tv antenna setting,
dish tv no signal problem,
छतरी को सेट कैसे करे,
mobile se dish tv setting,
dish setting,
dish tv signal setting
dd free dish कैसे सेट करे,
dish tv free channel setting,
मोबाइल फोन से छतरी कैसे सैट करे,
airtel dish tv signal setting