What is Freelancing in Hindi

दोस्तों सीधे पॉइंट पर आते हैं, क्या आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं, वह भी अपने समय के मुताबिक मतलब जब आपका मन काम करने का कर रहा है तो काम किया, मन नहीं है तो काम नहीं किया या रोजाना बॉस की किच-किच से बचना चाहते हैं ।

जैसे कि आपने सुना ही होगा Boss is always right (सही) Becouse, Boss has already right (अधिकार) या फिर यदि आप किसी काम के साथ खाली समय में Part Time दूसरा काम करना चाहते हैं, तो Freelancing करके अपने समय या मूड के मुताबिक, घर बैठकर रुपए कमा सकते हैं ।

तो दोस्तों यहां आप जानेंगे कि फ्रीलांसिंग क्या है What is Freelancing in hindi), फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए (How to earn money through Freelancing in hindi), फ्रीलांसिंग की मुख्य वेबसाइट्स कौन कौन सी हैं (Top Freelancing websites in hindi), फ्रीलांसिंग में क्या क्या काम मिलता है, फ्रीलांसिंग जॉब कैसे करें आदि प्रश्नों का उत्तर यहां मैं आपको बताऊंगा ।

फ्रीलांसिंग क्या है संपूर्ण जानकारी – What is Freelancing in hindi full information

दोस्तों, एक उदाहरण से फ्रीलांसिंग को समझते हैं, जैसे कि यदि कोई व्यक्ति आपसे काम करवाना चाहता है और उस काम के बदले आपको उसकी कीमत भी दे रहा है, तो यहां पर आप “फ्रीलांसर” कहलाएंगे ।

यही सब ऑनलाइन कई वेबसाइट के माध्यम से हो रहा है जैसे Freelancer.com, Fiverr.com, Upwork.com आदि अन्य Websites है जहां काम देने वाले व काम करने वाले को, Freelancing वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट बनाना होता है । यह फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स, मध्यस्थ (बिचौलिए) का काम करती हैं ।

ये भी पढ़ें

फ्रीलांसिंग कैसे करें – How to do Freelancing in hindi

ऊपर आप फ्रीलांसिंग को अच्छे से समझ गए हैं, तो अब आप सीखेंगे की फ्रीलांसिंग कैसे करें (How to do Freelancing in hindi). जब आप फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं चाहते हैं तो आपको उस फ्रीलांस वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें और देखें कि बहुत सारे क्लाइंट्स ने वहां पर अपना अपना काम दिया होगा जिसकी मेहनताना, समय आदि के बारे में दिया होगा । जहां पर आपको Bid लगाना होगा कि आप कितने रुपए में और कितने समय में पूरा काम कर देंगे ।

इसी प्रकार बहुत सारे फ्रीलांसर द्वारा Bid लगाया जाता है और क्लाइंट, फ्रीलांसर से बात करता है । क्लाइंट को जो फ्रीलांसर, काम के मुताबिक अच्छा लगता है वह उसी फ्रीलांसर को काम सौंप देता है और दिए गए समय पर फ्रीलांसर द्वारा काम करके Client को दिया वापस सौंप दिया जाता है । और उसके बदले उसकी कीमत, फ्रीलांसर को दे दिया जाता है एवं उसकी कीमत का कुछ निश्चित %, फ्रीलांस वेबसाइट द्वारा रख लिया जाता है ।

ये भी पढ़ें

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग जॉब्स क्या-क्या है – What are the Freelancing Jobs in hindi

DataEntry, Logo Design, Web Design, Seo, Voice Editing, Animation, App Development आदि काम इन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं ।

अकाउंट में पैसे कैसे आते हैं ?

फ्रीलांसिंग कर आपने जो भी कमाई की है, उसको अपने अकाउंट में मंगाने के लिए आपको Paypal, Payoneer, Instamojo Account आदि को Add करके मंगाए जा सकते हैं ।

फ्री लॉन्चिंग करने के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें हैं ?

  1. Computer या Laptop (कुछ काम Mobile से भी किए जा सकते हैं)
  2. Imternet Connection
  3. Email Account
  4. Bank Account
  5. Paypal या Instamojo Account या Payoneer Account

मेरी सलाह

अकाउंट बनाते समय अपना रियल नाम, फोटो, स्किल देना होगा क्योंकि उसी आधार पर आपको काम मिलेगा एवं उसी नाम के अकाउंट में रुपए आएंगे ।

दोस्तों शुरुआत में हो सकता है कि आपको काम ना मिले लेकिन धीरे-धीरे काम मिलने लगता है यदि आप (फ्रीलांसर), समय पर एवं अच्छा काम करके क्लाइंट को दे देते हैं तो क्लाइंट आपको यानी फ्रीलांसर को Star Rating ⭐ देकर Feedback देता है । जितना अच्छा आपका Feedback व Star Rating रहेगा, उतना ही आपको काम मिलने की संभावना बढ़ती रहेगी ।

दोस्तों आपको काम लेते समय भी कुछ सावधानियां बरतनी होगी, जैसे रियल क्लाइंट को चुनना । क्योंकि यहां कुछ फेक प्लांट भी मिल मिल सकते हैं एवं क्लाइंट के साथ अपना Contact Details नहीं देनी होती है जैसे कि ईमेल Id, मोबाइल नंबर आदि यदि आप Contact Details सहित अन्य Policies का उल्लंघन करते हैं तो आपका अकाउंट Suspend कर दिया जाएगा ।

पांच प्रमुख फ्रीलांस जॉब्स वेबसाइट जहां से आप काम ले सकते हैं – Top 5 Freelance Job Websites in hindi

  • Fiverr.com – Top 5 Freelance Websites में सबसे पहले आपको Fiverr के बारे में बताते हैं । यह बहुत ही विश्वसनीय वेबसाइट है, जहां आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, बस ईमानदारी से काम करते रहिए और अच्छा रेटिंग लेकर अपना प्रोफाइल अच्छा बनाते रहिए
  • Upwork.com – यह भी वेबसाइट बहुत ही विश्वसनीय है, जहां पर दुनिया भर के कई Freelancer व Client काम करते व करवाते हैं । यहां पर हो सकता है कि आपको अकाउंट रजिस्ट्रेशन करने में पहली बार में Approval ना मिले लेकिन घबराने की बात नहीं है, बस अपनी प्रोफाइल में सुधार कर दोबारा अप्लाई करने पर आपका अकाउंट Approve हो जाएगा ।
  • Freelancer.com – विश्व के कई फ्रीलांस यहां पर काम कर रहे हैं, क्योंकि यह भी बहुत विश्वसनीय Website है । जहां पार्ट टाइम जॉब् करके फ्रीलांसर घर बैठे अच्छा कमा रहे हैं ।
  • Guru – यह भी वेबसाइट विश्वसनीय है जहां 8 लाख से भी अधिक फ्रीलांसर काम कर रहे हैं ।
  • Toptal – Toptal यानी Top Talent, यह वेबसाइट भी टैलेंटेड लोगों के लिए है जहां आप अपना स्किल का उपयोग कर, घर बैठे रुपए कमा सकते हैं ।

 

तो दोस्तों यहां आपने जाना कि फ्रीलांसिंग क्या है, फ्रीलांसिंग कैसे करें 5 प्रमुख फ्रीलांस वेबसाइट कौन कौन सी हैं । मुझे पूरी आशा है कि आप इन को अच्छी तरह से समझ गए हैं

दोस्तों मुझे आशा है कि कि QnA Hindi Me टीम, जो कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखे हुए, द्वारा लिखा हुआ कोई भी ऑर्टिकल आपके लिए अमूल्य है। जहां पर आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाती है ।

तो दोस्तों की Freelancing से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा या अभी भी आपको Freelancing संबंधित कोई भी सन्देह है तो कमेंट के माध्यम से आप पूछ सकते हैं । हमारी योग्य QnA Hindi Me टीम, आपके लिए 24 घंटे मौजूद है ।

धन्यवाद…

 

1 thought on “What is Freelancing in Hindi”

Leave a Comment