Ezoic क्या है |
What is Ezoic in Hindi
Ezoic प्रीमियम प्रोग्राम को जानने से पहले (What is ezoic premium in hindi) मैं आपको थोड़ी जानकारी यह भी दे दूं कि Ezoic क्या है । तो दोस्तों Ezoic लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर केंद्रित है जिसकी मदद से आप अपनी Earning, वेबसाइट की Page Speed, वेबसाइट की Security (हैक एक होने से बचाती है) साइट लेआउट टेस्टिंग, यूजर एक्सपीरियंस आदि की मदद से Publisher की मदद करता है ।
Ad Tester Tool, Ezoic का बहुत ही बेहतरीन टूल है जो Machine Learning Framework के माध्यम से, Ad प्लेसमेंट को अनुकूल करके ब्लॉगर की रेवेन्यू बढ़ाने में मदद करता है । Ezoic के बारे में विस्तार में जानने के लिए मैंने पूरा आर्टिकल लिखा हुआ है, जहां से आप और भी अच्छे से Ezoic के बारे में सीख सकते हैं ।
Ezoic Premium क्या है |
What is Ezoic Premium in Hindi
दोस्तों आपको Ezoic के बारे में ऊपर जानकारी मिल चुकी है, अब आप यहां पर Ezoic Premium के बारे में जानेंगे कि Ezoic Premium kya hai (What is Ezoic Premium in Hindi) । जिस भी वेबसाइट पर अच्छा खासा Traffic आता है और बहुत ही अच्छी Earning हो रही है, साथ ही साथ Ezoic से Approved है एवं Ezoic Premium Program के अन्य पॉइंट का पालन करती है, उस Ezoic User को Ezoic द्वारा, Ezoic प्रीमियम प्रोग्राम में जोड़ने के लिए Email भेजा जाता है जोकि Ezoic User अपनी इच्छा से जो प्रोग्राम में जुड़ सकते हैं ।
- Ezoic Official Website : क्लिक करें
Ezoic Premium Program में 7 Levels होते हैं जैसा कि नीचे Image में दिखाया गया है-
- 1 Star
- 2 Star
- 3 Star
- 4 Star
- 5 Star
- Diamond
- Double Diamond
प्रत्येक Level में 3 अन्य प्रीमियम प्लान होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं-
- Basic
- Prefferd
- Elite
उपरोक्त तीनों प्लान के माध्यम से आप प्रति महीने Premium Ads को एक्सेस कर पाते हैं । Basic प्लान सस्ता होता है, उसे महंगा Prefferd व सबसे महंगा Elite वाला प्लान होता है ।
Ezoic Account बनाने के लिए : यहां क्लिक करें
Ezoic Premium Ads कैसे मिलते हैं ?
How to get Ezoic Premium Ads in hindi
आप ऊपर जान चुके हैं कि Ezoic Premium क्या है व इसके क्या क्या फायदे हैं, लेकिन अब आप यहां सीखेंगे कि Ezoic Premium कैसे मिलता है ? Ezoic Premium में Sign Up कैसे करें (How to Sign Up in Ezoic Premium in hindi)
तो दोस्तों आपको बता दें कि जो भी Ezoic यूजर की Site अच्छा खासा ट्रैफिक आता है व बहुत ही अच्छी कमाई करने के साथ-साथ Ezoic Premium प्रोग्राम के अनुकूल में हैं, उन Ezoic यूजर को Ezoic द्वारा Invitation भेजा जाता है कि आप एजॉइक प्रीमियम प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं ।
एजॉयक प्रीमियम प्रोग्राम में शामिल होने के लिए क्रेडिट कार्ड की भी जरूरत पड़ती है । Ezoic प्रीमियम प्रोग्राम की मदद से आप Monthly या Yearly Subscription ले सकते हैं जहां आप अपने Ezoic अकाउंट मैनेजर की मदद से टेक्निकल सपोर्ट भी ले सकते हैं जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़े ।
क्या EZOIC प्रीमियम में हमेशा फायदा होता है ?
Is there always a profit in Ezoic Premium in Hindi
जी हां,
Ezoic प्रीमियम प्रोग्राम बहुत ही लाभदायक प्रोग्राम है क्योंकि यदि मान लो आपने Yearly Subscription लिया है और आपकी वेबसाइट का Traffic अगले महीने गिर जाता है तो ट्रैफिक गिरने के कारण Ezoic आपके प्रीमियम प्लान को Downgrade कर देता है, जिससे आपको नुकसान ना हो व प्रीमियम प्लान को भविष्य में सुचारू रूप से चला सके । Downgrade होने पर शेष राशि आपको क्रेडिट कर दी जाती है ।
Ezoic Premium के क्या फायदे हैं ।
All Benefits Of Ezoic Premium in Hindi
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आपने ऊपर अच्छे से समझ लिया है कि Ezoic Premium क्या है -What is Ezoic Premium in Hindi, Ezoic Premium कैसे काम करता है How Does Ezoic Premium Works in Hindi. अब आप नीचे समझेंगे कि Ezoic Premium के क्या-क्या फायदे हैं, जोकि नीचे विस्तार में व सबसे अच्छे तरीके से समझाया गया है –
- Ezoic Premium प्रोग्राम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि Premium Ads के माध्यम से की गई कमाई, हमेशा Premium Monthly Ads Plan से ज्यादा हो जिससे ब्लॉगर को नुक्सान ना उठाना पड़े ।
- जहां Ezoic User 48 घंटे में Ads Revenue जैसे अन्य Data को देख पाते हैं, वही Ezoic Premium प्रोग्राम वाले ब्लॉगर 24 घंटे पहले ही देख सकते हैं ।
- Ezoic Site Speed Acceleration पर छूट मिलती है ।
- प्रत्येक एजोइक अकाउंट को मैनेज करने के लिए प्रत्येक महीने एक एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं या वेबसाइट को रिव्यू भी करवा सकते हैं ।
- Premium एडवरटाइजर रिपोर्ट के माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि किस किस एडवर्टाइज के माध्यम से आपकी अर्निंग हो रही है ।
- Ezoic यूजर को वैसे तो कस्टमर सपोर्ट पूरी मिलती है, लेकिन Ezoic प्रीमियम प्रोग्राम वाले User को पहले प्राथमिकता दी जाती है ।
- Ezoic Premium वाली साइट पर बहुत सारे Ads नहीं लगाए जाते हैं लेकिन बहुत ही महंगे Ads को डिस्प्ले किया जाता है, जिससे अर्निंग बढ़ती है, साथ ही साथ वेबसाइट पर कम Ads होने के कारण पेज स्पीड भी बहुत Fast रहती है ।
- Account manager के माध्यम से बहुत फास्ट व सटीक टेक्निकल सपोर्ट मिल जाता है ।
- Ezoic यह दावा करता है कि Premium User की कमाई, सामान्य यूजर के मुकाबले अधिक होती है । क्योंकि पहले प्रीमियम यूजर्स का डाटा प्रोसेस होता है जिससे Revenue भी बढ़ती है और UX अनुकूलन लाभ होता है ।
- दोस्तों अनुमान के हिसाब से 99% ब्लॉगर या पब्लिशर अपनी Earning को बढ़ाने के लिए ही Ezoic प्रीमियम में Sign Up करते हैं । Ezoic प्रीमियम का मुख्य लाभ यही है कि इससे Ads Revenue बढ़ती है ।
Ezoic Premium की कमियां क्या हैं ?
Drawbacks of Ezoic Premium in hindi
ऊपर आप Ezoic Premium के क्या फायदे हैं, को तो अच्छे से समझ चुके हैं तो अब यह भी जान लीजिए कि जब Ezoic Premium की क्या-क्या कमियां है –
- सबसे पहले Ezoic Premium की कमी की बात करें तो इसे आप Manually नहीं बदल सकते हैं । एक बार जब आपने प्रीमियम Tear चुन लिया तो इसे Downgrade नहीं कर सकते हैं, मतलब जितने का प्लान लिया है उसे आप सस्ते या महंगे वाले Plan में नहीं बदल सकते हैं ।
- इसमें यह सुविधा नहीं है कि यदि आपने किसी महीने जो भी कमाई कर रहे है, उस कमाई से ही आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते हैं । आपको Premium Subscription लेने के लिए क्रेडिट कार्ड से Payment कटवाना पड़ेगा ।
- आपके Billing Cycle के आधार पर किसी विशेष महीने की Subscription के लिए, Pay करने के लिए 30 से 45 दिनों के बाद आपको Premium Revenue प्राप्त हो सकती है ।
Google AdSense और Ezoic में क्या अंतर है |
Difference between Google AdSense and Ezoic in hindi
- Google AdSense से Monthly Payment पाने के लिए कम से कम $100 की Earning होने चाहिए, जब Ezoic में कम से कम $20 की Monthly Earning होनी चाहिए ।
- Ezoic, वेबसाइट की Speed को बढ़ाता है अर्थात SEO में मदद करता है, लेकिन Google AdSense में ऐसा कोई Option नहीं है ।
- Google AdSense, Address Varification के लिए पिन कोड घर पर भेजता है, जबकि Ezoic नहीं भेजता है ।
- Ezoic का अकाउंट Suspend हो जाने पर, की हुई Earning को जो Ezoic अकाउंट User के खाते में भेज देता है, जबकि गूगल ऐडसेंस Suspend होने पर की हुई Earning नहीं भेजता है ।
- Ezoic में एक व्यक्ति, अपने नाम से कई अकाउंट बना सकता है, जबकि Google AdSense में एक व्यक्ति के नाम से केवल एक ही अकाउंट बन सकता है, एक से अधिक account होने पर Google AdSense दूसरे अकाउंट को Suspend कर देता है ।
- Google AdSense की तुलना में Ezoic में अधिक Earning होती है ।
- गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल पाने के लिए Monthly Page Views की कोई लिमिट जरुरी नहीं है । जबकि Ezoic में पहले 10,000 Monthly Page Views होना अनिवार्य था, लेकिन अब 10000 Monthly Page Views से कम होने पर भी आप Ezoic मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो 10000 से कम पेज Views होने पर भी वेबसाइट Monitize हो जाती है ।
Ezoic और Ezoic Premium में क्या अंतर है ?
Difference between Ezoic and Ezoic Premium in Hindi
दोस्तों, ऊपर Ezoic Premium की कमियां व फायदे को तो अच्छे से समझ चुके होंगे । अब आपके के मन में ये जिज्ञासा होगी कि Ezoic और Ezoic Premium में क्या अंतर है (Ezoic vs Ezoic Premium in hindi) तो यहां आप अच्छे से समझेंगे –
- Ezoic Premium Customer को टेक्निकल सपोर्ट, सामान्य Ezoic Customer की तुलना में Fast मिलती है ।
- Ezoic User की तुलना में Ezoic Premium User को और अधिक महगें Ads मिलते हैं ।
- Ezoic फ्री है, जबकि Ezoic Premium यूजर को सब्सक्रिप्शन पाने के लिए Monthly या Yearly सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है ।
- सामान्य Ezoic यूजर की तुलना में, Ezoic Premium User 24 घंटे पहले Earning रिपोर्ट जैसे अन्य डाटा को देख पाते हैं ।
- Ezoic Premium User अपनी साइट को Manage करवाने या Review करवाने के लिए Ezoic Expert का सहारा ले सकते हैं, जबकि सामान्य Ezoic कस्टमर केवल Technical Support Team का सहारा ले सकते हैं ।
- सामान्य Ezoic कस्टमर की तुलना में Ezoic Premium User को टेक्निकल सपोर्ट देने मे प्राथमिकता दी जाती है ।
- महंगी Ads होने के कारण Ezoic Premium User की कमाई, सामान्य Ezoic User की तुलना में ज्यादा होती है ।
- Ezoic Premium यूजर यह भी जान सकते हैं कि किस Ads के माध्यम से Earning हुई है जबकि जो Ezoic User को यह ऑप्शन नहीं मिलता है ।
- Ezoic प्रीमियम यूजर की साइट पर कम Ads होने के कारण वेबसाइट की Page Speed अच्छी होती है ।
निष्कर्ष
दोस्तों Ezoic Premium से संबंधित हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं । मुझे पूरी आशा है कि यह Ezoic Premium क्या है, Ezoic Premium के क्या क्या फायदे हैं और Ezoic Premium और Google AdSense में क्या अंतर है ये आर्टिकल आपको जरूर पसन्द आया होगा ।
दोस्तों, Ezoic Premium के बारे में जानने के लिए English में बहुत से आर्टिकल गूगल पे मिल जाते हैं लेकिन आज मैंने आपको हिंदी में हिंदी में बताया कि Ezoic Premium क्या है (What is Ezoic Premium in Hindi) तो इस आर्टिकल में यदि कमियां हों तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं
ALL EZOIC PREMIUM FAQ IN HINDI
क्या है Ezoic हिंदी भाषी वेबसाइट को सपोर्ट करता है ?
- जी हां ।
Ezoic से Approved पाने के लिए कितने पेज views होना चाहिए ?
- कोई Limit कोई जरुरत नहीं है
क्या गूगल एडसेंस से Approved वेबसाइट ही Ezoic के लिए अप्लाई कर सकती है ?
- जी नहीं, जो वेबसाइट गूगल ऐडसेंस से अप्रूव नहीं है, वह वेबसाइट भी Ezoic से अप्रूव्ड होती हैं ।
अगर वेबसाइट पहले से गूगल ऐडसेंस से Approved हो, तो क्या Ezoic के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?
- जी हां Google AdSense और Ezoic दोनों एक साथ एक ही वेबसाइट पर Approve हो सकते हैं ।
क्या Ezoic Premium फ्री है ?
- जी नहीं, एजॉइक प्रीमियम Paid है ।
Ezoic प्रीमियम Ads पाने के लिए क्या करना होगा ?
- Ezoic प्रीमियम अकाउंट में Sign Up करना पड़ेगा, उसके बाद Ads को खरीदना पड़ेगा ।
क्या Ezoic प्रीमियम Profitable है ?
- जी हां, इसमें High CPC वाले Branded Ads मिलते हैं ।
क्या बिना AdSense approval के Ezoic Approve हो सकती है | Can I use Ezoic without AdSense approval in hindi
- जी हां
क्या Ezoic की कमाई AdSense से ज्यादा होती है | Is EZOIC earning better than AdSense In Hindi
- जी हां