दोस्तों यदि आप डीटीएच में कई सारे चैनल को लेकर परेशान हैं कि आपके चैनल सब इधर-उधर हो रखे हैं और आप अपने पसंद के चैनल को एक जगह पर लगाना चाहते हैं अथवा फ्री डीटीएच में चैनल को आगे पीछे करके Move करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही अच्छा है । क्योंकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि फ्री डीटीएच Dish TV में चैनल को मूव कैसे करें (How To Move Channel In Free DTH In Hindi) अर्थात फ्री डीटीएच के चैनल को आगे पीछे कैसे करें (How To Move Back And Forth Channel Of Free Dth In Hindi)
Dish TV में चैनल मूव कैसे करें ? DTH में चैनल को आगे पीछे मूव कैसे करें
Nayi HD Free DTH Me Channel Kaise Move Karen
डीटीएच में चैनल को एक जगह से, दूसरी जगह मूव करने के लिए आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे । जैसे कि आप अपनी पसंद के मूवी चैनल एक जगह लगा सकते हैं और न्यूज़ चैनल को एक जगह लगा सकते हैं, अलग-अलग भाषाओं के चैनल कहीं अलग, एक जगह लगा सकते हैं ।
नई एचडी फ्री डीटीएच में चैनल को एक जगह से दूसरी जगह पर मूव करने अर्थात अपनी पसंद के चैनल को एक जगह लगाने के लिए आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले डीटीएच के रिमोट से Menu बटन दबाएं ।
- अब आप Channel Edit में जाकर TV Channel पे OK करें।
- यहां आपको चैनल लिस्ट दिखेगी ।
- यहां आपको 5 ऑप्शन दिखेगे 1-Del, 2-Move, 3-Skip, 4-Lock, 5-Fav ।
- Channel को एक जगह से दूसरी जगह Move करने के लिए 2 को Press करें।
- अब आप जिस चैनल को Move करना चाहते हैं, उस चैनल पर जाकर OK दवाएं और ऊपर-नीचे करके चैनल को Move करें ।
- ऊपर- नीचे Move करने के बाद, आप जिस जगह पर चैनल को लगाना या Save करना चाहते हैं, वहां पर Move करा कर OK प्रेस करें ।
यही प्रोसेस बार-बार अपनाकर आप सभी पसंदीदा चैनल को एक साथ लगा सकते हैं ।
पुराने फ्री डीटीएच में चैनल को आगे पीछे मूव कैसे करें ?
Purane Free DTH Me Channel Ko Aage Piche Kaise Move Karen
पुराने फ्री डीटीएच में अथवा सामान्यतया कई घरों में अभी भी DTH के पुराने Set Top Box लगे हुए हैं, तो इन डीटीएच में अपने पसंद के चैनल को एक जगह लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
- डीटीएच रिमोट के माध्यम से डीटीएच के चैनल को Move करने के लिए Menu Button को Press करें ।
- Menu के बाद अब Edit Program पर जाकर OK दवाएं ।
- अब आपको चैनल लिस्ट में बहुत सारे चैनल दिखेंगे, यहां से आप अपने पसंद के चैनल को Move करने के लिए OK दबाकर, ऊपर नीचे Move करें और पसंद के जगह पर मूव करने के बाद दोबारा OK दबाएं, अब आपका चैनल Move हो चुका है ।
- इसी प्रकार बार-बार स्टेप 3 को अपनाकर, चैनल को पसंदीदा जगह पर आगे पीछे करके Move अर्थात लगा सकते हैं ।
दोस्तों मुझे पूरी आशा है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान चुके होंगे डीटीएच में चैनल को आगे पीछे कैसे मूव करें अर्थात फ्री डीटीएच में नए या पुराने डीटीएच Set Top Box के अपने Favourite चैनल एक जगह पर कैसे लगाएं ।
यदि आपको यह आर्टिकल ” फ्री डीटीएच में चैनल को कैसे मूव करें अर्थात फ्री डीटीएच में चैनल को आगे पीछे कैसे करें ” (How To Move Channel In Free DTH In Hindi) अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करें जिससे उनको परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।
आपका दिन मंगलमय हो।
Team QnA Hindi Me