Mouse और Keyboard को Mobile से कनेक्ट कैसे करें ? How to connect mobile with mouse and keyboard in hindi

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा कि Mouse और Keyboard को Mobile से कनेक्ट कैसे करें ( How to connect mobile with mouse and keyboard in hindi )

तो दोस्तों आप में से बहुत से लोगों के पास पैसे की कमी की वजह से या किसी अन्य कारण से लैपटॉप, PC (Personal Computer) नहीं खरीद पाते हैं, जिसके कारण आपको भविष्य में आगे बढ़ने या फिर Typing सीखने, Blogging, YouTube, Game खेल पाने या फिर कोई Notepad, MS Word जैसे Software पर काम कर पाने में असमर्थ होते हैं ।

दोस्तों आपका यह काम मोबाइल पर भी हो जाएगा और अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि Keyboard और Mouse को Android Phone से कैसे Connect करें, जिससे आपके सारे काम आसानी से हो जाए ।

मोबाइल को Keyboard और Mouse से Connect  करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डिवाइस की जरूरत पड़ेगी ।

  • 1. OTG Supported Android Phone, या OTG Supported IOS Mobile
  • 2.OTG Device
  • 3. OTG Receiver
  • 4. OTG पता करने वाला Application
  • 5. Wireless Keyboard और Mouse अथवा Wired USB Keyboard, एवं Wired USB Mouse को भी Connect कर सकते हैं ।

अगर आपका Bluetooth Mouse और Bluetooh Keyboard है तो Mobile Device की Bluetooth को Enable करके और Available Device (जैसे Keyboard Name And Mouse Name) को Search करके Connect कर सकते हैं ।

अगर आज आप Combo पैक के साथ वायरलेस की-बोर्ड और माउस खरीदते हैं तो एक ही OTG Receiver से आप दोनों वायरलेस की-बोर्ड और वायरलेस माउस को एक साथ Connect कर पाएंगे ।

लेकिन अगर आपके Wired की-बोर्ड और Wired माउस हो तो आपको Multi वाला OTG Cable खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत Market में या Online ₹200 से ₹250 का अच्छा मिल जाएगा और ₹1500 तक का अच्छा Keyboard और माउस अच्छा मिल जाएगा ।

की-बोर्ड और माउस को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें ?

Keyboard Aur Mouse Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

how to connect keyboard and mouse with in hindi mobile को keyboard और mouse से कैसे connect करें
Mobile को Keyboard और Mouse से कैसे connect करें

OTG Supported Mobile <–> OTG Cable (OTG Receiver) <–> Keyboard And Mouse

https://youtu.be/1QD7Yi29QVc

How To Connect Keyboard And Mouse With Mobile In Hindi

अगर आपके पास उपर्युक्त Device (1 To 5 ) है तो आपको Android Mobile की Charging Point में OTG Cable को Connect करना होगा । फिर OTG Cable में OTG Receiver को Connect करके, मोबाइल की Setting में जाकर OTG को ON करना होगा फिर Keyboard और Mouse में Dry सेल डालकर Keyboard और Mouse को ON करना होगा ।

how to connect mobile with keyboard and mouse in hindi
how to connect mobile with keyboard and mouse in hindi

Market में बिना ON/OFF Switch वाले भी Keyboard और Mouse आते हैं जो कि Dry सेल डालने  के बाद हमेशा ON रहते हैं, इस प्रकार पूरा System को Connect कर लेते हैं ।

अब आपका Keyboard और Mouse, Mobile से Connect हो चुका है और आप भी मोबाइल पर Keyboard और Mouse की सहायता से टाइपिंग सीख सकते हैं, Game खेल सकते हैं और File Editing, Google Docs, MS Word, Notepad आदि जैसे Application पर Typing का काम कर सकते हैं ।

आपके पास Wireless Keyborad, Mouse और Wired Keyboard, Mouse को मोबाइल से Connect करने के दो Option है ।

  1. Buletooth को ON करके ।
  2. OTG Cable से Connect करके ।
  1. ब्लूटूथ कनेक्शन को ON करके

अगर आपके मोबाइल का Operating System 3.0  या उससे ऊपर का है तो आपके पास ब्लूटूथ की-बोर्ड और ब्लूटूथ माउस को मोबाइल से Connect कर पाने की ज्यादा संभावना है, इसके लिए बस आपको Keyboard और Mouse को ON करना होगा (मार्केट में बिना ON/OFF Switch वाले भी Keyboard और Mouse आते हैं) जो कि पॉवर मिलते ही ON हो जाते हैं, और Mobile का Bluetooth ON करके Keyboard और Mouse को Paired (Connect) कर पाएंगे ।

  1. OTG CABLE को कनेक्ट करके 

Wired Keyboard और Wired Mouse को USB OTG  Adapter के माध्यम से अपने मोबाइल को जो कि USB OTG सपोर्टे करता है, को कनेक्ट कर सकते हैं । और कोई भी Typing Application को Open करके आप Typing को Start कर सकते हैं ।

Keyboard से Typing करने पर तुरंत ही आपको Typing Application में Type किए हुए Word दिखाई देने लगेंगे और आप भी Blogging, Video Editing आसानी से कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे ।

कैसे पता करें कि आपका मोबाइल ओ टी जी सपोर्ट करता है कि नहीं – Kaise Pta Kare Ki Mobile OTG Support Karta Hai Ki Nahi

आपका मोबाइल OTG सपोर्ट करता है या नहीं, इसका पता करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं ।

  1. अपने मोबाइल की Setting में जाकर आप देख सकते हैं ।
  2. आपका मोबाइल OTG सपोर्ट करता है कि नहीं इसका पता करने वाले OTG Checker Application की मदद से आप पता कर सकते हैं जो कि आप Google Play Store में जाकर Install कर सकते हैं ।

1 thought on “Mouse और Keyboard को Mobile से कनेक्ट कैसे करें ? How to connect mobile with mouse and keyboard in hindi”

  1. Mobile rotate karne par mouse pointer nahi atha hai

    Reply

Leave a Comment