क्या आप CPC बढ़वाकर अपनी वेबसाइट की Revenue बढ़ाना चाहते हैं, या आप Google AdSense का Alternative ढूंढ रहे हैं । क्योंकि हो सकता है आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस से Approval नहीं मिल रहा हो ।
तो दोस्तों ऐसे बहुत से सवाल है जो इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं जैसे Ezoic व Google AdSense में क्या अंतर है (Difference between Google AdSense and Ezoic in Hindi) Ezoic क्या है (What is Ezoic in Hindi) Ezoic किस किस Ads Network से साथ काम करता है, क्या Ezoic को गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट कर सकते हैं (Can I Connect Ezoic Account With Google AdSense In Hindi) आदि ।
Ezoic क्या है – What is Ezoic in hindi
दोस्तों Ezoic एक बहुत ही विश्वसनीय Ads Network प्लेटफार्म है इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की कमाई बढ़ा सकते हैं । यह Google AdSense के साथ-साथ Media.net, Amazon, Google Ad Exchange व Adthrive I MV जैसे बहुत से Ads Partner के साथ साथ काम करता है ।
जैसे यदि आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस व Ezoic से Monitize है तो आपकी वेबसाइट पर Google AdSense और Ezoic दोनों पर अधिक CPC वाले Ads डिस्प्ले होंगे । चाहे वह Ads, Ezoic के हो या फिर Google AdSense के हो ।
Ezoic की मदद से आप अपनी वेबसाइट का Revenue के अलावा, Page Speed और Analytics को भी Improve कर सकते हैं ।
- Ezoic Official Website : Click Here
क्या Ezoic कंपनी Safe है – Is Ezoic Company Safe And Trustworthy In Hindi
दोस्तों बहुत से लोगों को अभी भी डाउट है कि क्या Ezoic सुरक्षित है (Is Ezoic Safe in Hindi) तो दोस्तों Ezoic बिल्कुल ही Safe व विश्वसनीय Ads Network है । क्योंकि यह Google AdSense व Cloudflare से प्रमाणित (Certified) है । एवं Google Ad Managers, WordPress, aop, Google AdSense आदि प्लेटफार्म के साथ साथ काम करता है ।
Ezoic कैसे काम करता है – How Does Ezoic Work In Hindi
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ काम करता है । जब आप अपनी वेबसाइट पर Ads को लगाते हैं, तो पहले कुछ दिन (30 से 45 दिन) तक आप की वेबसाइट पर आने वाले यूजर (Visiters) को Analysis करता है। तेरी User के हिसाब से वैसे ही Ads को डिस्प्ले करता है जो यूजर को आकर्षित करके, उसे Ads पर क्लिक करने को मजबूर करें ।
यह अन्य Ads Network (Ads डिस्प्ले करने वाली कंपनी) से समझौता कर अधिक CPC वाले Ads को लेकर आने में डिस्प्ले कराने में मदद करता है । जैसे यदि Ezoic व Google AdSense की तुलना करें तो यदि Google AdSense व Ezoic पर Same Ads होने पर आप की वेबसाइट पर अधिक CPC वाला ऐड नेटवर्क का Ads डिस्प्ले होगा ।
मतलब यदि गूगल ऐडसेंस व Ezoic में, ऐडसेंस के पास ज्यादा CPC वाला Ads होगा तो अब की वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का एक डिस्प्ले होगा और यदि गूगल ऐडसेंस व Ezoic में, Ezoic के पास अधिक CPC होगा तो आपकी वेबसाइट पर Ezoic का Ads डिस्प्ले होगा ।
इस प्रकार से आपकी Earning, दो से तीन गुना बढ़ जाएगी, साथ ही Ezoic की सहायता लेकर आप अपनी वेबसाइट की Page Speed भी बढ़ा सकते हैं और आपकी वेबसाइट, गूगल में रैंक होने लगेगी ।
Ezoic से कौन-कौन Website को Monitize करवा सकता है – Who Can Monitize Website With Ezoic In Hindi
दोस्तों बहुत से Bloggers के मन में है कि Ezoic से वेबसाइट Monitize करवाने के लिए, वेबसाइट का Monthly ट्रैफिक कितना होना चाहिए, वेबसाइट का Monthly Session कितना होना चाहिए आदि प्रश्नों के उत्तर यहां दिए जा रहे हैं ।
तो दोस्तों पहले Ezoic से अपनी वेबसाइट Monitize करवाने के लिए 30 दिनों में कम से कम 10000 सेशन होना अनिवार्य था, साथ ही सभी Policies का पालन होना चाहिए था । लेकिन हाल ही में Ezoic का नया नियम आया है जिससे यदि आपके वेबसाइट का Monthly Page Views 10000 से भी काम है तो भी आप Website को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन सारे टीचर नहीं मिलेंगे ।
Ezoic के सभी Features पाने के लिए Monthly Page Views 10,000 से अधिक होना चाहिए, लेकिन यदि आपके वेबसाइट के Monthly Page View 10000 से कम होने पर, जैसे-जैसे Page Views बढ़ता जाएगा और 10000 को पार कर जाएगा वैसे ही Ezoic के सारे Features मिल जाएंगे ।
क्या Ezoic को Google AdSense से कनेक्ट कर सकते हैं – Can I Connect Ezoic Account With Google Adsense In Hindi
जी हां, दोस्तों आप Ezoic व Google AdSense Account को एक साथ कनेक्ट कर, Access कर सकते हैं । AdSense को Ezoic के साथ कनेक्ट करने के लिए Ezoic अकाउंट में आपसे Permission पूछी जाएगी और Permission देने पर गूगल ऐडसेंस की डिटेल, Ezoic अकाउंट में Save हो जाती है ।
क्या Ezoic से Approval पाने के लिए Google AdSense से वेबसाइट का Monitize होना जरूरी है – Is it necessary to monetize the website with Google AdSense to get Approval from Ezoic
जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि Ezoic से अपनी वेबसाइट को Monitize करवाने के लिए, पहले वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से Monitize होना चाहिए ।
Ezoic को आप गूगल ऐडसेंस का Alternative की तरह Use कर सकते हैं, क्योंकि बहुत से ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस से Approval ना मिल पाने के कारण निराश होकर बीच में ही ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं ।
हालांकि गूगल ऐडसेंस से वेबसाइट Monitize होने पर Ezoic से Approval मिलने में आसानी हो सकती है ।
Google AdSense और Ezoic में क्या अंतर है –Difference between Google AdSense and Ezoic in Hindi
क्या आपको लगता है कि Ezoic, गूगल ऐडसेंस से अच्छा है (Is Ezoic Better than Google AdSense In Hindi), Ezoic और गूगल ऐडसेंस में क्या अंतर है (Ezoic vs Google AdSense In Hindi) निम्न लिखित हैं ।
Ezoic क्या है – What Is Ezoic In Hindi | Google AdSense क्या है – What Is Google AdSense In Hindi |
1. Ezoic से पेमेंट पाने के लिए जो Ezoic अकाउंट में कम से कम $20 होना जरूरी है ।
$20 होते ही पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है । Ezoic प्रत्येक माह की 26 तारीख को पेमेंट रिलीज करता है और 8 से 10 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाती हैं । |
1. गूगल ऐडसेंस पेमेंट पाने के लिए कम से कम $100 होना जरूरी है इसकी पेमेंट महीने के 21 तारीख को रिलीज होती है और 4 से 5 दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है । |
2. Ezoic से Approval पाने के लिए पहले कम से कम 10000 Monthly Session होना अनिवार्य था ।
लेकिन अब यदि आपके वेबसाइट के 10,000 से भी कम Monthly Page View है तो भी आप Ezoic पर मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं । |
2. गूगल ऐडसेंस अप्रूवल पाने के लिए Monthly Page View की कोई लिमिट नहीं है, कम ट्रैफिक में भी आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से Monitize करवा सकते हैं । |
3. Ezoic अकाउंट में अन्य Ads नेटवर्क के साथ कनेक्ट होने का ऑप्शन मिलता है ।
जैसे गूगल ऐडसेंस, Media.net, Adthrive आदि । |
3. गूगल ऐडसेंस अकाउंट में अन्य Ads नेटवर्क प्लेटफार्म के साथ कनेक्ट होने का ऑप्शन नहीं मिलता है । |
4. Ezoic, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करता है और User Friendly, Ads Display करता है । जिससे Ads पर Click होने की संभावना अधिक होती है । | 4. गूगल ऐडसेंस भी User Friendly Ads को Serve करता है और AI पर काम करता है । |
5. Page Speed
Ezoic की मदद से अपनी वेबसाइट की Page Speed बढ़ा सकते हैं, जिससे गूगल में आपकी वेबसाइट सर्च में आने लगती है और SEO में मदद मिलती है । |
5. Page Speed
Google AdSense पेज स्पीड बढ़ाने में मदद नहीं करता है । |
6. Ezoic व गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल मिल जाने के बाद अधिक CPC वाले Ads आपकी वेबसाइट पर Display होते हैं ।
माना कि Ezoic व गूगल ऐडसेंस के पास Same Ads है, तो गूगल ऐडसेंस या Ezoic जिसमें भी अधिक CPC वाले Ads होगा, उसी का Ads आपकी वेबसाइट पर दिखेगा । |
6. गूगल ऐडसेंस में ऐसा ऑप्शन नहीं होता है, जिस कारण Ads Revenue कम होती है । |
7. इसमें आप एक Free में अकाउंट बना सकते हैं, हालांकि Paid वाला भी इसमें ऑप्शन है ।
फ्री अकाउंट में केवल Footer Ads की Revenue में Ezoic रख लेता है । |
7. गूगल ऐडसेंस में आप फ्री में अकाउंट बना सकते हैं और इसके माध्यम से Footer Ads सहित सभी ऐड की रिवेन्यू आपको मिलती है । |
8. पिन कोड नहीं आता है अर्थात घर पे एड्रेस वेरीफिकेशन नहीं होता है । | 8. पिन कोड घर पर भेजा जाता है अर्थात ऐड्रेस वेरीफिकेशन किया जाता है । |
9. अकाउंट सस्पेंड होने पर पहले से की हुई सभी Earning मिल जाती है । | 9. गूगल ऐडसेंस अकाउंट सस्पेंड हो जाने पर पहले से की गई Earning नहीं मिल पाती है । |
10. एक ही व्यक्ति अलग अलग-अलग ईमेल के माध्यम से कई Ezoic एक अकाउंट बना सकते हैं । | 10. गूगल ऐडसेंस में ऐसा नहीं होता हैं अर्थात एक व्यक्ति का एक से अधिक गूगल एडसेंस अकाउंट होने पर सस्पेंड कर दिया जाता है । |
11. इसमें आप अपने मुताबिक Ads का % Select कर सकते हैं । जैसे यदि आप Ezoic Account में 80% सिलेक्ट करते हैं तो 80% Ads, Ezoic के देखेंगे और 20% Ads गूगल ऐडसेंस के डिस्प्ले होंगे । | 11. यहां आप की वेबसाइट पर हम 100% Ads गूगल ऐडसेंस के डिस्प्ले होंगे । |
Ezoic से Approval पाने के लिए क्या क्या शर्ते हैं – What are the conditions for getting approval from Ezoic in Hindi
दोस्तों Ezoic से अप्रूवल पाने के लिए गूगल ऐडसेंस की तरह पॉलिसीज को मानना पड़ेगा । पहले के समय में Ezoic से अप्रूवल पाने के लिए 10,000 Monthly सेशन होना अनिवार्य था लेकिन अब अब ऐसा नहीं है ।
अब आप 10000 Monthly Page View से भी कम होने पर अप्लाई कर सकते हैं एवं Ezoic से Approval पाने के लिए आपकी वेबसाइट का गूगल ऐडसेंस से Approved होना जरूरी नहीं है । यदि आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस से Monitize नहीं है तब भी आप Ezoic के लिए अप्लाई कर सकते हैं । आप गूगल ऐडसेंस व Ezoic को कनेक्ट करके भी कमाई कर सकते हैं ।
ऐडसेंस की तरह, Ezoic भी कई भाषाओं में बनी वेबसाइट को सपोर्ट करता है ।
Ezoic पर अकाउंट कैसे बनाएं – How To Create Ezoic Account In Hindi
1 . सबसे पहले Ezoic की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
- ऑफिसियल वेबसाइट : यहां क्लिक करें
- Login पर क्लिक कर Register या Register Now पर Click करें ।
- अब आप Next पेज में जिस ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे ईमेल आईडी को डालें और Confirm कर, दोबारा उस ईमेल आईडी को डालकर Continue पर क्लिक करें ।
- Next पेज में Domain Name (वेबसाइट का नाम डालकर) Continue कर क्लिक करें ।
- आगे आपको Ad Revenue, Site Speed व Analytics का Option मिलेगा, उनको सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक करें ।
- Congratulations का मैसेज आने पर Get Started पर क्लिक करें यहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे ।
- Complete Your Set Up
- Entegrate Your Site With Ezoic
- Setup Ad Testing
- Complete Your Set Up : Next Page में First Name, Last Name और Password डालकर Save करें ।
- Entegrate Your Site With Ezoic – यहां से आपको Name Server को Change करना है । चाहे तो आपने जहां से Domain खरीदी है, वहां से Name Server को चेंज कर सकते हैं या फिर यदि आपकी वेबसाइट CloudFlare से कनेक्ट है तो फिर CloudFlare Integration के लिए CloudFlare, User Name और Password डालकर Save करें ।
नेमसर्वर्स चेंज होने में 15 से 20 मिनट का समय लग सकता है एवं नेमसर्वर चेंज करते समय आप की वेबसाइट से Slow और Down नहीं होगी ।
- Setup Ad Testing – यहां पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे –
-
- Google Ad Exchange – Google AdSense बाली ईमेल आईडी व पासवर्ड डालकर सबमिट करने पर Instructions को Follow करें ।
- Placeholders – यहां से Ads Code जनरेट कर सकते हैं एवं उसे अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं ।
- Ads.txt – Ads.txt को अपनी वेबसाइट में ऐड करें जिससे धीरे-धीरे Earning बढ़ेगी । इनको बारी-बारी से पूरा कर लेने के बाद आपका एप्लीकेशन ऑटोमेटिक Review में चला जाएगा और लगभग 10 दिनों में Ezoic द्वारा Approval या Dis-approval का इमेल आएगा ।
- Turn Traffic ON – यहां से आप डेस्कटॉप, टेबलेट, मोबाइल आप्शन को ऑन कर सकते हैं । माना आपने 90% सिलेक्ट किया तो 90% एड्स Ezoic के आयेंगे और 10% एड्स, गूगल ऐडसेंस के डिस्प्ले करेंगे ।
- Ezoic Review – जब आपका एप्लीकेशन 100% हो जाएगा तो आपका Application रिव्यू में चला जायेगा ।
कस्टमर केयर सपोर्ट – How To Contact With Ezoic In Hindi
आप Ezoic की ऑफिशियल वेबसाइट की हेल्प सेंटर में जाकर मोनेटाइजेशन पर क्लिक करें यहां से आप Get In Touch पर क्लिक करें और अपनी प्रॉब्लम को बता सकते हो या पढ़ सकते हैं ।
Ezoic से Payment पाने के लिए क्या क्या माध्यम हैं
- Paypal
- Bank Transfer or Prepaid Card via Payoneer
- Cheque (कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए)
दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें ।
धनयवाद…