मेटा फोर्स कॉइन कैसे खरीदें ? Metaverse, ब्लॉक चैन, 9 Tier Activation स्टेप क्या हैं

प्रॉब्लम सॉल्व: दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि

  • मेटा फोर्स कॉइन कैसे खरीदें (Meta Force Coin Kaise Khariden)
  • फोर्स कॉइन खरीदने के बाद मेटाफोर्स कॉइन मिला या नहीं कैसे पता करें ?
  • मेटावर्स क्या है ?
  • मेटाफोर्स के मेरे कितने टियर एक्टिवेट है कैसे पता करें ?
  • ब्लॉक चेन क्या है ?
  • Force Coin का Future क्या है ?
  • मेटा फोर्स कॉइन कहां से खरीदें अथवा Meta Force Coin कैसे खरीदें ? आदि।

मेरे प्रिय मेटा फोर्स साथियों आपको बताना चाहूंगा कि सर्वर पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण बहुत से मेटा फोर्स साथी, Force Coin को नहीं खरीद पा रहे हैं। यदि आप Force Coin को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं तो रेड कलर में Balance Check (MATIC) X दिखता है, जिस कारण मेटा फोर्स कॉइन नहीं खरीद पा रहे हैं।

तो यहां मैं आपको मेटा फोर्स खरीदने का रास्ता बताऊंगा क्योंकि यही Steps को अपनाकर मैंने भी कई TIER को एक्टिवेट किया है अर्थात मैं भी कई Meta Force Coin को खरीद चुका हूं ।

मेटा फोर्स कॉइन कैसे खरीदें ?

How To Buy Force Coin In Hindi 

मेरे प्रिय मेटा फोर्स साथियों अब आप यहां जानेंगे कि Meta Force Coin कैसे खरीदें (Meta Force Coin Kaise Khariden Hindi Me Step By Step) दोस्तों मेटा फोर्स कॉइन खरीदने के दो तरीके हैं तो चलिए पहले तरीके से मेटा फोर्स कॉइन खरीदते हैं-

मेटा फोर्स कॉइन कैसे खरीदें -How To Buy Meta Force Coin In Hindi - Meta Force Coin Kaise Khareeden
मेटा फोर्स कॉइन कैसे खरीदें – Meta Force Coin Kaise Khariden

पहला तरीका:

  1. दोस्तों वॉलेट को ओपन करके Home पर जाए।
  2. तीन लाइन को टच करें।
  3. फिर Uniteverse पर क्लिक करें।
  4. अपना वॉलेट कनेक्ट करें
  5. अब आपको Force Coin (Get Force Coin) देखेगा जिसके नीचे Recieving Rewards (50% / 50%) दिखेगा।
  6. यहां से आप MFC (Meta Force Coin) या DAI का Profit सिलेक्ट कर सकते हैं अभी आपके पास तीन ऑप्शन है 100% MFC, 100% DAI या 50% DAI, 50% MFC जो भी इनकम चाहते हैं उसको Apply कर दें और Apply करने के बाद।
  7. आप Tier 1 के नीचे Active 50 DAI पर Click करें।
  8. अब आपको Tier 1 में 30 Days के लिए 50 DAI और Coin Set के लिए 50 DAI दिख रहा होगा।
  9. यदि केवल TIER एक्टिवेट करेंगे तो 50 DAI लगेगा और Coin Set बंद कर देंगे तो Force Coin नहीं मिलेगा।
  10. यदि Tier व Coinset दोनों ऐक्टिवेट करना चाहते हैं तो Coinset ऑन कर दें तो 100 DAI लगेगा। अब TIER एक्टिवेट के साथ FORCECOIN भी मिलेगा।
  11. अब आप निर्णय लेकर Apply पर क्लिक करें।
  12. मेटाफोर्स कॉइन की डिमांड अधिक होने के कारण इसका प्राइस बढ़ता जा रहा है इसलिए हो सकता है 100 DAI में कम Force Coin मिले।
  13. Apply पर क्लिक करने के बाद Confirm Payment पर क्लिक करें।

हो सकता है रेड कलर में Balance Check (MATIC) X दिखें तो परेशान ना हो, बार-बार यही तरीका अपनाकर अपनी जरूरत के हिसाब से Tier एक्टिवेट कर सकते हैं।

दूसरा तरीका:

मेटाफोर्स कॉइन खरीदने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाएं –

Login> Click Uniteverse> Click Wallet> Click Inner Balance> Click Deposit> Add Fund> Back> Again Login Account> Buy Tier

मेटा फोर्स कॉइन मिला या नहीं कैसे पता करें ?

How To Find Meta Force Coin In Hindi

दोस्तों मेटा फोर्स कॉइन खरीद तो लिया है लेकिन कैसे पता करें कि फोर्स कॉइन मिला है कि नहीं (Kaise Pta Karen Ki Force Coin Mila Hai Ki Nahi) या मेटा फोर्स कॉइन खरीदने पर DAI व मेटा फोर्स कॉइन कितना मिला है कैसे पता करें। तो दोस्तों अब आप अपनी द्वारा कमाई किए गए Force Coin या Team के माध्यम से Force Coin को पता कर पाएंगे और कमाई की DAI का पता लगा पाएंगे

Team का पूरा Profit (DAI में या Force Coin में) पता करने के लिए निम्न लिखित स्टेप को फॉलो करें ।

  1. सबसे पहले मेटाफोर्स आईडी Login करके Home पर जाकर राइट साइड में फोल्डर जैसा वॉलेट का ऑप्शन दिखेगा, जिसे Inner Balance कहते हैं। इस Inner Balance पर क्लिक करें।

मेटा फोर्स कॉइन कैसे खरीदें - How To Buy Meta Force Coin In Hindi - Meta Force Coin Kaise Khariden

  1. Inner Balance पर जाकर Force Coin, Energy, DAI दिखेगा। ये DAI और Force Coin वही लिखेगा जो आपने खरीदा है या टीम के माध्यम से प्रॉफिट मिला है।

मेटावर्स क्या है ? MetaVerse Kya Hai

What is Meta Verse In Hindi 

तो दोस्तों शॉर्ट में अब जानेंगे कि मेटावर्स क्या है और मेटावर्स कैसे काम करता है (Meta Verse Kya Hai) मेटावर्स दो शब्दों से मिलकर बना है Meta + Verse 

  1. Meta का अर्थ है आभासी, प्रतीत होने वाला या काल्पनिक।
  2. Verse शब्द Universe (ब्रह्मांड ब्रह्मांड) से लिया गया है।

इसलिए मेटावर्स का मतलब आभासी दुनिया या आर्टिफिशियल दुनिया या काल्पनिक दुनिया है ।

मेटावर्स एक डिजिटल दुनिया या वर्चुअल दुनिया है। जहां आप घर बनाना या बेचना, प्लॉट खरीदना बेचना PUBG जैसे गेम खेलना, खाना खाना आदि कर सकते हैं। VR ग्लासेस को आंखों पे लगाकर और कानों में मशीन फिट करके वर्चुअल दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं। 

अवतार फिल्म को देखकर मेटावर्स को अच्छे से समझ सकते हैं। 1992 में नील स्टीफेनसन ने पहली बार में Meta Verse शब्द दिया।  Meta Verse पर रिसर्च करने वाली बहुत सी कंपनियां हैं जैसे कि Meta, Disney, Tencent, Walmart, Microsoft, Nike आदि।

Meta Verse पर आधारित कई फिल्में हैं जैसे कि Avatar, Tron, Ready Player One, Strange Day, Doctor Who आदि। Meta Verse, इंटरनेट द्वारा बनाई गई आभासी दुनिया है ।

दोस्तों मेटा वर्स के बारे में बहुत सी जानकारी मैंने कि मैंने QnAHindiMe.Com पर दूसरे आर्टिकल में दी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।

मेटाफोर्स के मेरे कितने टियर एक्टिवेट है कैसे पता करें ?

  1. मेटाफोर्स के कितने टियर कितने एक्टिवेट है पता करने के लिए Home पर जाएं ।
  2. तीन लाइन को टच करें।
  3. अब Uniteverse पर क्लिक करें।
  4. Wallet को कनेक्ट करें।
  5. अब आपको वह सभी टियर नारंगी या पीले रंग में दिखाई देंगे जो एक्टिवेट हो चुके हैं। यहां आपको टाइमिंग भी दिख रहा होगा जो नारमली 30 दिन का दिख रहा होगा। 30 दिन की वैलिडिटी होने के कारण आप 30 दिन तक प्रोफिट ले सकते हैं या 30 दिन बाद दोबारा एक्टिवेट कर के फिर से प्रॉफिट ले पाएंगे।

ब्लॉक चेन क्या है ?

Block Chain Kya Hai 

इस डिजिटल दुनिया में कमाई के कई ऑनलाइन श्रोत है और हमे नए नए शब्द सुनने को आते हैं जैसे ब्लॉकचेन,  NFT, मेटावर्स, Uniteverse, क्रिप्टोकरंसी, ब्लॉगिंग आदि। तो अब आप जानेंगे कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है (What Is Block Chain Technology In Hindi). मेरे साथियों ब्लॉकचेन एक ऐसी तकनीक है जिसको हैक नहीं किया जा सकता है इसे डिस्ट्रीब्यूटड लेजर टेक्नोलॉजी (DLP) भी कहते हैं। 

Block Chain पर डिजिटल करेंसी या कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाता है क्योंकि ब्लॉक चैन पर कोई भी डाटा को परिवर्तित या हैक नहीं किया जा सकता है।  Block Chain तकनीकी पर जो भी डाटा अपलोड होता है वो डाटा ब्लॉकचेन से जुड़े सभी कंप्यूटर या मोबाइल पर दिखाई देगा।

ब्लॉकचेन पर डाटा का कोई भी लेनदेन या ट्रांजैक्शन होता है तो ब्लैक चैन से जुड़े सभी नेटवर्क पर दर्ज हो जाता है। Block Chain टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी जैसे Block Chain के फायदे नुकसान आदि मेरे दूसरे आर्टिकल में मिलेगी जो मैंने QnAHindiMe.Com पर Publish किया है। 

Force Coin का Future क्या है ?

Force Coin Ka Future Kya Hai 

दोस्तों Force Coin कैसे खरीदें, ये तो आप जान ही चुके हैं तो अब आप जानेंगे कि फ़ोर्स कॉइन का भविष्य क्या है? फोर्स कॉइन कितना मंहगा हो सकता है? जैसा कि आपको पता होगा कि फ़ोर्स कॉइन का Supply 58,51,42,858 है और Uniteverse Marketing Plan के माध्यम से Meta Force Community मे 80% डिस्ट्रिब्यूशन होगा। Block Chain, Burning Process, Demand, Supply को देखकर इसकी क़ीमत बहुत ज्यादा बढ़ेगी।

मेटा फोर्स कॉइन कहां से खरीदें अथवा Meta Force Coin कैसे खरीदें?

मेटा फोर्स कॉइन केवल वही लोग खरीद सकते हैं जिनका मेटा फोर्स में Account बना हुआ है और कम से कम 1 लेवल Activate है यदि आप भी मेटा फोर्स कॉइन खरीदना चाहते हैं तो Trust Wallet, Meta Mask, Tocken Pocket, Coin Base Wallet के माध्यम से मेटा फोर्स में ज्वाइन कर सकते हैं और Force Coin खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष:

तो मेरे प्रिय मेटाफोर्स के साथियों यहां अपने जाना कि मेटा फोर्स कॉइन कैसे खरीदें, मेटा फोर्स कॉइन कहां से खरीदें, मेटाफोर्स के कितने टियर एक्टिवेट है कैसे पता करें ? मेटावर्स क्या है ? ब्लॉकचेन क्या है ? Force Coin का Future क्या है ? मेटाफोर्स कॉइन मिला या नहीं कैसे पता करें? आदि प्रश्नों के उत्तर आपको मिल चुके हैं।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें ।

ऑर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

जय मेटा फोर्स…

Leave a Comment