YouTube से पैसे कैसे कमाएं

मित्रों, आज अधिकतर लोग Online Earning की सोच रहे हैं और ज्यादातर लोग अपने घर पर ही बैठ कर काम करना चाहते हैं मतलब अपना घर-बार छोड़ कर बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं, या अपना कोई बिजनेस Youtube के माध्यम से बढ़ाना चाहते हैं, या फिर अपनी जानकारियां, दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं आदि कारण हो सकते हम एक Youtuber पर बनने के लिए ।
हालांकि Online Earning, कई प्लेटफार्म पर काम करके की जा सकती है जैसे – Amazon, Flipkart पर Affiliate Marketing करके, Freelancing करके (Freelancer, Upwork, Fiverr आदि पर Account बनाकर) Blog बनाकर, Digital Marketing करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।
लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि Youtube से पैसे कैसे कमाए, YouTube Monitization Criteria आदि यूट्यूब से संबंधित कई बिंदुओं पर हम आपको जानकारी इस ऑर्टिकल में देंगे ।

यहां आप क्या क्या जानेंगे

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं – Youtube se paise kaise kamaye jate hai

मित्रों Youtube से पैसे कई माध्यम से कमाए जाते हैं जैसे– यूट्यूब चैनल को Monitize करवाकर, Youtube Programme Policies एवं Google Adsense Programme Policies के हिसाब से काम करके, आप अपने Videos पर Advertising के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, अपने वीडियो से Affiliate Marketing करके, Merchandising करके, Donation, Promotion आदि माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं ।
यदि आपके Google Adsense Account में 100 डॉलर या 100 से अधिक डॉलर update हो जाते हैं जोकि हर महीने की 11 तारीख को update होते हैं तो Google Adsense की तरफ़ से हर महीने लगभग 19 से 21 तारीख को Payment का Email भेज दिया जाता है और ईमेल आने के 5 Working Days में Payment आपके Bank Account में आ जाता है ।

YouTube Monitization Criteria क्या है – YouTube Monitization Criteria in hindi

YouTube Monitization Criteria क्या है

यदि आप अपने यूट्यूब चैनल को Monitize करवाना चाहते हैं अर्थात अपने यूट्यूब Videos पर Ads Serve करना चाहते हैं, Ads Serve का मतलब– आपने देखा होगा जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो Ads आने लगते हैं । यह उन्हीं यूट्यूब चैनल पर आते हैं जो चैनल Youtube Programme Policies या Ads Servings Plateform जैसे Google Adsense Programme के हिसाब से काम करता है ।
YouTube channel को Monitize करवाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscriber, 10000 View और 4000 घंटे का Watch Time होना चाहिए (यह 4000 घंटे का Watch Time पिछले 1 साल का होना चाहिए, जब से आप अपने यूट्यूब चैनल को Monitization के लिए Apply करते हैं)
यदि आपके चैनल पर 1000 Subscriber, 10000 View, 4000 घंटे पूरे हो गए हैं, साथ ही यूट्यूब पॉलिसी के हिसाब से काम करते हैं तब आप अपने चैनल को Monitize करवाने के लिए Google Adsense को Apply करना होगा । Apply करने के बाद YouTube Team आपके चैनल का Review करती है, इसके बाद Google Adsense Team आपके चैनल को Monitize कर देती है ।

Apply करने के बाद Google Adsense Account कितने दिन में Enable कर दिया जाता है ?

आपका चैनल पर मोनेटाइजेशन तभी इनेबल होता है, जब आपके चैनल पर पॉलिसी के तहत वीडियो पड़े होंगे तब आपका चैनल 1 से 4 दिन में Monitize कर दिया जाता है कभी-कभी समय थोड़ा अधिक भी लग जाता है ।

एक बार में Google Adsense Enable ना हो तो क्या करें ?

एक बार में Google Adsense Enable ना हो तो क्या करें ?

यदि आपके चैनल पर Monitization Criteria के हिसाब से वीडियो नहीं पड़े हैं तो आपको, Email के माध्यम से उन Videos में सुधार करने के लिए बताया जाएगा । आप अपने चैनल में हुई गड़बड़ियों को ठीक कर के फिर से Monitization के लिए Re-apply कर सकते हैं ।
अभी तक Google Adsense पर Re-apply करने का कोई Limit नहीं है, मतलब आप अपने चैनल की गड़बड़ियों को ठीक करके बार-बार अप्लाई कर सकते हैं जब तक आपका YouTube Channel, Monitize नहीं हो जाता है ।

यूट्यूब चैनल खोलने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं ?

. आप घर बैठकर काम करके पैसे कमा सकते हैं ।
. अपने बिजनेस को यूट्यूब के माध्यम से बढ़ा सकते हैं ।
. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं ।
. मर्चेंडाइज कर सकते हैं ।
. नाम में पहचान बना सकते हैं ।
. घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग के क्षेत्र में आकर अन्य तरीके सीख सकते हैं।
. है उस समय वीडियो बनाकर पब्लिश कर सकते हैं ।

यूट्यूब चैनल किस टॉपिक पर बनाएं – YouTube Channel kis Toppic par banaye

ऐसा प्रश्न है, जिसका जवाब और कोई नहीं बल्कि सिर्फ आप ही दे सकते हैं, अब अपना चैनल उस टॉपिक पर बना सकते हैं जिसमें आपको रुचि ज्यादा हो, मतलब आप जिस क्षेत्र में सीखने और सिखाने में ज्यादा रुचि रखते हैं उस टॉपिक पर अपना यूट्यूब अकाउंट बनाकर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं ।
जैसे स्पोर्ट्स, कॉमेडी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, डेकोरेशन, ब्लॉगिंग, फूड, न्यूज़ आदि टॉपिक हैं जिनमें आपकी रूचि ज्यादा हो उस टॉपिक पर वीडियो बनाना उचित रहेगा क्योंकि 8–10 वीडियो Publish करने से कुछ नहीं होगा बल्कि आपको भविष्य में भी वीडियो को अपलोड करना पड़ेगा और अगर आपने बिना रुचि व जानकारी के कोई चैनल Create भी किया है तो उस पर काम करना मुश्किल हो जाएगा । साथ ही यदि आपका कोई बिजनेस हो तो उसका भी वीडियो बनाकर आप Affiliate Marketing कर सकते हैं ।

यूट्यूब के लिए जरूरी चीजें क्या क्या है ?

. मोबाइल या कैमरा की मदद से वीडियो को Record कर सकते हैं ।
. Mobile या Camera stand (Tripod)– लकड़ी, डंडे, सेल्फी स्टिक आदि चीजों की मदद से मोबाइल या कैमरे से Videos को रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
. वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर (Kinemaster आदि)
. यदि आप अपने वीडियोस में Music लगाना चाहते हैं तो कॉपीराइट फ्री वाली Music आपको अपने चैनल के Audio में जाकर विभिन्न प्रकार की Music को डाउनलोड कर सकते हैं । In copyright free music को डाउनलोड करने के लिए Google Chrome या किसी अन्य Trusted Browser में अपना यूट्यूब चैनल को लॉगिन करके, Audio से Music को डाउनलोड कर सकते हैं ।

वीडियो एडिटिंग और Thumbnail कैसे बनाएं ?

वैसे तो बहुत सारे प्लेटफार्म है जिनके माध्यम से आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं और वीडियो को कंप्रेस कर सकते हैं व Thumbnail बना सकते हैं । दोस्तों में Kinemaster एप्लीकेशन को उपयोग में लाता हूं, जिसे आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

यूट्यूब पर वीडियो कैसे पब्लिश करें ?

फ्रेंड्स यूट्यूब पर वीडियो हम 2 प्रकार से आसानी से Upload कर सकते हैं 

  • पहला तरीका

. यूट्यूब के प्लस (+) Icon पर क्लिक करने के बाद Upload a video को Select करें ।
. मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से वीडियो को सिलेक्ट कर Next करें ।
. Next के बाद Title Name, Discription, Play List आदि चीजों को सिलेक्ट कर आप वीडियो को पब्लिश कर सकते हैं ।

  • दूसरा तरीका

. फ्रेंड्स दूसरा जो तरीका है उसमें हम अपने यूट्यूब के प्लस (+) Icon पर क्लिक करेंगे, उसके बाद हम Upload a video को सेलेक्ट करेंगे ।

. उसके बाद मोबाइल या लैपटॉप से हम अपने वीडियो को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करेंगे,
. इसके बाद हम यदि चाहे तो अपनी वीडियो का Title Name, Discription डाल दें नहीं तो आप अपने वीडियो को Private करके Upload कर सकते हैं ।
. उसके बाद आप YT Studio से लॉगिन करके आप अपने वीडियो में Title Name, Discription, Thumbnail, Tag, Play List आदि कर अपने वीडियो को Public कर सकते हैं या फिर आप अपने वीडियो को Schedule भी कर सकते हैं ।
. फ्रेंड्स यदि आपका चैनल Monitize है तो आप YT studio से अपने वीडियो का Monitization ON करके Ads भी लगा सकते हैं ।

YouTube पर वीडियो को कैसे Rank कराएं ?

. अच्छे से अच्छा वीडियो बनाकर मतलब वीडियो क्वालिटी अच्छी सी अच्छी होनी चाहिए l
. कोशिश करें ऐसी वीडियो को बनाए जो यूट्यूब पर कम हो ।
. अच्छा Title Name दे ।
. जिस बारे में आपने वीडियो बनाया है उसको Discription में लिखकर समझाएं एवं Discription में अपने दूसरे वीडियो के Link भी दें।
. End Screen व Card को भी लगाएं ।
. Thumbnail व वीडियो को Compress करें जिससे कम डाटा व Slow Net में भी आपके वीडियो को आसानी से देखा जा सके ।

यूट्यूब चैनल को कैसे Set Up करें ?

आप यूट्यूब चैनल को बनाकर लोगों को बताने के लिए, चैनल के About Section में जाकर, अपने चैनल के बारे में लिखें चैनल, Channel Logo बनाकर एवं Banner Logo बनाकर लगाएं ।

क्या यूट्यूब से पैसे कमाना सुरक्षित है ?

जी हां दोस्तों, Google Adsense, Affiliate Marketing, Merchandise आदि करके आप पैसे कमा सकते हैं जो कि बिल्कुल Safe है । यह पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है हालांकि ऑनलाइन अर्निंग करने के लिए चाहे गूगल ऐडसेंस हो या amazon affiliate, Flipkart affiliate Marketing करने के लिए उनकी कुछ पॉलिसीज है, जिसके तहत काम करके पैसे कमाए जाते हैं ।
अन्यथा इनका अकाउंट Temporary या Permanent Suspend कर दिया जाता है, Permanent Suspend होने के बाद उस अकाउंट से दुबारा पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं ।

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आज का ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और आप अच्छे से समझ गए होंगे कि YouTube se paise kaise kamaye, YouTube Monitization Criteria kya hai (YouTube Monitization Criteria in hindi) को आप अच्छे से समझ गए होंगे ।
दोस्तों Qna Hindi Me का हमेशा यही प्रयास रहता है कि वह अपने पाठकों को अच्छे से अच्छी और सच्ची जानकारी उपलब्ध कराये । फिर भी दोस्तों अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं ।


धन्यवाद…

Leave a Comment